विषयों की सूची
इग्नू यूनिवर्सिटी से बहुत से तरह के Course किये जा सकते है। आज यह पोस्ट हम उन छात्रों के लिए लाये है जो IGNOU Ke Course करना चाहते है। इसमें आपको IGNOU Ki Jankari पूरी तरह से प्रदान की जाएगी।
IGNOU में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले प्रवेश परीक्षा देना होती है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन Apply करना होता है। आइये जानते है इग्नू में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या है।
IGNOU Kya Hota Hai
IGNOU ओपन यूनिवर्सिटी है। इग्नू यूनिवर्सिटी में 200 से भी ज्यादा Course उपलब्ध होते है। इग्नू की परीक्षा Open तरीके से आयोजित की जाती है। जिसमें मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, सर्टिफ़िकेट और डिप्लोमा प्रोग्राम होते है। उम्मीदवारों को कॉलेज जाने की जरुरत भी नहीं होती है। कॉलेज जाये बिना ही परीक्षा देकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है।
IGNOU Ke Course में मास्टर डिग्री प्रोग्राम, बैचलर डिग्री प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम, IGNOU Ke Certificate Course के साथ ही नियमित कोर्स का भी संचालन किया जाता है। इग्नू के चिकित्सा कोर्स में भी आप एडमिशन ले सकते है। जिसमें आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।
IGNOU Ka Full Form:
INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY
इग्नू की फुल फॉर्म हिंदी में:
इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: ITI Kya Hai? ITI Ki Fees Kitni Hai? ITI Ka Full Form Kya Hai – जानिए ITI Course Details In Hindi!
IGNOU Ki Sthapna Kab Hui
IGNOU की स्थापना सितम्बर 1985 को की गई थी। वर्तमान में IGNOU Ke Upkulpati रविन्द्र कुमार है।
Advertisement
इग्नू एडमिशन
इग्नू यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। उसके आधार पर ही आपका एडमिशन होता है। इग्नू में एडमिशन के लिए पहले आपको आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म Apply किये जाते है। इग्नू में एडमिशन फ़ीस सभी कोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है।
IGNOU Admission Ke Liye Documents
इग्नू यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले आपको कुछ दस्तावेज़ तैयार करके रखने होंगे जो एडमिशन के लिए ज़रुरी होते है।
- शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- आयु प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- हस्ताक्षर स्कैन किये हुए
- स्कैन किये हुए फोटोग्राफ
- बीपीएल का प्रमाण पत्र
- इन तरीकों से आप आवेदन शुल्क जमा कर सकते है – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग
जरूर पढ़े: Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare – जानिए Polytechnic Karne Ke Baad Kya Kare हिंदी में!
IGNOU Admission Ke Liye Online Apply Kare
इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको IGNOU Ki Website ignou.ac.in पर जाना होगा।
Step 2: Applicant Login
यदि आप पहले से रजिस्टर है तो Login पर क्लिक करे और अगर New User है तो Register Yourself पर क्लिक करे।
Step 3: Username/ Password
अब आपको Username और Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो जाएँगे।
Step 4: Enter Username/ Password
अपना Username और Password डालकर लॉग इन करे।
Step 5: Enter Details
इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे- पर्सनल डिटेल्स, क्वालिफिकेशन, कोर्स डिटेल्स आदि।
Step 6: Upload Documents
आपको अब दस्तावेज़ अपलोड करना है जो भी आपने स्कैन किये थे।
Step 7: Check Declaration Box
अब डिक्लेरेशन बॉक्स को पढ़कर बॉक्स को चेक कर दीजिये।
Step 8: Select Payment Mode
आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, एटीएम से कर सकते है।
Step 9: Payment Confirmation
पेमेंट करने के बाद आपसे पेमेंट कन्फर्मेशन के लिए पूछा जायेगा। यह पेमेंट कन्फर्मेशन Receipt है जिसमें आपके पेमेंट से रिलेटेड सारी Information रहती है आप इसे प्रिंट या सेव कर सकते है।
Step 10: Print & Save Form
अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म शो होगा। जिसमें आपकी सारी डिटेल होगी आप इस फॉर्म को प्रिंट या सेव कर सकते है।
IGNOU Admission Status देखने के लिए Applicant Login ऑप्शन के ऊपर “Know Your Status” पर क्लिक करना है। यहां से आप IGNOU Admission Status Check कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: PGDM Course Kya Hai? PGDM Course Kaise Kare? – जानिए Difference Between MBA And PGDM In Hindi!
IGNOU Result
IGNOU Result आप इग्नू की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इसकी वेबसाइट आपको हमने ऊपर बतायी है जहां से आप IGNOU Result की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion:
तो दोस्तों आप IGNOU के द्वारा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफ़िकेट Course के लिए Apply कर सकते है। यदि आप किसी वजह से कॉलेज नहीं जा सकते है तो IGNOU से पढ़ाई करना आपके लिए Best ऑप्शन है। अपने दोस्तों को भी IGNOU Ke Baare Mein Bataye जिससे की यदि वो भी इग्नू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो यह पोस्ट उनकी मदद करेगी।
पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like और Share ज़रुर करे और Latest Update प्राप्त करने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, धन्यवाद दोस्तों!
No Comments
Leave a comment Cancel