Business Ideas In Hindi – 25+ सफल बिजनेस आईडिया 2021

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते व्यापार और अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। जिसमें छोटे उद्योगों का बड़ा योगदान है। बिज़नेस छोटा हो या

Editorial Team

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते व्यापार और अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। जिसमें छोटे उद्योगों का बड़ा योगदान है। बिज़नेस छोटा हो या बड़ा, उसका सफल होना आपकी मेहनत, धैर्य, साहस और अच्छी प्लानिंग पर निर्भर करता है। बिगिनर्स के लिए व्यवसाय शुरू करना किसी कार्य के पहाड़ जैसा लग सकता है। लेकिन इसमें कितना समय, पैसा और जोखिम शामिल है, यह आपके द्वारा चुने जाने वाले बिज़नेस आईडिया पर निर्भर करता है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 25+ कम निवेश के Business Ideas in Hindi में लेकर आये है।

आजकल अधिकतर लोगों की ख्वाहिश होती है अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने की, परन्तु जानकारी के अभाव, पर्याप्त साधन न मिलने और जोखिम होने के डर के कारण वे बिज़नेस करने में हिचकिचाते है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन सफल लो इन्वेस्टमेंट स्माल एवं बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में लेकर आए है, जिन्हे शुरू करने के लिए कम लागत और अधिक मेहनत व लगन की जरूरत होती है तथा जो अभी तक कई लोगों के लिए फादेमंद साबित हुए है।

एक अच्छा बिज़नेस आईडिया आपको कहीं से भी प्राप्त हो सकता है। बस अपने आस-पास के माहौल को अवलोकन करें और ढूंढे की लोगों को अपने रोजमर्रा के कामो में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जब आप उन समस्याओं को पहचान लें, तब आपको उसके समाधान पर काम करना पड़ेगा और वही समाधान बनेगा आपका बिज़नेस आईडिया।

Small Business Ideas in Hindi (स्मॉल बिजनेस आइडियाज इन हिंदी)

1. खानपान सेवाएं (Food Service)

जीवन की तीन बुनयादी आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान में खाना व्यवसाय के लिए सबसे सबसे उपर्युक्त और अच्छा विकल्प है। यह बहुत ही आसान तरीका है, कम लागत और अधिक मुनाफे के साथ छोटे पैमाने पर बिज़नेस शुरू का। फूड सर्विस बिज़नेस में आपके पास ग्राहकों की कमी तब तक नहीं होगी, जब तक कि आप खाना परोस रहे है। एक स्माल स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में अगर आपके पास कम पूंजी है तो आप मेनू में बहुत सारे खाने के विकल्प के बजाय कुछ विकल्पों से शुरुआत कर सकते है, जैसे कि एक पारंपरिक नाश्ता, स्नैक्स, चाय/कॉफी आदि।

Food Service

  • अपने घर से ही फ़ूड सर्विस बिज़नेस शुरू करें।
  • घर के आसपास न्यूनतम लागत में पैम्लेपट द्वारा प्रचार करें।
  • आस-पास के ऑफिस में ज़रूर प्रमोट करें।
  • प्रति-प्लेट खाने का दाम तय कर ग्राहकों से महीने भर की सब्सक्रिप्शन करवाए।
  • रोज़ाना मेनू में बदलाव कर ग्राहकों को स्वादिष्ट खाना पहुंचाए।

2. जैविक खेती (Organic Farming)

अगर आप किसान परिवार से है और आपको खेती करना पसंद है तो आप इसे एक लाभदायक व्यवसाय के रूप में चुन सकते है। कृषि प्रधान इस भारत देश में बहुत से लोगों के पास ज़मीन है जिस पर खेती की जा सकती है, पर जानकारी के आभाव के कारण लोग सही तरह खेती नहीं करते और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। वर्तमान में जैविक खेती अधिक जोर पकड़ रही है क्योंकि अब सभी लोग अपने द्वारा खाये जाने वाले भोजन के प्रति अधिक जागरूक हो गए है।

इसलिए अधिकतर उपभोक्ता जैविक किसानों से सीधे सम्पर्क करके यह सुनिश्चित कर रहे है कि उनके द्वारा उपभोग किये जाने वाले फल एवं सब्जियां कीटनाशक व हानिकारक रसायनों से मुक्त है या नहीं। इसलिए अगर आपके पास अपनी खुद की ज़मीन है तो आप उस पर जैविक खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते है।

  • थोड़ी सी रिसर्च से आप जैविक खेती के बारे में सिख सकते है।
  • प्रोफेशनल लोगो से इस पर सलाह-सूचन ज़रूर करें।
  • ऐसे पौधे या सब्ज़िया उगाये जिसकी बाज़ार में ज़्यादा कीमत मिलती हो।
  • स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग जैविक खेती द्वारा उत्पन्न सब्ज़ियों का बहुत सेवन करते है।

3. चॉकलेट बनाना (Chocolate Making)

आप ये तो जानते ही है कि वर्तमान में चॉकलेट हर पीढ़ी द्वारा पसंद की जाती है तथा अब चॉकलेट को विशेष अवसरों और समारोह आदि के लिए एक मुख्य सामग्री के रूप में भी पेश किया जाता है। चॉकलेट बनाना सबसे सरल और आसान बिज़नेस आईडिया है, इसे आप Small Profitable Business Ideas या बिज़नेस आइडियाज फॉर वीमेन (Business Ideas For Women in Hindi) की श्रेणी में भी रख सकते है। यदि आप चॉकलेट बिज़नेस में रूचि रखते है तो आपको बस किसी एक्सपर्ट से चॉकलेट बनाना सीखना होगा, आप ऑनलाइन भी चॉकलेट बनाने पर वीडियो देख सकते है।

  • चॉकलेट बनाना सीखें।
  • बर्तन, चॉकलेट मोल्ड और अन्य सामग्री लाये और चॉकलेट बनाना शुरू करें।
  • शॉपिंग मॉल्स और आस-पास के दुकानदार से आपके चॉकलेट लेने के लिए प्रेरित करें।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर प्रमोट करें।
  • आर्डर लें और अच्छी पैकिंग करके ग्राहक तक पहुंचाए।

4. ट्यूशन क्लास (Tuition Class)

शिक्षा का क्षेत्र काफी व्यापक है तथा यह कम लागत का बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया भी है। जिसे गृहणियां (हाउसवाइफ) या पुरूष एक पार्ट टाइम वर्क या फिर एक स्माल बिज़नेस के रूप में कर सकते है। यह महिलाओं या लड़कियों के लिए एक स्माल बिज़नेस आईडिया (Business Ideas For Girls) की श्रेणी में फिट बैठता है। यदि आप पढ़े-लिखे है और दूसरों को सीखा सकते है तो आप आसानी से अपने घर पर ही ट्यूशन क्लास शुरू कर सकते है और फिर जैसे-जैसे आपके विद्यार्थी बढ़ते जाये तो उसे बढ़ा भी सकते है।

  • घर पर कुछ बेंच या कुर्सियों की व्यवस्था करें।
  • अपने आस-पास बच्चों के माता-पिता से मिलकर प्रचार करें।
  • बच्चो की पढाई अनुसार उनकी फीस तय करें।
  • बच्चो को पढ़ाना शुरू करें।

5. भर्ती सेवाएं (Recruitment Services)

भर्ती एजेंसी एक अन्य स्माल बिज़नेस आईडिया है जो एक प्रकार का मध्यवर्ती निकाय है। यह एक ऐसे संगठन या कंपनी के बीच खड़ा होता है जो एक कर्मचारी की भर्ती की उम्मीद कर रहा है और एक इच्छुक नौकरी तलाशने वाला व्यक्ति जो रोजगार की तलाश में है। यह एक अच्छा व्यवसाय है जिसमें बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती, बस आपके पास अच्छे संपर्क और बिज़नेस कस्टमर्स होना चाहिए। यह व्यवसाय शुरू करने के लिए आप कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने वाले एचआर कर्मियों से सहयोग स्थापित करके कर सकते है।

  • उम्मीदवारों का डेटा जमा करें।
  • कंपनियों को कर्मचारी ढूंढ़ने में मदद करें।
  • सही उम्मीदवार कंपनी को मुहैया कराये।
  • हर उम्मीदवार पर अदभुत कमीशन पाएं।

6. कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes)

अगर आप कुकिंग में एक्सपर्ट है या एक प्रोफेशनल कुक है और आप कोई रेस्तरां, फूड ट्रक या ढाबा नहीं शुरू करना चाहते है तो आप अपनी कुकिंग स्किल्स को अन्य लोगों को कुकिंग क्लास के माध्यम से सीखा सकते है। यह स्माल बिज़नेस भारत के शहरी परिवारों में अधिक जोर पकड़ रहा है। आप अपना यह बिज़नेस ऑनलाइन, ऑफलाइन या ब्लॉग/वेबसाइट के माध्यम से भी शुरू कर सकते है।

  • कुकिंग सिखाने के लिए ओवन, तंदूर, चाकू-छुरी और अन्य चीज़ो की व्यवस्था करें।
  • अपनी और आस-पास की सोसाइटी में कुकिंग बिज़नेस की जानकारी पहुंचाए।
  • कुकिंग सिखाने के लिए फीस स्ट्रक्चर और क्लासेस का समय तय करें।
  • अब कुकिंग सिखाना शुरू करें।

7. योगा क्लासेस (Yoga Classes)

स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए योग एक कारगर और प्राचीन तकनीकों में से एक है। योग मन को शांति प्रदान करने से लेकर शरीर को स्फूर्ति प्रदान करता है। रोजाना योगा करने के कई फायदे है तथा जिसके प्रति अब काफी लोग जागरूक हो रहे है। बहुत से योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करके योगा टीचर बन जाते है। भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध योगा टीचर है जो केवल भारत ही नहीं, अपितु विदेशों में भी प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करते है। वर्तमान में ऑनलाइन और ऑफलाइन योगा दोनों की बहुत अधिक मांग है। जिसके लिए बस कंप्यूटर डिवाइस, तेज़ इंटरनेट कनेक्शन और एक कमरे की आवश्यकता होती है।

  • योग प्रशिक्षण लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करके योगा प्रशिक्षक बनें।
  • अपने आस-पास लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करें और उन्हें योगा के फायदे बताये।
  • योगा सिखाने की फीस तय करें और लोगो को सिखाना शुरू करें।

8. इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस (English Speaking Classes)

आजकल भारत में भी अंग्रेजी का उपयोग बहुत किया जा रहा है तथा कई लोग अंग्रेजी सिखने में अपनी रूचि दिखा रहे है। अगर आप एक कुशल अंग्रेजी वक्ता है तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है, क्योंकि इसमें आप अपने बिज़नेस को बहुत ऊंचाइयों पर ले जा सकते है। क्योंकि दोस्तों अंग्रेजी सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती, इसे हर वर्ग सीखना चाहता है यानि कि ये आपके लिए एक बड़ा मार्केट साबित होगा। वर्तमान में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके इंग्लिश सिखाने के लिए उपयोग किये जा रहे है।

  • स्कूल, कॉलेज के बाहर पम्पलेट के माध्यम से अपनी कोचिंग को प्रमोट करें।
  • आप इसे ऑनलाइन सोशल मीडिया चैनल पर भी प्रमोट कर सकते है।
  • ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी क्लास में जोड़ें।
  • इग्लिश सिखाने की फीस और समय तय करें और कमाना शुरू करें।

9. बीमा एजेंट (Insurance Agent)

एक बीमा एजेंट प्रोफेशनल होते है जो उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकताओं के लिए सर्वोत्तम बीमा पॉलिसी प्रदान करने में उनका प्रतिनिधित्व करता है। अगर आपको इन्शुरन्स एजेंट प्रोफेशन नापसंद है तो आपको बता दें कि, इस कोविद-19 महामारी के चलते बहुत से लोग जीवन बिमा, मेडिकल बिमा आदि को लेकर बहुत जागरूक हुए है।

  • इन्शुरन्स की पढाई कर एजेंट सर्टिफिकेशन IRDA से प्राप्त करें।
  • लोगों में इसका प्रचार करें और सभी प्लेटफॉर्म पर इसे प्रमोट करें।
  • प्रति इन्शुरन्स पॉलिसी पर अच्छा कमीशन कमाए।

10. फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer)

वर्तमान में लोग फिटनेस को लेकर काफी सजग हो गए है। जिसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक फिटनेस ट्रेनर अपने ग्राहकों को एक्सरसाइज के प्रति निर्देश और तेजी से फिट होने के लिए प्रेरित करते है। अगर आप फिटनेस के प्रति गंभीर है तो फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करें और ट्रेनिंग देना शुरू करें। एक फिटनेस के रूप में आप किसी भी जिम में अपनी सेवाएं देकर 5-10 हजार रूपये प्रति महीना या इससे अधिक की कमाई कर सकते है या अपनी स्वयं की जिम खोलकर भी ट्रेनिंग दे सकते है।

  • लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करें।
  • जिम में फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम करें।
  • लोगो को घर जाकर भी फिटनेस ट्रेनिंग सर्विस दें।
  • प्रति कस्टमर अच्छा कमीशन कमाए।

11. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)

भारत में लोगों का मानना है कि शादी एक बार होती है बार-बार नहीं तथा जिसे सभी बड़ी धूम-धाम से करते है। फिर चाहे वह स्थति मंदी की हो या महामारी की, शादी हमेशा चलती रहेगी। कई लोग शादियों के लिए वेडिंग प्लानर रखते है जो शुरू से लेकर अंतिम समारोह तक लगभग हर चीज के लिए जिम्मेदार होता है। वेडिंग प्लानर द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की सूची में सजावट, खानपान, कपड़े, यात्रा बुकिंग, पिकअप और ड्रॉप्स, स्थल चयन, नृत्य कोरियोग्राफर, संगीत और ब्यूटीशियन आदि कुछ महत्वपूर्ण चीजें शामिल होती है।

12. बावर्ची (Personal Chef)

व्यक्तिगत रसोइये या बावर्ची व्यस्त परिवारों, छोटी घरेलू पार्टियों, कॉर्पोरेट लंच और विशेष आयोजनों, जैसे- जन्मदिन या वर्षगाँठ आदि के लिए भोजन तैयार करते है। अगर आप भी स्वादिष्ट और तरह-तरह के खाने बनाने में माहिर है तो आपको यह बिज़नेस ज़रूर करना चाहिए। आप अपने क्लाइंट्स के लिए खाना बनाकर या उनसे किसी विशेष समारोह में खाना बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

  • कुछ अच्छे क्लाइंट से संपर्क कर उनके खाने का कॉन्ट्रैक्ट लें।
  • उनकी पसंद-नापसंद जानकार उसके अनुसार खाना बनाये।
  • क्वालिटी में कभी भी कोम्प्रोमाईज़ न करें, क्युकी यही क्लाइंट आपको दूसरे क्लाइंट लाकर देंगे।

13. मोबाइल फूड शॉप (Mobile Food Shop)

भारत में लोग खाने के बहुत शौकीन है जिसमें एक नया तरीका मोबाइल या ट्रक फूड बिज़नेस भारत में उद्यमियों और उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। अगर आप अच्छा और स्वादिष्ट खाना पकाना जानते है तो आप अपना खुद का चलता फिरता रेस्तरां खोल सकते है। शुरुआत में एक छोटे स्तर पर आप मेनू में कुछ विकल्प रख सकते है तथा धीरे-धीरे जैसे-जैसे आपके अधिक ग्राहक होते जाये आप विकल्प की संख्या बढ़ा भी सकते है।

  • थोड़े से निवेश में एक मोबाइल वेन ख़रीदे।
  • दो-तीन लोगों को टीम रखें।
  • ऑफिस काम्प्लेक्स, चौराहा या चौपाटी में खड़े हो जाये।
  • बस अपने भोजन के स्वाद से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ते चलिए।

14. मास्क मेकिंग बिजनेस (Mask Making)

वर्तमान में मास्क मेकिंग बिजनेस के चर्चाओं में रहने का सबसे मुख्य कारण कोविद-19 महामारी है। मानवजाति के लिए फेस मास्क की आवश्यकताओं एवं बाजार में इनकी कमी को देखते हुए बहुत सी ग्रामीण और शहरी महिलाओं द्वारा फेस मास्क बनाये गए। कोरोना के इस काल में मास्क बनाकर बेचना एक बहुत ही सरल बिज़नेस का तरीका है।

  • सिलाई कढ़ाई करने वाले लोगों की टीम बनाये।
  • विभिन्न प्रकार के मास्क जैसे- डिज़ाइनर, सिंपल, कॉटन मास्क का उत्पादन करें।
  • आस-पास दुकानों पर जाकर उन्हें बेचें और अगले आर्डर के लिए मनाये।
  • ज़्यादा उत्पादन कर अच्छी आमदनी कमाए।

15. कार ड्राइविंग स्कूल (Car Driving School)

हम सभी जानते है कि आज का जमाना मोटर-गाड़ी का है। और अगर बात करें कार कि तो, कार चलाना सभी सीखना चाहते है जिसके लिए ट्रेनर की आवश्यकता होती है ताकि वह उन्हें आसानी से जल्द से जल्द कार चलाना सीखा दें। अगर आप अच्छी कार चलाना जानते है तो आप अपना खुद का ड्राइविंग स्कूल भी चला सकते है और हजारों रूपये कमा सकते है। यह कम निवेश के अच्छा व्यवसाय है जिसमें बस आपके पास एक कार और प्रशिक्षण देना आना चाहिए।

  • एक दुकान किराये पर लें और उसमे एक ऑफिस बनाये।
  • 2-3 ट्रेनर्स को अपने साथ लें।
  • लोगों को गाडी चलाना सिखाये।
  • हर महीने अच्छी आमदनी कमाए।

16. कंप्यूटर क्लासेस (Computer Classes)

आजकल सभी वर्ग के लोग कंप्यूटर सिखने में रूचि दिखा रहे है और कंप्यूटर अब एक दैनिक ज़रूरत बन गया है। अगर आपको कंप्यूटर से जुडी सभी जानकारी है और आप उसमे माहिर है तो आप अपना स्वयं का कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल सकते है। यह भी कम लागत के अच्छा बिज़नेस है बस इसके लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए।

  • एक छोटी से जगह किराये पर लें।
  • 8-10 कंप्यूटर और अन्य चीज़ो का प्रावधान करें।
  • अपने क्लास को ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रमोट करें।
  • फीस तय कर लोगो को कंप्यूटर सीखना शुरू करें।

17. स्टेशनरी और बुक स्टोर (Stationary & Book Store)

स्टेशनरी और बुक्स से जुडी चीजों की हमेशा से ही मांग रहती है, चाहे स्कूल हो या ऑफिस सभी जगहों पर इनकी ज़रूरत पढ़ती है। यदि आप किसी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग या ऑफिस एरिया में अपनी दुकान चलाते है, तो इसमें आपको बहुत सफलता मिलेगी। यह भी कम निवेश का अच्छा बिज़नेस है जिसमें हानि होने का चांस बहुत ही कम होता है।

  • किसी स्कूल या ऑफिस एरिया में अपनी दुकान खोलें।
  • ग्राहकों की ज़रूरत अनुसार दुकान में सभी चीज़े रखें।
  • मध्यम निवेश के साथ अच्छी आमदनी कमाए।

18. गिफ्ट की दुकान (Gift Shop)

त्यौहार, समारोह या किसी विशेष अवसर पर गिफ्ट देना भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। अगर किसी विशेष व्यक्ति को गिफ्ट देने की बात आती है तो रचनात्मक और अद्वितीय गिफ्ट देने की काफी अधिक मांग होती है। अधिकतर ग्राहक इसी तलाश में रहते है कि उन्हें सस्ता, अच्छा, टिकाऊ और अद्वितीय गिफ्ट मिले। जिस कारण बाजार में कई तरह की गिफ्ट शॉप की संख्या बढ़ रही है और यह एक बड़ा लघु व्यवसाय बनकर उभरा है। इसे घर पर भी चलाया जा सकता है।

19. हर्बल और आयुर्वेद प्रोडक्ट्स रिटेल बिज़नेस

भारत में शुरुआत से ही आयुर्वेद को विशेष महत्व दिया जाता है। कोरोना महामारी आने के बाद से सभी व्यक्तियों में सेहत के प्रति सजगता बढ़ने लगी है, जिसमें आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मुख्य है। यही कारण है कि अब अक्सर लोग एलोपैथिक दवाईयों के बजाय ऑयुर्वेदिक दवाईयों को ज्यादा तरजीह देने लगे है। पिछले कुछ वर्षों में ऑयुर्वेदिक दवाईयां या हर्बल प्रोडक्ट्स की बाजार में मांग काफी अधिक बढ़ी है।

यही कारण भी है कि बहुत से लोग आयुर्वेदा प्रोडक्ट्स रिटेल बिज़नेस (Ayurveda Products Retail Business) या हर्बल रिटेल बिज़नेस (Herbal & Ayurveda Products Retail Business) की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे है। जोकि कम निवेश का एक अच्छा स्माल बिज़नेस है।

20. टैटू की दुकान (Tattoo Shop)

Tattoo से भले ही आप अनभिज्ञ हो, क्योंकि जरुरी नहीं की आपने भी कभी अपने शरीर के किसी हिस्से पर कोई टैटू बनवाया हो। परन्तु अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपने बहुत से युवा, युवतियों या किसी व्यक्ति के हाथ, गर्दन, पैर या बाँह आदि पर कोई न कोई टैटू जरूर देखा होगा। इन जगहों पर टैटू आसानी से देखे जा सकते है पर बहुत से युवक, युवतियाँ टैटू शरीर के ऐसी जगह पर भी बनवाते है तो कपड़ों में छिप जाते है। जिससे कइयों को ऐसा लगता है की टैटू को केवल कुछ गिने-चुने लोग ही बनवाते है। टैटू का क्रेज वर्तमान में विदेशों में ही नहीं, अपितु भारत में भी काफी जोर-शोर से बढ़ रहा है।

  • एक दुकान किराये पर लें और टैटू आर्टिस्ट को काम पर रखें।
  • <लोगो से प्रत्येक टैटू पर अच्छी आमदनी कमाए।
  • आप खुद भी टैटू बनाना सिख सकते है जिससे आपको किसी आर्टिस्ट को काम पर नहीं रखना पड़ेगा।

21. कॉस्मेटिक बिज़नेस (Cosmetics Business)

कॉस्मेटिक शॉप से तो आप भली भांति परिचित होंगे। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आमतौर पर वे उत्पाद होते है तो सौन्दर्य देखभाल के लिए उपयोग में लाये जाते है। और जब सौन्दर्य उत्पाद की बात हो रही हो और महिलाओं का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि सौन्दर्य उत्पादों का उपयोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं के द्वारा अधिक किया जाता है। बहुत ही कम ऐसी महिलायें होंगी, जिन्हे सजने-सवरने का शौक न हो। इसलिए आप एक छोटे निवेश के रूप में कॉस्मेटिक बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिसमें आपको ना के बराबर नुकसान और फायदा अधिक होगा।

Cosmetics Distribution Business

22. मोबाइल रिचार्ज बिजनेस (Mobile Recharge Business)

मोबाइल रिचार्ज बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हे जिसे कोई भी व्यक्ति कभी भी और कंही से भी आसानी से कर सकता है। पर बहुत से लोगों को लगता है कि इसमें इतनी कमाई नहीं है पर ये उनकी गलत फेहमी है, इसमे काफी अच्छी कमाई है। बस इसके लिए आपको एक अच्छी मोबाइल रिचार्ज कंपनी से जुड़ना होगा, जो मोबाइल रिचार्ज सर्विस प्रोवाइड करती है। आज मार्केट में कई सारी कंपनी है जो मोबाइल रिचार्ज की सेवाएं प्रदान करती है। आप रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर, रिचार्ज पोर्टल आदि किन्ही भी सेवा को लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।

23. अचार बनाना (Pickle Making)

भारत में आचार या पिकल का सेवन भारत के हर घर में खाने के साथ होता है। इसका उपयोग पुरे भारत ही नहीं, अपितु अन्य देशों में होने के कारण इस बिज़नेस के न चलने की संभावना हो ही नहीं सकती। अगर आपके हाथों में एक अच्छा और स्वादिष्ट अचार बनाने का जादू है तो आप अपने ग्राहकों के दिमाग में अपनी चाप छोड़ सकते है। इस बिज़नेस को खड़ा करने के लिए सबसे अहम चीज है अचार बनाने की विधि। शुरुआत में आप अचार या पिकल बिज़नेस छोटे स्तर से शुरू कर सकते है फिर जैसे-जैसे इसकी मांग बढ़ती जाए आप इसे बढ़ा भी सकते है।

  • शुरू में अपने घर ही से अचार बनाये।
  • लोगो को सैंपल के रूप में कम मात्रा में अचार बाटें ताकि वो इसे चख सकें।
  • लोगो से आर्डर लेना शुरू करें और खूब कमाए।
  • बिज़नेस आईडिया को बड़ा बनाने के लिए क्वालिटी मेन्टेन रखें।

24. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)

सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का व्यवसाय प्राचीन समय से चला आ रहा एक लोकप्रिय और प्रमुख बिज़नेस है जो मानव की तीन मुलभुत जरूरतों से संबंधित है क्योंकि कपड़े सभी की मुख्य आवश्यकताओं में से एक है। आमतौर पर यह बिज़नेस भारत में बहुत से माध्यम वर्ग के परिवारों द्वारा घरों में ही खोल लिया जाता है। पर उनमें से कुछ लोग थिएटर, रंगमंच आदि से कॉन्ट्रैक्ट करके उनसे सीधे ऑर्डर प्राप्त करते है और उन्हें पूरा करके अच्छा पैसा कमाते है। यह एक आज़माया हुआ व्यवसाय है, जिसे बड़े स्तर पर करने पर भी जोखिम की सम्भावना न के बराबर है।

25. सब्जी और फल बेचना (Vegetable & Fruit Selling)

वेजिटेबल और फ्रूट व्यवसाय को सब्जी और फल का व्यापार या कारोबार भी कहते है जो कि कम निवेश के साथ शुरू किये जाने वाले बिज़नेस की लिस्ट में शामिल है। हम सभी जानते है कि भारत में अधिकतर सब्जियों और फलों का विक्रय सड़क किनारों पर ही किया जाता है। साग-सब्जियाँ एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसका उपभोग दैनिक जीवन में सभी के द्वारा किया जाता है। और अगर बात करें कोविद-19 और लॉकडाउन की तो ऐसे हालत में यह बिज़नेस आईडिया बहुत उपयोगी साबित रहा। जिसमें सब्जी और फल विक्रेताओं ने हर गली और महोल्ले में घर-घर जाकर लोगों को अपनी सेवाएं को प्रदान की थी।

  • अपने शहर की सब्जी मंडी या होलसेल मार्केट से फ्रूट और सब्जी खरीदे।
  • अपने एरिया, सोसाइटी और सभी जान पहचान वालों तक इसकी जानकारी पहुचाये।
  • सभी से आर्डर लेकर बल्क क्वांटिटी में लोगों के घर तक आर्डर पहुंचाए।
  • अच्छे मार्जिन के साथ अच्छा मुनाफा कमाए।

Big Business Idea in Hindi (बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

अगर आप भी कोई बड़ा बिज़नेस करने की सोच रहें है तो आज हम आपको भारत में आजमाए गए उन टॉप बड़े बिज़नेस आईडिया (Big Business Ideas in India in Hindi) के बारे में बताने जा रहे है जिनमें कम जोखिम और बड़ा मुनाफा है।

1. डेयरी उद्योग

यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमें आपको किसी विशेष योग्यता की भी जरूरत नही है और आपको मुनाफा होने की सम्भावना भी बहुत अधिक होती है। जैसा की आप सभी जानते है कि भारत देश एक कृषि प्रधान देश है। हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग पशुपालन करते है, ऐसें लोगों के लिए जिनके पास पर्याप्त पशु है, वो डेयरी उद्योग को शुरू कर सकते है। इसके लिए आप होटल्स, दूध डेरी आदि से अनुबंध करके दूध सप्लाई कर सकते है, और अमूल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी के साथ भी अनुबंध कर सकते है।

अगर आप चाहें तो दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स जैसे- खोया, पनीर, घी, मक्खन, क्रीम और विभिन्न दुग्ध उत्पादों को बनाकर इसका एक अच्छा बिज़नेस भी शुरू कर सकते है।

2. मुर्गी पालन उद्योग

यह एक बड़े स्तर पर व्यवसाय करने का बेहतरीन आईडिया है, जो कम समय में अधिक मुनाफा देने वाला है। अगर आप गाँव से सम्बंधित है तो मुर्गी पालन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, आप चाहें तो इसे शहर से भी शुरू कर सकते है इसके लिए बस आपके पास शहर से कुछ दूरी जहाँ कम आबादी हो वहाँ ज़मीन होना चाहिए।

मुर्गी पालन के लिए NABARD, भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है जिसमें आपको मुर्गियों के खाने, उनका रख- रखाव, जाति-प्रजाति, उनके रोगों से रोकथाम आदि सब चीज का प्रशिक्षण दिया जाता है, आप वहाँ से ट्रेनिंग लेकर इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। और अंडे तथा मुर्गी बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। (अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट “पोल्ट्री फॉर्म कैसे खोले” को पढ़े)

3. प्रॉपर्टी डीलिंग

प्रॉपर्टी डीलर नामक नाम से तो लगभग सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ होंगे, जिनका काम प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वालों के बीच मध्यस्थता कर कमाई करना होता है। यह एक ऐसा व्यापार है जिसमें बिना ज्यादा मेहनत के असीमित मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। हालाँकि अब यह काम करने के लिए RERA (रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसके बावजूद भी कई गावों और कस्बों में अपंजीकृत प्रॉपर्टी डीलर मिल जायेगे जो ये काम करते है। अपंजीकृत प्रॉपर्टी डीलर वैध नहीं होते, क्योंकि उन्हें कभी भी अपना काम बंद करना पड़ सकता है।

FAQs

प्रश्न: 1 बिना पैसे के कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूँ?

यदि आपके पास कोई स्टार्टअप पूंजी नहीं है, तो आपके पास और भी बहुत सारे व्यवसाय के अवसर है। उनमें से अधिकांश डिजिटल सेवाओं की पेशकश करके ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके है।

  • फ्रीलान्स राइटर।
  • वेब डेवलपर सर्विस प्रदान करें।
  • ऑनलाइन टीचिंग करके।
  • डिजिटल सेवाएं जैसे- SEO परामर्श, PPC मैनेजमेंट, कंटेंट मार्केटिंग सर्विसेज आदि प्रदान करें।

प्रश्न: 2 सबसे अच्छे स्टार्टअप आईडिया क्या है?

  • मोबाइल फूड ट्रक।
  • एक डिजिटल एजेंसी।
  • ब्लॉग या वेबसाइट पर एड्स मोनेटाइज करके पैसे कमाए।
  • उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय शुरू करें।

प्रश्न: 3 सबसे सफल स्माल बिज़नेस कौन से है?

  • रियल एस्टेट
  • खान-पान सेवाएं
  • लेखांकन और बहीखाता पद्धति
  • सफाई सेवा
  • व्यक्तिगत देखभाल
  • घर की देखभाल
  • कोचिंग क्लासेस
  • जनरल स्टोर
  • फोटोकॉपी और प्रिंटिंग शॉप
  • किराने की दुकान
  • हेयर सैलून

प्रश्न: 4 मैं घर से कौन सा व्यवसाय कर सकता हूँ?

  • फ्रीलान्स राइटर।
  • ग्राफिक डिजाइनर।
  • वेब डेवलपर।
  • फोटोग्राफर।
  • सोशल मीडिया विशेषज्ञ।
  • होम ट्यूशन।
  • स्पीकिंग इग्लिश कोचिंग।
  • पॉडकास्टर।

Conclusion

बिज़नेस आईडिया और संभावनाएं असीमित और अनगिनत है, बस आवश्यकता है उन्हें पहचानने की। हमने इस लेख में पूरी कोशिश की है कि, आपको तरह-तरह के बिजनेस आइडिया हिंदी में बताएं और उम्मीद है की वो आप तक पहुंचे भी होंगे। हमें पता है कि आजकल बिज़नेस करना बहुत कठिन हो गया है। कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन जैसे हालात में आमदनी रुक सी गयी है। इसीलिए यह हमारी एक कोशिश है की आपको इनमे से कोई बिज़नेस आईडिया पसंद आये और आपकी आमदनी का नया जरिया बनें। तो कैसे लगे आपको New Business Ideas in Hindi 2021 कमेंट करके जरूर बताये।

हमारे इस ब्लॉग पर आपके क्या विचार है उन्हें ज़रूर भेजें। और हाँ, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें, ताकि वो भी कोई छोटा-मोटा बिज़नेस आईडिया उठाकर ऐसे हालात में आमदनी का स्त्रोत पाएं।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 115

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

5 thoughts on “Business Ideas In Hindi – 25+ सफल बिजनेस आईडिया 2021”

Leave a Comment