Lucky Patcher Kaise Download Karenge? – जाने लकी पेचर डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका !

जब भी हम फ़ोन में किसी एप्लीकेशन का प्रयोग करते है तो बहुत सी एप्लीकेशन बार-बार Unwanted Ads को दिखाती है जिसकी वजह से हमें

Editorial Team

Lucky-Patcher

जब भी हम फ़ोन में किसी एप्लीकेशन का प्रयोग करते है तो बहुत सी एप्लीकेशन बार-बार Unwanted Ads को दिखाती है जिसकी वजह से हमें परेशान होना पड़ता है और हमारा काम बीच में ही रुक जाता है। लेकिन अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी Best App लेकर आये है जिससे आप इन Ads को Remove कर सकते है। इस App का नाम है लकी पेचर ऐप जिसे डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी आज आपको दी जाएगी।

लकी पैचर से Unwanted Ads को Remove करने के अलावा Third Party License, Unknown Advertising को भी Remove किया जा सकता है। आप अपनी पसंद के किसी गेम या एप्प को भी फ्री में Purchase कर सकते है और अगर आप किसी एप्प की Permission को Disable करना चाहते है तो वो भी कर सकते है। मतलब आप एक ही एप्प से इतना कुछ कर पाएँगे।

Luckey Patcher


तो दोस्तों इसका इस्तेमाल ज़रुर करे। यह आपके लिए बहुत Helpfull App हो सकता है। लकी पेचर ऐप का प्रयोग करने के लिए आपको लकी पेचर डाउनलोड करना होगा। तो जानते है Lucky Patcher Kaise Download करे।

Lucky Patcher Kaise Download Karte Hai

लकी पेचर ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। जिसकी मदद से आप लकी पेचर डाउनलोड कर पाएँगे। चलिए अब आपको बताते है अपने स्मार्टफोन में Lucky Patcher Kaise Download Karenge

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको गूगल पर लकी पेचर सर्च करना है वहां पर आपको लकी पेचर एपीके के सभी Versions मिल जाएँगे।

Step 2: Go To Setting

अब एप्प को Install करना है जिसके लिए आपको मोबाइल के Setting ऑप्शन में जाना है।

Step 3: On Unknown Source

Setting में जाकर Security के ऑप्शन में जाये और Unknown Source को On करे।

Step 4: Install Lucky Patcher

Unknown Source On हो जाने के बाद आप इसे अपने एंड्राइड फोन में Install कर सकते है।

Step 5: Open Lucky Patcher

Install करने के बाद आप इसे Open करे। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Whatsapp Group Link Kaise Banaye? Facebook Group Link Kaise Banaye? – जानिए Whatsapp Group Link Send करने का बेहद सरल तरीका!

Lucky Patcher Kaise Use Kare

लकी पेचर को डाउनलोड करने के बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका Phone Root होना ज़रुरी है तभी आप लकी पेचर इस्तेमाल कर पाएँगे। तो आगे जानते है Lucky Patcher Kaise Chalaye

Step 1: Open App

सबसे पहले एप्प को Open करे। अब आपके Phone में जितनी भी Applications Installed है वो उन सबकी List आपके सामने आ जाएगी।

Step 2: Select Red Color Code Application

अब आपको Red Color Code के किसी Game या Application को सिलेक्ट करना है।

Select Red Color Code Application

Step 3: Open Menu Of Patches

इसके बाद आपको Open Menu Of Patches पर क्लिक करना है। अब लकी पेचर के जो Main Functions है वो दिखेंगे।

Open Menu Of Patches

Step 4: Remove License Verification

इसके द्वारा किसी Application से License को Remove किया जा सकता है और जब आप किसी एप्प को डाउनलोड करते है और उस वक़्त जो एरर आती है ऐसे एप्प का भी इसके द्वारा इस्तेमाल कर सकते है।

Luckey Patcher

Step 5: Remove Google Ads

इस ऑप्शन से उन Advertisement को Remove किया जा सकता है जो Irritating और Sponsored होते है।

Step 6: Support Patch For InApp And LVL Emulation

यहां से आप किसी भी एप्लीकेशन को फ्री में Purchase कर सकते है।

Step 7: Change’s The App’s Components

इस ऑप्शन के द्वारा एप्लीकेशन से सम्बन्धित परमिशन को बदला जा सकता है और Modify भी किया जा सकता है।

जरूर पढ़े: Fake Aadhar Card Maker App Kya Hai? Fake ID Card Maker App Kaise Use Kare? – जानिए Fake Driving License Aur Fake Aadhar Card Banane Ka Tarika!

लकी पैचर कैसे काम करता है

इस एप्प में कलर कोड के द्वारा यह पता चलता है की आप किन एप्लीकेशन को Modify कर सकते है।

  • Yellow – जिसमें एक स्पेसिफिक पैच उपलब्ध हो।
  • Orange – जो सिस्टम एप्प होते है।
  • Red – इन्हें Modified नहीं कर सकते है।
  • Blue – इसमें Google Ads आते है जिन्हें Remove किया जा सकता है।
  • Green यह एप्प Google से रजिस्टर्ड रहते है जिन्हें Disconnect कर सकते है।

इस तरह से आप इन कलर कोड को समझकर एप्प को Modify कर पाएँगे।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: YeLo App Kya Hai? YeLo App Kaise Use Kare? – जानिए YeLo App से Personal Loan लेने और Credit Card बनवाने की संपूर्ण जानकारी हिंदी में!

Conclusion:

दोस्तों आप लकी पैचर की मदद से बहुत सी तरह की एप्लीकेशन को Modify कर सकते है। अब आप अपने पसंद के Games भी खेल पाएँगे वो भी फ्री में डाउनलोड करके और Unwanted Apps को Remove भी कर सकेंगे। बस इस बात का ध्यान रखे की लकी पैचर इस्तेमाल करने के लिए आपका Phone Root होना ज़रुरी है तो Android Phone Root Kaise Kare आप इस पोस्ट की मदद से जान सकते है। दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Like और Share ज़रुर करे, हमारी पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 4

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment