Gas Cylinder Kaise Book Karen? – ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें

आप भी जानते हैं कि हमारे रसोई घर की बड़ी जरूरतों में से एक गैस सिलिंडर है, एक समय ऐसा था जब Gas Cylinder बुक

Editorial Team

gas cylinder kaise book karen

आप भी जानते हैं कि हमारे रसोई घर की बड़ी जरूरतों में से एक गैस सिलिंडर है, एक समय ऐसा था जब Gas Cylinder बुक करने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था, पर आज के इस डिजिटल युग में अब आप अपने मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही गैस सिलिंडर बुक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको नहीं पता कि Gas Cylinder Kaise Book Karen तो आज मैं आपको फ़ोन से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए तीन ऐसे तरीके बताऊंगी, जिससे आप बिना गैस एजेंसी जाएँ घर बैठे ही अपना Gas Book कर पाएंगे।

क्योंकि सरकार ने आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Online Gas Cylinder Book की सुविधा प्रदान की है, इसके लिए आपको बस Phone से अपने शहर के गैस सिलेंडर बुकिंग के IVR नंबर पर Call करना होगा और पूछी गई कुछ जरुरी जानकारी को बताना होगा।

इसके अलावा आप अपने फ़ोन से SMS और ऑनलाइन माध्यम से भी Cylinder Book करके अपना समय बचा सकते है। पर इसके लिए आपको Online Gas Booking Kaise Karen (How to Book Gas Cylinder) ये जानना बहुत जरुरी है, जिसकी पूरी जानकारी मैंने आपको इस लेख में दी है।

Gas Booking Kaise Karen

Gas Cylinder Kaise Book Kare

उपभोक्ता की सहूलियत को देखते हुए Gas Agency ने अपने ग्राहकों के लिए Mobile Phone और Internet के द्वारा Gas Cylinder Book करने की सुविधा उपलब्ध करायी है वर्तमान समय में आप कई तरीकों जैसे Call, SMS, Online और Whatsapp से Gas Cylinder Book कर सकते हैं, तो आईये अब मैं आपको इन तरीकों के बारे में डिटेल में बताती हूँ:

कॉल करके गैस बुकिंग कैसे करे

  1. सबसे पहले अपने शहर के IVRS नंबर पर Call करे।
  2. अब आपको एक Computer की आवाज़ सुनाई देंगी जो आपको भाषा Select करने को कहेगी।
  3. आप अपनी भाषा Select कर लें अब आपसे पूछा जाएगा कि आप शिकायत करना चाहते है, रिफिल की जानकारी चाहते है, या रिफिल बुक करना चाहते हैं।
  4. आप रिफिल बुक वाले नंबर को Select कर दें।
  5. अब आपको आपके उपभोक्ता नंबर के साथ Booking नंबर भी बताए जाएंगे और रिफिल बुक करने को कहा जाएगा।
  6. आप उस नंबर को Select कर दे आपकी रिफिल बुक हो चुकी है जिसका Message भी आपको मिल जाएगा।

SMS से गैस सिलिंडर बुकिंग कैसे करें

आज हम आपको Phone SMS द्वारा Gas Book Kaise Karen इसके बारे में बताएँगे।

Step 1: अपना मोबाइल नंबर Gas Agency पर Register करें

SMS से Booking करने के लिए सबसे पहले आपको अपना नंबर Gas Agency पर Register करवाना होता है उसके बाद में आप उसी नंबर से ही SMS द्वारा Gas Cylinder को Book कर सकते है।

Step 2: Message टाइप करें

इसके लिए SMS Box में जाकर Type करे “अपनी Gas Agency (IOC) का नाम (HP, Indian, Bharat) <Space>Distributor Phone Number With STD Code<Space>Consumer Number और फिर इसे शहर के IVR नंबर पर Send कर दें। उदहारण के लिए IOC 07612425666 QX00528C को अपनी City के IVR NO. पर सेंड कर दें।

Step 3: अपना Cylinder बुक करें

अब आपको Gas Agency द्वारा एक Message आता है जिसमे आपको Gas Cylinder Booking की सारी जानकारी प्रदान की जाती है।

Online Gas Booking Kaise Karen

यदि आप अपने Mobile या Computer से ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुकिंग करना चाहते है तो उसके लिए हम आपको नीचे कुछ Steps बता रहे है जिसे Follow करके आप सिलिंडर बुक कर सकते है।

Step 1: Open Website

सबसे पहले आपको Cylinder Book करने के लिए Mylpg.In पर जाना होगा

Step 2: Submit Your LPG ID

अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आपको एक 17 अंक का LPG ID डालना होगा यदि आपको LPG ID नहीं पता है तो वही पर Click Here पर जाकर जान ले।

Step 3: Click On Submit Button

अब आपको 17 अंक LPG ID भरना है फिर Submit कर देना है।

Step 4: Login

अब एक नया पेज Open होगा वहाँ पर आपको अपने User Name और ID से Login करना होगा।

Step 5: Fill Details

Login करने के बाद आपको टैक ऑडर योर रिफिल पर Click कर LPG Gas Booking के लिए कुछ Details भरना होंगी।

Step 6: Book Your Cylinder

अब आपको नीचे दिख रहे Button पर Click कर देना है जिससे आपकी Cylinder Book हो सके अब आपकी Cylinder Book हो चूकि है जिसके लिए आपको एक Massage आ जाएगा।

एजेंसी से गैस सिलिंडर बुकिंग करें

  1. यह तरीका बहुत सिंपल और साधारण इसमें आपको कुछ ज़्यादा नहीं करना है बस आपको अपनी Gas Agency की Passbook लेकर अपने अपनी Gas Agency पर जाना है।
  2. वहाँ बैठे सहायक से Cylinder Book करने का आग्रह कर सकते है जिससे वो उसके Computer से आपका Cylinder Book कर देगा इस तरह आपका Cylinder Book हो जाएगा।

Whatsapp Se Gas Booking Kaise Karen

आजकल गैस एजेंसी द्वारा व्हात्सएप्प के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान कर दी है, जो बहुत ही आसान और सरल है, इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसमें मैंने Indane, HP और Bharat Gas Cylinder बुक करने के बारे में बताया है:

Whatsapp से Indane Gas cylinder Book Kaise Karte Hain

अगर आप Indane Gas यूजर हैं, तो Whatsapp से गैस बुकिंग करने के लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आप 7588888824 नंबर को अपने मोबाइल में Save कर लें।
  2. अब व्हाट्सऐप को ओपन करें और Registered मोबाइल नंबर से सेव किए गए नंबर पर मैसेज में REFILL# लिखकर भेज दें, कुछ ही सेकंड में आपको रिप्लाई में सिलिंडर बुकिंग की डिटेल डिलीवरी डेट के साथ आ जाएगी।

Whatsapp से Bharat Gas Cylinder Kaise Book Karen

व्हाट्सएप से भारत गैस बुक करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. इसके लिए आप 1800224344 नंबर को अपने फ़ोन में सेव कर लें।
  2. अब Whatsapp को ओपन करें और भारत गैस के सेव किए गए नंबर पर मैसेज में Hello लिखकर सेंड कर दें।
  3. अब आपको भारत गैस एजेंसी द्वारा एक मैसेज आएगा, आपको रिप्लाई में Book लिखकर सेंड कर देना है।
  4. कुछ ही सेकंड में आपको सिलिंडर बुकिंग डिटेल आ जाएगी जिसमें आ जाएगा कि इस दिन आपका सिलेंडर डिलीवर कर दिया जाएगा।

Whatsapp से HP Gas Book Kaise Karen

  1. एचपी गैस बुकिंग के लिए इसके Consumer Number 9222201122 को अपने मोबाइल या एंड्राइड फ़ोन में Save कर लें
  2. इसके बाद Whatsapp को खोलें।
  3. Save किए गए Number पर मैसेज में Book लिखकर भेज दें।
  4. कुछ ही देर में आपको सिलेंडर डिलीवरी की डिटेल आ जाएगी।

यह भी जरुर पढ़ें: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करे?- PM Ujjwala Yojana List

भारतीय गैस बुकिंग IVRS Number’s

State IVRS Number
मध्यप्रदेश 7718955555
गुजरात7718955555
झारखंड7718955555
आंध्रप्रदेश 7718955555
हरयाणा 7718955555
महाराष्ट्र7718955555
केरल 7718955555
कर्नाटक7718955555
राजस्थान 7718955555
ओड़िसा 7718955555
पंजाब 7718955555
तमिलनाडु 7718955555
तेलांगना 7718955555
उत्तरप्रदेश 7718955555
वेस्ट बंगाल 7718955555

Conclusion:

आशा करते है की आपको आज की पोस्ट ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।आज की पोस्ट gas cylinder kaise book karte hain कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Gas Kaise Book Karen के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

अगर आपको इस पोस्ट lpg gas booking kaise kare के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी हिंदी सहायता की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 156

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment