Amazon Se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye – जानिए Amazon Seller Kaise Bane हिंदी में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी Amazon से

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट के जरिये आपको हम Amazon से पैसे कमाने की जानकारी देंगे।

Amazon Ke Sath Business Kaise Kare यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

दोस्तों आज हम आपके लिए एक और तरीका लाये है पैसे कमाने का। जिससे आप Online पैसे कमा सकते है। आपने Amazon का नाम तो ज़रुर सुना होगा। यह Shopping करने की एक बहुत ही अच्छी Website है। इस Website पर सभी तरह के Product Sell किये जाते है। लेकिन क्या आप जानते है की आप इस Website से पैसे भी कमा सकते है।

आप इसकी मदद से Online Work करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। यह Online पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप किसी वजह से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते, तो आप घर पर भी अपने अनुसार काम चुनकर इससे पैसे कमा सकते है। और साथ ही आज हम आपको यह भी बताएँगे की Amazon Par Apna Saman Kaise Beche

तो आइये दोस्तों अब जानते है Amazon Par Paise Kaise Kamaye और अगर आप भी यह जानना चाहते है Online Business Kaise Kare तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। आपको इसमें हम इसकी पूरी जानकारी देंगे

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Marketing Program को Join करना होगा। उसके बाद Company जो Product Sale करती है उसका Promotion करना होता है। और जब कोई Customer आपकी Affiliate Link से Product को खरीदता है तो उसमें से Commission मिलता है।


यह एक बहुत ही आसान तरीका है Income करने का, आप इससे Income करने के लिए Social Networking का उपयोग कर सकते है। जैसे Facebook, Whatsapp, आदि। इसमें आपको पैसे भी Invest नहीं करने होते है। आप बिना पैसे Invest किये अच्छी Earning कर सकते है।

इससे Income करने के लिए आपको Amazon Affiliate Site का Member बनना होगा। इसके बाद किसी Product को Select करके उसकी Link Social Media पर कहीं भी Share कर सकते है। और जब Customer इस Link पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको Income होती है।

दोस्तों आप Affiliate Marketing Program के बारे में अच्छे से जान गए है तो अब जानते है Amazon Affiliate Marketing Program से पैसे कमाने के लिए Affiliate Program कैसे Join करे।

जरूर पढ़े: WhatsApp se Paise Kaise Kamaye or Kamane Ke Tarike

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Account बनाना होगा। तो हम आपको Step By Step इसकी जानकारी देंगे।

  • Website पर जाये

सबसे पहले आप Amazon की Affiliate Program Website Amazon Affiliate पर Visit करे।

  • Join Now For Free

join now for free

अब इसमें आप Join Now For Free पर क्लिक करे।

  • Create Your Amazon Account

अब आप Login Page पर पहुँच जाएँगे। यहाँ पर आपको Create Your Amazon Account पर क्लिक करना है।

Create Account
  • Enter Details

इसके बाद अब आपको कुछ Details Enter करना है:

  • Your Name – अपना पूरा नाम लिखे।
  • Email – अब इसमें अपनी Email ID Enter करे।
  • Password – आप जो Password देना चाहते है वो Enter करे।
  • Password Again – जो Password आपने लगाये है वो फिर से Enter करे।
  • Create Your Amazon Account – सब Detail Enter करने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करे।
Create Account
  • Open New Page

आपने Amazon Affiliate Program पर अपना Account Create कर लिया है। अब आपके सामने एक नया Page Open होगा। जिसमें आपको अपनी पूरी Detail सही से भरनी है।

  • Payee Name – जिसके नाम से आप Account बना रहे है वो नाम यहाँ डाले।
  • Address Line – इसमें अपना Address डाले। और नीचे दिए गए Address Box को भरना ज़रुरी नहीं है।
  • City – अपनी City का नाम डाले।
  • State – अपने State का नाम डाले।
  • Postal Code – अपने Area का Pin Code डाले।
  • Country – अपनी Country का नाम डाले।
  • Phone Number – अपने मोबाइल नंबर लिखे।
  • The Payee Listed Above – इस Option को Select करे।
  • For U.S Purpose – इसमें No को Tick करे।
  • Next Button – सभी Detail को भरने के बाद Next Button पर क्लिक करे।
Open New Page
  • Enter Website Details

Account Details डालने के बाद Next Page में आपको Website और Apps Details डालनी है। और उसका Link आपको यहाँ Enter करना है। अब Next Button पर क्लिक करके दुसरे पेज पर Visit करे।

Enter Website Details


क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Online Paise Kaise Kamaye? – ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 सबसे आसान तरीके !

  • Enter Affiliate Profile Detail

Website और App को Add करने के बाद आपको यहाँ पर Affiliate Profile की Detail डालनी है:

  • Store  ID – यह एक Username है। आप जो भी Username देना चाहते है तो उसे यहाँ लिखे।
  • About – आपने अपनी Site और App डाले है वो किस बारे में है उसके बारे में यहाँ कुछ Words लिखे।
  • Select Premier Topic – अपनी Site या App का Topic Select करना है। की वो किस बारे में है और Secondary Topic को भरना ज़रुरी नहीं है।
  • Amazon Items – उन सभी Topic को Tick करे जो आप सेल करना चाहते है।
  • Select Premier – इस पर Tick करके आपको A Content और नीचे Website Select करना है Secondary वाले को भरना ज़रुरी नहीं है।

Website Select करने के बाद आपको कुछ Detail भरनी है:

  1. Drive Traffic – इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।
  2. Generate Income – इसमें आपको आपकी Website किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।
  3. Build Link – इसमें आपको Html Editors को Select करना है।
  4. Visitors – अपनी Site या App के Monthly Visitors कितने है Select करना है।
  5. Joining Region – इसमें आप Other Select करे।
  6. About Us – Blog Post को Select करे।
  7. Type The Character In The Above ImageCaptcha Image में दिए Word को ऐसा ही लिखे।
  8. Contract Terms – Me You Agree के Option पर Tick करे।
  9. Finish Button – सब सही से भरने के बाद Finish के Button पर क्लिक करे।
Enter Affiliate Profile Detail
  • Click Now

Finish करने के बाद अब आप Now की Button पर क्लिक करके Payment और Tax Detail डाल सकते है। या फिर Later पर क्लिक करके बाद में भी डाल सकते है।

Click Now


अब आपका Amazon Affiliate Account बन चुका है। अब आपको Email भेजकर बता दिया जाएगा की आपका Account Approve हुआ है या नहीं। अगर आपका Acount Approve हो गया है। तो नीचे बताये जा रहे Steps को Follow करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। और अपने सामान बेचना शुरू कर सकते है।

Amazon Seller Kaise Bane

Account Approve हो जाने के बाद आप जिस Product को Sell करना चाहते है उस Product का Link बनाकर Share करना होगा।

amazon seller


और जब कोई Customer उस Link पर क्लिक करके Product खरीदेगा तो आपको उससे Income होगी। Product की Affiliate बनाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा।

  • Login Account

Amazon से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Amazon Account में Login करे।

  • Search Product

Login करने के बाद Search Box में अपने Product को Search करे, जिसे आप Sell करना चाहते है।

  • Toolbar

अब Product के Page को Open करे। आपने जिस Product को Open किया है उसके Top पर Toolbar का Option दिखेगा। उसमें Text+Image पर क्लिक करे।

  • Create Link

Text+Image पर क्लिक करके आप अपनी Affiliate Link Generate कर सकते है। इस तरह से आपने Amazon Affiliate Program की Product Link Create कर ली है।
अब आप उस Link को जहाँ पर Share करना चाहते है कर सकते है। कोई भी उस Link पर क्लिक करके आपका Product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye? – Google से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी |

Conclusion:

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Amazon Se Paise Kaise Kamaye और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने Amazon Se Business Kaise Kare यह भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।

Amazon Par Apna Saman Kaise Beche हमने आपको इस पोस्ट में बताया। आप भी अब Amazon Se Paise Kamaye और अपना सामान बेचे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये। हमारी पोस्ट Amazon Se Paise Kaise Kamaye में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

Amazon Se Business Kaise Kare यह भी आज आपने जाना। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट Online Business Kaise Kareज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.6 / 5. Vote count: 30

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

18 thoughts on “Amazon Se Paise Kaise Kamaye? Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye – जानिए Amazon Seller Kaise Bane हिंदी में!”

Leave a Comment