Ccleaner Pro Version Download करे और बढ़ाये अपने PC और Android की स्पीड!

अगर आप कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपने Ccleaner के बारे जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं। यह

Editorial Team

अगर आप कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपने Ccleaner के बारे जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं। यह एक Paid सॉफ्टवेयर है लेकिन इंटरनेट पर इसका फ्री वर्शन भी उपलब्ध है। इसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल में अनावश्यक स्पेस, जंक फाइल्स, कैश और वायरस को डिलीट कर सकते है।

यदि आप चाहते है की आपका PC और मोबाइल फ़ास्ट वर्क करे तो आप Ccleaner Download करके अपने कंप्यूटर और मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते है यह बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है जिसे इंडिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है।

तो अगर आप भी अपने कंप्यूटर और मोबाइल की स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा आगे हम आपको Ccleaner Pro Apk डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।

Ccleaner Kya Hai

Ccleaner Crack एक क्लीनिंग सॉफ्टवेयर एप्प है। Ccleaner Keygen सॉफ्टवेयर की मदद से आप एक क्लिक में अपने कंप्यूटर और मोबाइल से Temporary और Duplicate Files को डिलीट करके कंप्यूटर और मोबाइल की स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते है। Ccleaner एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर आपके सिस्टम पर ज्यादा लोड भी नहीं पड़ता क्योंकि इसकी साइज बहुत कम MB की होती है। इंटरनेट पर आपको इसके Paid और फ्री वर्शन दोनों मिल जायेंगे। अगर आप इसे Purchase करना चाहते है तो Purchase कर सकते है या आप इसका फ्री Version भी Use कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Ransomware Kya Hai? Ransomware Virus Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए Ransomware Virus Se Kaise Bache की पूरी जानकारी हिंदी में!

Ccleaner Download PC

अपने PC में Ccleaner एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दी गयी हमारी स्टेप्स को Follow करना होगा।

Step 1: Download App

Download App

सबसे पहले आपको निचे दिए गए Button पर क्लिक करके Ccleaner एप्प को डाउनलोड कर लेना है। इसमें आपको Download Free Version और Get Ccleaner Pro Version मिलेंगे आप इसका फ्री और Pro Version दोनों डाउनलोड कर सकते है।



इसके अलावा हम आपको निचे कुछ और लिंक दे रहे है जहां से भी आप Ccleaner के फ्री और Paid दोनों Version डाउनलोड कर सकते है।

  • Ccleaner Download Filehippo
  • Ccleaner Download Softpedia (Ccleaner Download For Mac)
  • Ccleaner Download Cnet

Step 2: Install & Open App

Ccleaner एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे अपने PC में इनस्टॉल करके ओपन कर ले।

Step 3: Run Cleaner

ओपन करने पर आपको सबसे Last में Run Cleaner का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

Run Cleaner


अब आप देख सकते है की आप इस पर किन-किन चीजों को Clean कर सकते है जैसे ही आप Run पर क्लिक करेंगे तो आपकी सभी Unnecessary फाइल Remove हो जाएगी।

Step 4: Registry

इसमें आप Registry का ऑप्शन देख सकते है आपको उस पर क्लिक करना है। उसके बाद Scan For Issues पर क्लिक करे।

Registry

Step 5: Fix Selected Issues

इसके बाद आपको Fix Selected Issues का ऑप्शन भी मिलेगा आप उस पर क्लिक करके जो भी फाइल आप Remove करना चाहते है उस पर Check करके Remove कर सकते है और जिन्हे Remove नहीं करना चाहते उन्हें Uncheck कर दे।

जरूर पढ़े: Computer Me Virus Kaise Aata Hai? Computer Virus Remove Kaise Kare – जानिए Computer Me Virus Ka Pata Kaise Lagaye हिंदी में!

Ccleaner Download Apk For Android  

आप अपने एंड्राइड फ़ोन में भी Ccleaner एप्प को डाउनलोड करके Unnecessary फाइल्स और वायरस को Remove कर सकते है। अगर आपके फ़ोन में Ccleaner सॉफ्टवेयर Installed नहीं है तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

Ccleaner Pro Key (Ccleaner Key 5.51 & Ccleaner Key 5.52)

  • C2YW-XR68-M4YR-C9SE-QZPC
  • C2YW-VN58-7G62-E32G-6ZPC
  • C2YW-PKXW-7G3R-RTD7-IZPC
  • C2YW-HGZB-49ZI-GGQ5-NZPC
  • C2YW-QTRT-ZVCG-PQDK-CZPC
  • C2YW-IAHG-ZU62-INZQ-WZPC
  • C2YW-2BAM-ADC2-89RV-YZPC
  • C2YW-XFCX-ABIG-GZD4-8ZPC
  • C2YW-XK32-GBVV-N3BH-2ZPC
  • C2YW-JKW5-KK79-XHR2-4ZPC
  • NM3A-ZRJ3-CBUA-EJ3V-WU1F

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Recycle Bin Kya Hai? Computer Me Recycle Bin Kaise Use Kare – जानिए Android Phone Me Recycle Bin Ka Use Kaise Kare हिंदी में!

Conclusion:

तो दोस्तों आप अच्छे से समझ गए होंगे की Ccleaner क्या है और इसे कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते है। इस एप्प की मदद से आप अपने कंप्यूटर और फ़ोन की स्पीड को बढ़ा सकते है और जो वायरस, कैश और जंक फाइल्स से जो मेमोरी स्पेस बढ़ी है उसे Remove कर सकते है। अगर इस पोस्ट में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment