IGNOU देश की एक बहुत प्रसिद्ध राष्ट्रिय यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी। इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो भारत सहित 36 देशों में लगभग 4 मिलियन छात्रों को दूरस्थ शिक्षा प्रदान करता है। आज की तरीख में हर स्टूडेंट्स इग्नू कॉलेज से पढ़ना चाहता है, और अच्छा प्लेसमेंट पाना चाहता है। लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स को पता नहीं होता कि IGNOU Kya Hai इसलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
Table of Contents
ईग्नू (IGNOU) दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक है। यदि आप भी इस ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना चाहते है, और जानना चाहते हैं कि Open Se College Kaise Kare तो इस लेख में हम आपको इग्नू में एडमिशन कैसे ले (IGNOU Me Admission Kaise Le) इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
IGNOU Kya Hai
इग्नू (IGNOU) एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिसमें आपको नियमित विश्वविद्यालय नहीं जाना होता, मतलब यह दूरस्थ शिक्षा (Distance Education) प्रदान करती है। इग्नू विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को बिना कक्षाओं में उपस्थित हुए परीक्षा में शामिल होने की सुविधा प्रदान करती है। यह पुराने मॉडल पर काम करती है, यानी की Open and Distance Learning मॉडल के जरिए काम करती है।
IGNOU उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोजाना कॉलेज नही जा सकते है। इस यूनिवर्सिटी से हम घर बैठे या किसी सेंटर पर जाकर एग्जाम दे सकते है। वर्तमान में IGNOU में 200 से ज्यादा कोर्सेज उपलब्ध है। IGNOU से आप मास्टर प्रोग्राम (MBA), बैचलर डिग्री (BA, B.com, BBA), पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर सकते है।
IGNOU Full Form in Hindi
अंग्रेजी में IGNOU Ka Full Form – “Indira Gandhi National Open University” होता है जो कि एक राष्ट्रिय स्तर की यूनिवर्सिटी है।
इग्नू का फुल फॉर्म या IGNOU Meaning in Hindi – “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय” होता है जिसे इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
अब तक आपने जाना कि IGNOU Kya Hai in Hindi आगे हम इग्नू एडमिशन डिटेल्स के बारे में बात करेंगे कि, IGNOU Se Graduation Kaise Kare.
IGNOU Me Admission Kaise Le
इग्नू यूनिवर्सिटी में साल में 2 बार एडमिशन करवाए जाते है। IGNOU द्वारा जुलाई सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढाकर 11 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है, अगर आप इग्नू में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो 11 अक्टूबर 2021 के पहले इग्नू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ‘ignouadmission.samarth.edu.in’ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
IGNOU में किये जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का चयन विशेष कोर्स के लिए योग्यता व प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। उदाहरण के अनुसार MBA प्रोग्राम में चयन OPENMAT स्कोर के आधार पर होता है जबकि नर्सिंग कोर्स के लिए इग्नू द्वारा OPENNET आयोजित किया जाता है। हालाँकि जो विद्यार्थी MA, M.Com, MCA, BA, B.Com कोर्सेज में प्रवेश पाना चाहते है उनका चयन मेरिट लिस्ट के आधार होता है। IGNOU में फीस सब्जेक्ट के हिसाब से अलग-अलग होती है।
तो अब आप समझ गए होंगे कि IGNOU Me Admission Kaise Hota Hai, चलिए अब हम आपको IGNOU Ke Bare Me Jankari देते हैं कि इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है और इसके लिए आपको किन-किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी।
IGNOU Admission Ke Liye Documents
इग्नू यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले आपको कुछ दस्तावेज़ तैयार करके रखने होंगे जो एडमिशन के लिए ज़रुरी होते है।
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- आयु प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- हस्ताक्षर स्कैन किये हुए
- स्कैन किये हुए फोटोग्राफ
- बीपीएल का प्रमाण पत्र
- इन तरीकों से आप आवेदन शुल्क जमा कर सकते है – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग
IGNOU Admission Ke Liye Online Apply Kare
इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको IGNOU की ऑफिसियल वेबसाइट ‘ignouadmission.samarth.edu.in’ पर जाना होगा।
Step 2: Applicant Login
यदि आप पहले से रजिस्टर है तो Login पर क्लिक करे और अगर New User है तो ‘Click Here For New Registration’ पर क्लिक करे।
Step 3: Username/ Password
अब आपको Username और Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो जाएँगे।
Step 4: Enter Username/ Password
अपना Username और Password डालकर लॉग इन करे।
Step 5: Enter Details
इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे- पर्सनल डिटेल्स, क्वालिफिकेशन, कोर्स डिटेल्स आदि।
Step 6: Upload Documents
आपको अब दस्तावेज़ अपलोड करना है जो भी आपने स्कैन किये थे।
Step 7: Check Declaration Box
अब डिक्लेरेशन बॉक्स को पढ़कर बॉक्स को चेक कर दीजिये।
Step 8: Select Payment Mode
आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, एटीएम से कर सकते है।
Step 10: Print & Save Form
अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म शो होगा। जिसमें आपकी सारी डिटेल होगी, आप इस फॉर्म को प्रिंट या सेव कर सकते है।
इग्नू एडमिशन स्टेटस (IGNOU Admission Status) देखने के लिए Applicant Login ऑप्शन के ऊपर “Know Your Status” पर क्लिक करना है। यहां से आप IGNOU Admission Status Check कर सकते है।
इग्नू में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं
IGNOU विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये जाने वाले कोर्सेज व सबजेक्ट्स की लिस्ट आपको निचे बताई गयी है:
- M.Phil (11)
- PG Certificate (2)
- PG Diploma (11)
- Doctoral Degree (43)
- Master’s Degree (43)
- Diploma (22)
- PG and Advance Certificate (13)
- Bachelor’s Degree (31)
- PG and Advance Diploma (38)
- Certificate Course (72)
- Non-Credit Program’s (4)
- Appreciation Program’s (1)
- Awareness Program (1)
IGNOU Result
इग्नू रिजल्ट आप इग्नू की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट आपको हमने ऊपर बतायी है जहां से आप IGNOU Result की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी इग्नू क्या होता है की जानकारी जो आपको पसंद आयी होगी। आप IGNOU के द्वारा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफ़िकेट कोर्स के लिए Apply कर सकते है। यदि आप किसी वजह से कॉलेज नहीं जा सकते है तो IGNOU से पढ़ाई करना आपके लिए Best ऑप्शन है। अपने दोस्तों को भी इग्नू एडमिशन डिटेल्स के बारे में जरुर बताये, जिससे की यदि वो भी इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो यह पोस्ट उनकी मदद करेगी। अब आप जान गए होंगे कि IGNOU Ka Matlab Kya Hota Hai, इसमें एडमिशन कैसे लें आदि IGNOU in Hindi की जानकारी। उम्मीद करते है की IGNOU Kya H in Hindi में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।