Computer दुनियाभर में इस्तेमाल किये जाने वाला एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसके बिना आज बहुत से काम करना संभव नहीं है। क्योंकि आज के इस आधुनिक काल में कंप्यूटर ने लोगों के कामों को काफी आसान कर दिया है, जिसके चलते अब हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि जिस कंप्यूटर का आप उपयोग कर रहे है उस Computer Ka Full Form क्या है? अगर आप जानना चाहते है कि Computer Full Form Hindi क्या है तो आज कि ये पोस्ट ख़ास आपके लिए है।
Table of Contents
Computer Ki Ful Form क्या है ये एक ऐसा सामान्य ज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न है जो स्कूल परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है तथा जिसका जवाब बहुत से लोगों को पता नहीं होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आये है जिसमे हमने आपको कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है (Computer Ka Full Form Kya Hai) व इसके अन्य नाम क्या है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
Computer Full Form In Hindi
Computer Ka Full Form या पूरा नाम ‘Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research’ है।
C ➙ Commonly
O ➙ Operated
M ➙ Machine
P ➙ Particularly
U ➙ Used in
T ➙ Technical and
E ➙ Educational
R ➙ Research
कंप्यूटर एक Electronic Device है। Computer शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी शब्द “Compute” से हुई है जिसका मतलब गणना करना होता है। इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यानि कंप्यूटर का आविष्कार Charles Babbage द्वारा सन् 1822 में Calculations करने के लिए किया गया था, जिसकी मदद से हम किसी भी तरह की Arithmetic और Logical Calculations को आसानी से कर सकते है।
लेकिन वर्तमान समय में Technology के बढ़ते दौर को देखते हुए अब कंप्यूटर का उपयोग विभिन्न कामों के लिए किया जाता है जैसे कि, Documents बनाने के लिए या E-Mail भेजने आदि। यहाँ तक कि अब कंप्यूटर में किसी भी तरह के Data को लंबे समय तक Store करके रखा जा सकता है।
क्या अपने इसे पढ़ा: Computer Ka Avishkar Kisne Kiya – आविष्कारक, इतिहास, वर्ष।
कंप्यूटर के अन्य फुल फॉर्म
वास्तविकता में Computer का एक संक्षिप्त नाम नहीं है। इसलिए इसका कोई Full Form या पूरा नाम नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों द्वारा इंटरनेट पर बार-बार सर्च किया जाता है कि कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है जिसके बाद उनके सामने बहुत से Full Form Of Computer आ जाते है और वो सोच में पड़ जाते है कि आखिर कंप्यूटर का सही फुल फॉर्म क्या है?
नीचे हमने आपको इंटरनेट पर मौजूद कुछ COMPUTER Ki Full Form बताई है जो कि कुछ इस प्रकार है-
- Common Operating Machine Particularly used for Trade, Education and Research
- Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches
- Commonly Operating Machine Particularly Used For Technical and Education Research
- Common Operating Machine Particularly Used For Technical and Education Research
- Common Oriented Machine Particularly Used For Trade Education And Research
- Common Operating Machine Particularly Used For Training, Education and Reporting
- Common Oriented Manipulation Programming used in Technology Education and Research
- Common Oriented Machine Programming used for Trade Education and Research
- Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research
- Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research
- Capable of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous
- Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce Manpower
- Common Operating Machine Particularly Used For Trade Education And Research
- Common Operating Machine Particularly Used for Technical and Research
इसी के साथ अब आप जान चुके होंगे कि Computer Ka Full Form Kya Hota Hai व कंप्यूटर को और किन-किन नामों से जाना जाता है।
जरूर पढ़े: Computer Me Hindi Typing Kaise Kare [2 आसान तरीके]
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है
कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहते है, क्योंकि शुरुआत में इसका इस्तेमाल आमतौर पर गणना करने के लिए किया जाता था। संगणक शब्द को Commission for Scientific and Technical Terminology नामक एक कंपनी द्वारा नामित किया गया है और ये एक ऑफिसियल नाम है क्योंकि ये नाम Ministry of Human Resource Development डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है।
संगणक के अलावा कंप्यूटर को विभिन्न और नामों से भी जाना जाता है जो कि नीचे निम्नलिखित है –
- अभिकलित्र
- गणना यंत्र
- अभिकलक
तो यहाँ हमने जाना कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है उम्मीद करते है कि आपको अब इस सवाल का जवाब मिल गया होगा। चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि कंप्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में – Computer Ka Full Form In Hindi
कंप्यूटर आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए प्रयोग की जाने वाली एक Electronic Machine है।
सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी – विशेष रूप से
यू – प्रयुक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान
एक नज़र इस पर भी: Computer Reset Kaise Kare? – कंप्यूटर/लैपटॉप को रिसेट या फॉर्मेट करने के तरीके!
Conclusion
वास्तविकता में आज के समय कंप्यूटर लोगों की ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है जिसको देखते हुए आज हमने आपको Computer Ka Full Form Kya Hai इसके बारे में विस्तार से जानकरी दी है। उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी होगी, जिसमे हमने आपको बताया कि Computer Ka Full Form Hindi Me क्या होता है के बारे में जाना।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे और अगर आपका इस टॉपिक को लेकर कोई भी सवाल है तो हमे Comment करके जरूर पूछे हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले (FAQ)
कंप्यूटर का पुराना नाम क्या है?
कंप्यूटर का सबसे पुराना और सामान्य नाम “संगणक” (SANGANAK) है क्योंकि सबसे पहले इसका इस्तेमाल गणना (Calculation) करने के लिए किया जाता था। इसके अलावा कंप्यूटर को अभिकलित्र और गणना यंत्र जैसे अन्य 2 नामों से भी जाना जाता है।
Computer का फुल फॉर्म क्या है?
कंप्यूटर (COMPUTER) का Full Form ‘Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research’ होता है।
कंप्यूटर की खोज किसने की थी?
कंप्यूटर की खोज सन् 1822 में Charles Babbage द्वारा की गई थी।