Skype Kya Hai? Skype Download Kaise Kare – जानिए Skype Par Account Kaise Banaye हिंदी में!

हैलों दोस्तों ! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Skype Kya Hai और Skype Par Account Kaise Banaye, क्योंकि आज के

Editorial Team

Skype

हैलों दोस्तों ! Hindi Sahayta में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Skype Kya Hai और Skype Par Account Kaise Banaye, क्योंकि आज के समय में Skype काफी लोकप्रिय और Usefull App बन चुकी है|
दोस्तों आज का जमाना इंटरनेट का है, शॉपिंग से लेकर बिल भुगतान का कार्य भी हम इंटरनेट के माध्यम से करते है, क्योंकि इंटरनेट मेहनत के साथ-साथ हमारा समय भी बचाता है, इसके अलावा आज बहुत सी सोशल एप्लीकेशन के जरिये आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों से भी बातचीत कर सकते है|
वैसे तो आज बहुत सी एप्लीकेशन बन चुकी है जिसके द्वारा आप कालिंग और विडियो कालिंग कर सकते है, लेकिन उन सब में से ज्यादातर App की Quality या तो बहुत बेकार होती है, या फिर कनेक्टिविटी प्रॉब्लम होती है, जिससे हमारा Data और समय दोनों बर्बाद होते है|
लेकिन दोस्तों हम आज आपको एक ऐसी App के बारे में बताएंगे जिसका नाम है Skype ! जी हाँ दोस्तों Skype एक ऐसा App है जिसकी विडियो कालिंग Quality सबसे अच्छी है, Skype के जरिये आप ऑडियो कालिंग भी कर सकते है|
इतना ही नही Skype के जरिये आप कंप्यूटर से भी विडियो कालिंग का लाभ उठा सकते है| अगर आपको भी Skype Par ID Banani Hai तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ज़रूर पढ़े|
अब आप सोच रहे होंगे की Skype में इतने सारे फीचर्स कैसे है,बहुत से लोग है जो Skype के बारे में नहीं जानते है, इसलिए हिंदी सहायता की टीम आपके लिए लायी है Skype Kya Hai Hindi Me, चलिए विस्तार से जानते है Skype Kya Hota Hai

Skype Kya Hai

Skype

दोस्तों Skype एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन है, जो यूजर्स को इंटरनेट के माध्यम से Voice Call, Video Call, Text Message करने की सुविधा प्रदान करता है, Skype के जरिये आप Images, Audio, Video, Documents आदि का आदान – प्रदान कर सकते हों|

एक Skype यूजर दूसरे Skype यूजर को मुफ्त Call कर सकता है, Skype की सभी सुविधाए फ्री है किन्तु अगर आप Skype के जरिये लैंडलाइन पर Call करना चाहते है तो आपको Skype Credit या Skype Subscription लेना होगा|
Skype के जरिये आप इंटरनेशनल कॉल भी कर सकते है, Skype के द्वारा आप मीटिंग भी कर सकते है, Skype को सन 2003 में लॉन्च किया गया था, लेकिन सन 2011 में Skype को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा ख़रीद लिया गया था|
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Duo Kya Hai? Google Duo Kaise Download Kare – जानिए Google Duo Se Video Call Kaise Kare हिंदी में!
Skype सभी प्लेटफार्म जैसे – Mobile (Android, iOS, Windows) Or Computer (Mac, Windows) Or Smart TV पर उपलब्ध है, Skype आज के समय में सबसे लोकप्रिय App बन चुकी है, Google Play Store की Rating के अनुसार Skype को 1 अरब से ज्यादा लोगों ने Download किया है|
अब जब आपको पता चल गया है की Skype Kya Hota Hai तो अब आप भी Skype का Use करना चाहते होंगे, तो हम आपको बताना चाहते है की Skype Use करने के लिए Skype Account होना जरुरी होता है, Skype Account Create करने के लिए आपको Skype Download करना होगा, अगर आपको भी Skype Download Karna Hai और आपको नहीं पता की Skype Download Kaise Kare तो हम बताते है की Skype Download Karne Ka Tarika

Skype Download Kaise Kare

  • अगर आपको एंड्राइड मोबाइल के लिए Skype Download Karna Hai तो यहा क्लिक करे|
  • अगर आपको एप्पल मोबाइल (iOS) के लिए Skype Download Karna Hai तो यहा क्लिक करे|
  • अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल (Windows) के लिए Skype Download Karna Hai तो यहा क्लिक करे|
  • अगर आपको अपने Windows OS कंप्यूटर में Skype Download Karna Hai तो आप अपने Windows Computer के Microsoft Store में जाकर कर सकते है, या फिर आप यहा पर क्लिक करके भी Skype Download कर सकते है|
  • और अगर आपको अपने Apple (Mac) Pc या Laptop के लिए Skype Download Karna Hai तो नीचे दी गयी Link पर क्लिक करके आप Skype Download कर सकते है|

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Facebook Par Video Call Kaise Kare? – जानिए Facebook Pe Live Kaise Hote Hai हिंदी में!
अब आपने Skype Download तो कर लिया है, तो Skype Install कर ले, लेकिन Skype Install करने के बाद अब सवाल उठता है की Skype Account Kaise Banaye, क्योंकि बहुत से लोग इसलिए भी Skype नहीं चलाते है क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है की Skype Me Account Kaise Banaye, इसलिए आज हमारी टीम आपको Step By Step बताएगी की Skype ID Kaise Banate Hain
दोस्तों Skype Ki ID Banane Ka Tarika बहुत ही आसान है, बस आप हमारी दी गयी स्टेप्स को क्रमानुसार Follow कीजिये|

Skype Par Account Kaise Banaye

Step 1: Open Skype

Skype ID बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Skype को Open कीजिये और Create Account पर क्लिक करिए|

Step 2: Enter Email ID

Enter Email ID

अब सबसे पहले आपको अपना Email ID डालना होगा, अपना Email ID डालकर Next बटन पर क्लिक करे|

Step 3: Create A Password

Create A Password

अब आपके सामने नई स्क्रीन Open होगी जिसमे आपको अपना Password डालना होगा, अपना Password डालने  के बाद Next बटन पर क्लिक करे|

Step 4: Create Account

Create Account

अब आपको अपना नाम इसमें लिखना है|

Step 5: Account Created Successfully

जैसे ही आप OTP Code डालेंगे आपका वैसे ही आपका Skype Account Create हो जाएगा| देखा ना दोस्तों कितना आसान था Skype Account Create करना, आप चाहे तो इन आसान स्टेप्स के माध्यम से अपने कंप्यूटर में भी Skype Account Create कर सकते है|

Conclusion

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया Skype Kya Hota Hai और Skype Par Account Kaise Banaye, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
जरूर पढ़े: WhatsApp Kya Hai? WhatApp Kaise Chalaye – जानिए WhatApp में किसी को Block और Unblock कैसे करे हिंदी मे!
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi Sahayta की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके|
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो|

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 4

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment