Ration Card Kaise Banaye? Ration Card Ke Liye Kya Kya Chahiye – जानिए Ration Card Ke Prakar कितने होते है हिंदी में!

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Ration Card Kaise Banaye अगर आप भी Ration Card बनवाना

Editorial Team

राशन कार्ड

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Ration Card Kaise Banaye अगर आप भी Ration Card बनवाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है आज हम आपको Ration Card की पूरी जानकारी देंगे।

Ration Card Kaise Apply Kare यह हम इस पोस्ट के माध्यम से आज आपको बिल्कुल आसान सी भाषा में समझाएँगे, आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।

अगर आप राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है, आप घर बैठे ही Online अपना Ration Card बना सकते है। Ration Card की जरूरत उन लोगो को भी होती है जिनके पास पहचान का कोई दूसरा साधन नहीं होता है।

दोस्तों आज हम बात कर रहे है BPL Ration Card Kaise Banaye की, Ration Card बहुत ही महत्वपूर्ण Document होता है।जिसे राज्य सरकार द्वारा Issue किया जाता है। एक तरह से यह किसी व्यक्ति का पहचान पत्र भी होता है।और इसका उपयोग हमारे बहुत से कामों में भी किया जाता है।

तो आइये जानते है Ration Card Kaise Banta Hai और अगर आपको भी अपना Ration Card Banwana Hai है तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े इससे आपको इसकी पूरी जानकारी अच्छे से मिलेगी और हम आपको सारी जानकारी Step By Step बताएँगे।

Ration Card Ke Liye Apply Kaise Kare

अगर आप भी Online Ration Card बनवाना चाहते है, और आप नहीं जानते की Ration Card के लिए Online Apply कैसे करते है तो नीचे दी गई Steps को Follow करे:

  • राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

आप अपने शहर के Circle Office जाए, वहां आपको राशन कार्ड फार्म मिलेगा, कोई भी व्यक्ति वहां से राशन कार्ड फार्म प्राप्त कर सकता है, इसके लिए आपको कुछ Payment करना होता है तथा गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो के लिए यह Free रहता है|

Form Submit करते समय आपको अपने परिवार के मुखिया के 3 Passport Size Photo Attach करने होते है, यह Photo सरकारी कर्मचारी द्वारा Attested होने चाहिए, आपके घर का Residential Proof देना होता है, और अगर आप Rent पर रहते है तो आपको अपना Rent Agreement लगाना होता है|

अगर आप Residential Proof नहीं दे सकते तो FSO के द्वारा आपके पड़ोसियों का Statement ले सकते है तथा उसे Record करते है, इन सब जानकारी को पूरा करने के बाद आप Form को Office में जमा कर सकते है, Form जमा करने के 1 महीने के अंदर आपका Ration Card बनकर तैयार हो जाता है। जिसे आप Office से जाकर ले सकते है।

  • बीपीएल कार्ड की पात्रता

जो भारत का नागरिक हो तथा परिवार का मुखिया है या फिर मुखिया की और से परिवार का कोई और व्यक्ति Ration Card के लिए Apply कर सकता है। लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य का उससे पहले से किसी भी Ration Card में नाम नहीं होना चाहिए। और इसके लिए परिवार के सभी सदस्य के पहचान प्रमाण बहुत ज़रुरी है।

जरूर पढ़े: Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare? – How To Link Pan Card With Aadhar जानिए बेहद सरल भाषा में!

Ration Card Ke Liye Kya Kya Chahiye

Ration Card Apply करने के लिए तथा प्राप्त करने के लिए हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण Documents होना ज़रुरी है।

  • Ration Card के लिए हमारा Voter Id Card होना जरुरी है।
  • परिवार के मुखिया का Passport Size Photo (3photo)
  • Address Proof
  • Electricity Bill या Water Bill इनमे से कुछ भी एक होना चाहिए।
  • Aadhar Card की फोटोकॉपी
  • Pan Card की फोटोकॉपी

इसके साथ आप अपनी Personal Identification में नीचे बताए गए Documents भी लगा सकते है –

  • Birth Certificate
  • Passport
  • 10th की Marksheet

Ration Card Ke Prakar

राज्य सरकार द्वारा तीन प्रकार के Ration Card जारी किये गए है। राज्य सरकार अलग-अलग परिवारों की स्तिथि के अनुसार उन्हें यह अलग-अलग Card प्रदान करती है।

  • अंत्योदय राशन कार्ड (अत्यधिक गरीब)

अंत्योदय राशन कार्ड सबसे गरीब परिवार को दिया जाता है। जिनकी आय बिल्कुल भी ठीक नहीं होती है। बेरोजगार और वृद्ध लोगो को उनकी स्तिथि देखकर यह Card दिया जाता है। जो की पीले रंग का होता है, इन सभी परिवारों को सरकार द्वारा 35kg अनाज प्रदान किया जाता है।

  • BPL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे)

इस श्रेणी में गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग आते है। यह Card उनके लिए है जिनकी आय 10,000 से कम है। नीला, लाल, गुलाबी रंग का Card गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को दिया जाता है। इन सभी परिवारों को 25-35 Kg अनाज सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

  • APL राशन कार्ड (गरीबी रेखा से उपर )

गरीबी रेखा के उपर आने वाले परिवारों को यह Card दिया जाता है। इस Card का रंग नारंगी होता है। इस Card के लिए कोई अधिकतम आय निर्धारित नहीं है। इन सभी परिवारों को 15kg तक का अनाज प्रदान किया जाता है, सरकार के द्वारा वो भी Availability के अनुसार।

राशन कार्ड बनाने के नियम

राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ नियम भी होते है, इसमें बहुत से नियमों को सरकार ने लागू कर दिया है:

  1. अब Biometric Machine का उपयोग किया जाने लगेगा, राशन डीलरो पर सामान दूसरी दुकानों पर बेचने का आरोप भी लगता रहा है, तो ऐसे में Biometric Machine से इस चोरी पर रोक लगेगी।
  2. Ration Card धारक का Number मशीन में फीड रहेगा, जिससे अंगूठा लगाते ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। Ration Card में जिन लोगों का नाम शामिल होगा उसकी भी जानकारी मशीन में फीड रहेगी, अंगूठा लगाने के बाद ही Ration Card धारक को तय की गई Unit के हिसाब से राशन दिया जाएगा।
  3. Ration Card की दुकानों को CSC (Common Service Center ) से जोड़ने का फैसला किया गया है, राशन कार्ड योजना में राशन की दुकानों पर जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली बिल भरने, पानी का बिल, Pan Card और मोबाइल के Recharge की सुविधा दी जाएगी।

बीपीएल कार्ड धारक लाभ

भारत में BPL Card Holders को बहुत सारे लाभ मिलते है। क्योंकि सरकार ने BPL Card Category में शामिल लोगों के लिए बहुत सारी योजनाओं को जारी किया है। जो गरीबी रेखा के नीचे है, अगर जिसके पास BPL Card है तो वह Aay(Antyodaya Anna Yojana) योजना के अंतर्गत भी लाभ ले सकता है।

जिन लोगों के पास अपनी ज़मीन नहीं होती है BPL Ration Card के जरिये उनको हर महीने 35kg चावल 3रुपये की दर से उपलब्ध कराया जाता है, चावल के साथ-साथ उपभोक्ता को गेहूं, चीनी, नमक, कैरोसिन का तेल भी मिलता है।

इसके अलावा BPL Card Holders को बैंक से कम ब्याज की दर पर Loan की सुविधा भी मिलती है। अगर आप भी BPL Card Holder है तो आप भी बीपीएल योजना के अंतर्गत इन सभी सुविधाओं का लाभ ले।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Aadhar Card Kya Hai? Aadhar Card Kaise Download Kare? – Aadhar Card की पूरी जानकारी हिंदी मे!

Conclusion

आज की पोस्ट में आपको BPL Ration Card Kaise Banaye की जानकारी मिली। और इस पोस्ट में हमने आपको राशन कार्ड बनाने के नियम भी बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह पोस्ट BPL Ration Card Kaise Banwaye ज़रुर Share करे जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।

BPL Card Information In Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी हमें ज़रुर बताये, इस पोस्ट के जरिये आपको Ration Card Kaise Banega यह सीखने को मिला, हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आप लोगों को अच्छे से समझाया।

हमारी पोस्ट Ration Card Kaise Banaye में आपको कोई परेशानी है या आप इस पोस्ट के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन मंगलमय हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 1.7 / 5. Vote count: 3

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

7 thoughts on “Ration Card Kaise Banaye? Ration Card Ke Liye Kya Kya Chahiye – जानिए Ration Card Ke Prakar कितने होते है हिंदी में!”

  1. I am unmarried..to mera ration card bn skta hh kya… Guardians me keval meri mummy hh..aur mai 18+ hu kya mera ration card bn skta h

    Reply
  2. Sir ,.
    Mera rasan card me meri patni ka naam ladkiyo ka naam jodna hai
    Jan Aadhar card banana hai
    Help hame aanaj nahi milta hai

    Reply

Leave a Comment