जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड v17.55 (GBWhatsApp APK) नया Version 2023

जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप है, जिसमें ऑफिसियल व्हाट्सएप की तुलना में कई नए और एडवांस फीचर्स होते हैं.

Editorial Team

जीबी व्हाट्सप्प V23.00 Updated Version डाउनलोड

जीबी व्हाट्सएप एक थर्ड-पार्टी मैसेजिंग ऐप है, जिसमें ऑफिसियल व्हाट्सएप की तुलना में कई सारे नए और एडवांस फीचर्स होते हैं, जैसे थीम चेंज, स्टोरी डाउनलोड, एनिमेटेड स्टीकर्स, प्राइवेसी कंट्रोल, ड्यूअल व्हाट्सऐप और भी बहुत कुछ।

अगर आप भी जीबीव्हाट्सएप के इन बेहतरीन Features को अपने मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं और अपनी WhatsApp Chatting को और भी मज़ेदार बनाना चाहते है? तो GB WhatsApp आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। हालाँकि इसके लिए आपको अपने मोबाइल में लेटेस्ट वर्जन का GB Whatsapp Download करना होगा।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड

GBWhatsapp Download Apk

अगर आप एन्ड्रॉयड मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड 2023 कैसे करें इसके बारे में भी जानना चाहते हैं, तो इसकी पूरी प्रोसेस मैंने आपको आगे इस आर्टिकल में बताई है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से जीबीव्हाट्सएप डाउनलोड (GBWhatsapp Download) कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप क्या है?

जीबी व्हाट्सएप 2023 ऑफिसियल व्हाट्सऐप का मॉड वर्जन है, जिसे थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है. इसमें व्हाट्सएप की तुलना में कई सारे ऐसे एडवांस फीचर्स होते हैं, जो ऑफिसियल व्हाट्सएप में नहीं होते, जैसे- जीबीव्हाट्सएप में आप एक बार में 60 से अधिक फोटो भेज सकते है, 30 सेकंड से अधिक समय की वीडियोज़ स्टेटस में अपलोड कर सकते है, लार्ज फाइल्स अथवा डाक्यूमेंट्स को भेज सकते है, पर्सनल व सभी चैट पर प्राइवेसी लॉक लगा सकते हैं, इनके अलावा और भी बहुत से फीचर्स आपको GB Whatsapp Apk Download 2023 लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने पर मिलेंगे।

App Name जीबी व्हाट्सएप 2023
Version V17.55
App Size 56 MB
DeveloperAlexMods
Total Downloads 80,00,000+
Price Free
Required Android Version Android 4.4 or above
Last Updated Today
Root Required No

जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड (GB WhatsApp Pro)

जीबीव्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन GB Whatsapp Pro, WhatsApp का एक मॉड संस्करण है, जिसमें आपको WhatsApp के सभी फीचर्स के साथ-साथ कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं।

हम सभी अपने एंड्राइड फ़ोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए Play Store का उपयोग करते है, परन्तु GBwhatsapp Pro एक Third Party App है, जिसे आप Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते। GB WhatsApp Download 2023 की डाउनलोड लिंक आपको नीचे दी गई है, आप जीबी व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सअप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड जीबी व्हाट्सएप प्रो(2023)

इस बात का ध्यान रखें कि GB Whatsapp Download App करते वक्त ऐड या पॉप-अप ओपन हों, तो उन्हें Close कर दें, इसके बाद आपके डिवाइस में जीबीव्हाट्सएप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

जी बी वाट्सएप डाउनलोड करने के दो ही तरीके हैं, पहला आप Google पर जाकर GB Whatsapp Apk Download 2023 लिखकर सर्च करें और किसी Trusted वेबसाइट को ओपन करके उसमें Latest Version GB Whatsapp Apk के Reviews और कितने लोगों ने उस वेबसाइट से जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड किया है, यह देखकर GBWhatsapp App डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरा और आसान तरीका आप हमारी वेबसाइट में ऊपर दी गई जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करते जाईये:

  • सबसे पहले आप ऊपर दी गई GB Whatsapp Download Apk लिंक पर क्लिक करिए।
  • जैसे ही आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं, आपके एंड्राइड मोबाइल में जीबी व्हाट्सअप्प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • पर क्योंकि यह एक Unofficial App है, इसलिए GB Whatsapp Apk File आपके मोबाइल में डायरेक्ट डाउनलोड न होकर मोबाइल में File Manager में डाउनलोड होगी।

GB Whatsapp Download हो जाने के बाद आपको इसे अपने मोबाइल में Install करने के लिए अपने फ़ोन की Setting से कुछ Permission को इनेबल यानि Allow करना होगा, जिसके बारे में मैंने आपको आगे बताया है, इसके बाद ही जीबी व्हाट्सएप आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल होगा और फिर आप इसे यूज कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करें

अगर आपको GBWhatsApp New Version 2023 फ्री डाउनलोड करना है, तो आपको बता दें कि जब व्हात्सप्प प्रो का नया अपडेटेड वर्जन GB Whatsapp v17.55 आ गया है। जीबी व्हाट्सएप की डाउनलोडिंग एवं इंस्टालेशन प्रक्रिया आपको नीचे Step By Step बताई गई है।

  1. जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की ‘Settings’ में जाएं और सेटिंग्स में ‘Security’ पर क्लिक करे।
  2. यहाँ आपको ‘Unknown Sources Installation’ के ऑप्शन को Enable अथवा Allow करना है।
  3. परमिशन Allow करने के बाद ‘GB WhatsApp APK’ आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना हो जायेगा।
  4. अब ऐप को ओपन करके उसमें अपने ‘Mobile Number’ दर्ज करे।
  5. यह आपके फोन नंबर को ‘OTP (वन टाइम पासवर्ड)’ के द्वारा ऑटोमेटिकली वेरीफाई करेगा।
  6. मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद अब आप अपने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो इस तरह आप अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें और इसके मजेदार फीचर्स का आनंद उठाएँ। GB WhatsApp Pro नया वर्जन है, जिसे इसके सर्वश्रेष्ठ संस्करणों में से एक माना गया है इसमें आपको पुराने संस्करणों से Advance Features मिलेंगे। इस एप्प की लोकप्रियता को देखते हुए इंटरनेट पर एक नया एप्प भी उपलब्ध है, जिसका नाम यो व्हाट्सएप है, यह ऐप अभी काफी पॉपुलर है।

आवश्यक सूचना: व्हाट्सएप द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करते है तो भविष्य में आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है। क्योंकि WhatsApp द्वारा व्हाट्सएप प्लस अथवा GB WhatsApp का उपयोग करना प्रतिबंधित है, इसलिए इस मॉड वर्जन का उपयोग अपने जोखिम पर ही करें।
Source: WhatsApp.com

जीबी व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, कि GB WhatsApp एक थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन है, जिसमें गूगल प्ले स्टोर की तरह Apps Update करने के लिए Notification का फीचर नहीं होता.

यदि आप अपने मोबाइल में Original GB WhatsApp का Latest Version डाउनलोड करना चाहते हैं या अपना पुराना GB Whatsapp Update करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दी गई GB Whatsapp Apk लिंक पर क्लिक करके Updated Latest Version GB Whatsapp डाउनलोड कर सकते हैं और जैसे ही आप न्यू वर्जन जीबीव्हाट्सएप डाउनलोड कर लेंगे, आपके मोबाइल का पुराना GBwhatsapp ऑटोमेटिक न्यू वर्जन से रीप्लेस हो जाएगा.

GB WhatsApp Latest Updated Version कब आएगा यह नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर चेक करते रहें। आप हमारी हिंदी सहायता वेबसाइट पर FM WhatsApp और WhatsApp Plus के अपडेटेड वर्जन की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप फीचर्स (GB Whatsapp Features 2023)

जीबी व्हाट्सएप 2023 लेटेस्ट वर्जन के Best Features यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने पर मजबूर कर देते है। अगर आप भी एक बार इनका इस्तेमाल करेंगे तो यह आपको बहुत पसंद आएँगे। तो आईये जानते हैं, G B Whatsapp के इन बेहतरीन फीचर्स के बारे में। 

  • Broadcast – इसमें आप 600 कांटेक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हो, जबकि ओरिजिनल WhatsApp में आप 250 का ही ब्रॉडकास्ट बना सकते थे।
  • Image Limit – इसमें एक साथ आप 60 से अधिक इमेजेस भेज सकते हो। जबकि ओरिजिनल व्हाट्सएप में सिर्फ 30 इमेजेस ही सेंड होती हैं।
  • Hide Last Seen And Call Disable – किसी विशेष कांटेक्ट या ग्रुप के लिए Call Disable भी कर सकते है और स्पेसिफिक कांटेक्ट के लिए Last Seen भी Hide कर सकते है।
  • Videos Limit – इसमें 30MB की वीडियो सेंड कर सकते है, जबकि ओरिजिनल व्हाट्सएप में सिर्फ 16MB ही कर सकते थे।
  • Pin Lock – पर्सनल चैट पर Pin Lock भी सेट कर सकते है, ताकि कोई भी उसे ना पढ़ पाये। 
  • Set Auto Reply – ऑटो रिप्लाई भी सेट किया जा सकता है। यानि की आप जब व्यस्त हो तो Auto Reply ऑप्शन का उपयोग सकते है।
  • Different Message Notification Icon – आप Message Notification के लिए 16 नए आइकॉन का इस्तेमाल कर सकते हो।
  • Contact Limit – इसमें आप 600 कांटेक्ट रख सकते है, जबकि WhatsApp में सिर्फ 250 कांटेक्ट ही रख सकते थे।
  • Edit Image Before Sharing – आप फोटो को शेयर करने से पहले Edit भी कर सकते है साथ ही उस इमेज की क्वालिटी भी मेन्टेन कर सकते है।
  • Community –  इस फीचर की मदद से एडमिन कई ग्रुप्स को एक साथ जोड़ कर सभी ग्रुप्स में एक साथ मेसेज कर सकता है। [More features>>]

GB Whatsapp Upcoming Features

👉 खुद से चैट करना :- आने वाले फीचर्स में आप खुद से चैट कर सकते है जिससे स्वयं के मैसेज संभाल सकते है।

👉 ब्लर टूल्स :- इस टूल की मदद से आप अपने Images के किसी भी हिस्से को Blur कर सकते है।

👉 वेब व्हाट्सएप्प में Auto डाउनलोड मीडिया :- इस फीचर से आप अपने Desktop या Laptop के वेब व्हाट्सएप में मीडिया को ऑटो डाउनलोड कर सकते है।

download from cloud

👉 ग्रुप चैट में प्रोफाइल पिक्चर :- इस फीचर्स की मदद से जब भी ग्रुप में आप मेसेज करेंगे तो उस मेसेज के साथ आपकी प्रोफाइल पिक्चर भी दिखाई देगी।

जीबी व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पिक्चर

👉 फ़िल्टर मैसेज :-  इस फीचर की मदद से Clear Chat करने के लिए आप मैसेज को फ़िल्टर कर डिलीट कर सकते है

जीबी व्हाट्सप्प फ़िल्टर

जीबी व्हाट्सएप Apk इन प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है

  • एंड्राइड डिवाइस
  • iOS डिवाइस

जीबी व्हाट्सएप की Requirements

जीबी व्हाट्सएप 2023 नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको इन चीज़ों की आवश्यकता होगी:

इंटरनेट कनेक्शन स्टोरेज की परमिशन
कांटेक्ट एक्सेस फ़ोन की लोकेशन
गैलरी एक्सेस कैमरा एक्सेस

GB Whatsapp Download Old Version

GB WhatsApp Download by Developers

जीबी व्हाट्सएप को दो डेवेलपर्स AlexModes और HeyModes द्वारा विकसित किया है और दोनों ही अपने अलग-अलग वर्जन्स को मार्केट में उपलब्ध करवाते है। हालाँकि जैसे दोनों वर्जन के अत्यधित लाभ है तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी है। आईये जानते है इनके Features के बारे में:

AlexMods

यह सबसे लोकप्रिय मॉड वर्जन है, जो यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ विभिन्न प्रकार के Features अपने यूजर्स को प्रोवाइड करता है। आप अलेक्स मोड्स के सभी प्रकार के जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड (Latest Version) आसानी से कर सकते है। जैसे-

  • डार्क थीम
  • बैकअप एंड रिस्टोर ऑप्शन
  • स्टेटस डाउनलोड करने की अनुमति देता है
  • हाईड करने के विकल्प

HeyMods

HeyMods एक थर्ड पार्टी जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन है, जो बहुत एडवांस फीचर्स के साथ उपलब्ध है। लेटेस्ट वर्जन के साथ HeyMods के सभी ओल्ड वर्जन जब व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। जैसे-

  • कस्टम थीम
  • स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं
  • चैट बैकअप
  • आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं
  • प्राइवेसी कंट्रोल
  • एनिमेटेड स्टीकर्स उपलब्ध

WhatsApp और GBWhatsApp में अंतर

FEATURESGBWHATSAPPWHATSAPP
Last Seen को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते है। हाँ नहीं
Theme बदल सकते है। हाँ नहीं
Forward Tag हटा सकते है। हाँ नहीं
नंबर सेव किया बिना किसी को मेसेज कर सकते है। हाँ नहीं
दूसरों के Status डाउनलोड कर सकते है। हाँ नहीं
Auto Reply सेट कर सकते है।हाँ नहीं
50MB तक Media File Share कर सकते है।हाँ नहीं

जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के फायदे

जीबी व्हाट्सएप के फायदे

GB WhatsApp का इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे हैं, जो आपके GB WhatsApp चलाने के Interest को दोगुना कर देंगे। इन्हीं फ़ायदों की वजह से उपयोगकर्ता द्वारा इसका इतना उपयोग किया जाता है तो चलिए देर ना करते हुए जानते है इनके बारे में:

  • आप  को अपने अनुसार Customize भी कर सकते है।
  • जहाँ WhatsApp में आपको बड़ी Size की File और Folder Send करने में परेशानी होती है और समय भी बहुत लगता है, वहीं GB WhatsApp New Version Download में बहुत ही आसानी Large Size की File और Folder को आप भेज सकते है।
  • आप अपने Status को लिखने के लिए 250 Words का इस्तेमाल कर सकते है। जबकि Original WhatsApp में सिर्फ 139 Words का उपयोग कर सकते हैं ।

जीबी व्हाट्सएप को Use करने पर आप इतने फायदे प्राप्त कर सकते है और इतने बेहतरीन Function का Use कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपको नुकसान भी हो सकते है जो आपने शायद ही सोचे होंगे।

जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के नुकसान

जीबी व्हाट्सएप के नुकसान

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएँगे जिसकी वजह से आपके लिए GB WhatsApp Use करना खतरे से भरा हो सकता है।

  • जीबी व्हाट्सएप में किसी तरह का कोई आटोमेटिक अपडेट नहीं आता है।
  • यह Play Store और App Store पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह Policies और Rules को Follow नहीं करते है।
  • इसमें End To End Encryption नहीं होता है मतलब की यह सुरक्षित नहीं है।
  • GB WhatsApp कम Secure Hosted Servers के कारण Virus जैसे की Malware और Spyware को Inject करता है। यह Virus आपके Data के लिए हानिकारक होते है और आपके Data को नुकसान भी पहुँचाते है।

तो इस्तेमाल करने से इस तरह के नुकसान भी होते है। जो की आपके और आपके Device के लिए खतरे से खाली नहीं होते इससे आपका Personal Data भी सुरक्षित नहीं रहता है।

Conclusion

आज इस आर्टिकल जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें के बारे में दी गयी स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करके अब आप भी GB WhatsApp को डाउनलोड करके इसके नए फीचर्स का मजा ले सकेंगे और अपने WhatsApp चलाने के आनंद को और भी बढ़ा सकेंगे।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट कमेंट करके जरुर बताएं साथ ही इस पर आपके कोई सुझाव है तो वो भी आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

अगर आपका कोई फ्रेंड GB WhatsApp चलाना चाहता है तो इस पोस्ट को उनके साथ Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter पर शेयर करना ना भूले।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

GBWhatsApp Apk क्या है?

जीबी व्हाट्सएप Original WhatsApp का Mode Version है, जिसमें आपको बहुत से Advance Features मिलेंगे।

GBWhatsApp कैसे Install करें?

जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने फोन की Setting से Unknown Sources को Enable करना होगा।

क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?

जी हाँ, जीबी व्हाट्सएप एक सुरक्षित APK है। अब तक इस पर कोई रिपोर्ट फाइल नहीं की गई है, लेकिन ऑफिसियल व्हाट्सऐप द्वारा यह चेतावनी दी गयी है कि MOD वर्जन जल्द ही प्रतिबंधित होंगे।

क्या GB WhatsApp इनस्टॉल करने के लिए फोन रूट करना पड़ेगा?

नहीं, जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करने के लिए आपको फोन रूट करने की ज़रूरत नहीं है।

क्या GB WhatsApp और WhatsApp एक ही कंपनी है?

जी नहीं, WhatsApp फेसबुक द्वारा संचालित की जाती है और GB WhatsApp इसी का एक मॉडिफाइड वर्जन है जो थर्ड-पार्टी डेवलपर्स द्वारा बनाया गया है।

क्या GB WhatsApp ओरिजिनल व्हाट्सएप से अच्छा है?

नहीं, GB WhatsApp में आपको ओरिजिनल WhatsApp से अधिक Advanced Features ज़रूर मिलते है, लेकिन यह एप्प बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं। इस एप्प में आपके मेसेज की प्राइवेसी सुनिश्चित नहीं होती है, इसके साथ ही आपके फ़ोन में वायरस की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए सुरक्षा और प्राइवेसी के नज़रिए से ओरिजिनल WhatsApp ही अच्छा है।

जीबी व्हाट्सएप PC अथवा लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप जीबी व्हाट्सएप को अपने सॉफ्टवेयर लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक Bluestack Emulator को Download करना होगा। Bluestack Emulator Download करने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को Follow करना होगा।

1. सबसे पहले आप Bluestack.com वेबसाइट पर जाकर Bluestack File डाउनलोड करें।
2. फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करें।
3. अब आपको अपने मोबाइल को इससे कनेक्ट करना होगा।
4. इसके बाद बाद इसमें आपको जीबी व्हाट्सएप एप्प खोलना है।

अब आपके PC में GB WhatsApp उपयोग करने के लिए तैयार है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 356

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Comments are closed.