हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है Umang App Kya Hai अगर आप Umang App का उपयोग करना चाहते है और इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट के द्वारा आपको हम Umang App Ki Jankari देंगे।
Table of Contents
Umang App Kaise Download Kare यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
हमारा देश अब Digital India की तरफ बढ़ रहा है। आज सभी काम Online ही किये जा रहे है। जिससे समय की बचत होती है। आज इतने सारे Apps Available हो गए है जिनकी मदद से हमारे काम बहुत ही आसान हो गए है। इन Apps को आप अपने मोबाइल में भी Install कर सकते है। Internet की वजह से हम इन सारे Apps का इस्तेमाल कर सकते है।
Internet के द्वारा हम सारे काम एक ही जगह पर बैठकर कर सकते है। हम घर बैठे ही बहुत सारे काम Internet के इस्तेमाल से Online ही कर सकते है। Internet की वजह से हमें बहुत सारे फ़ायदे होते है।
अगर हम इसका इस्तेमाल सही तरह से करे तो हम इससे लाखों रुपये तक भी कमा सकते है। इन Apps की मदद से हम बहुत सी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
तो आइये दोस्तों जानते है Umang App Kya Hai Hindi Me यदि आप भी इस App का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे है तो आप यह पोस्ट What Is Umang App In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Umang App Kya Hai
यह App प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा Launch किया गया है। आपको इसकी 162 से भी ज्यादा Service मिलती है। इसके अंदर आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बहुत सी सेवाएं मिलेगी। इस App के द्वारा आप Digital India की सारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है।
इसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की Online Service को मोबाइल App के माध्यम से उपयोग करना है। इसका निर्माण Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) और National e-Governance Division (NeGD) ने किया है। इस App का इस्तेमाल आप बहुत सारे कामों के लिए कर सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Gmail Account Delete Kaise Kare – Gmail ID को Permanently Delete करने की पूरी जानकरी बेहद आसान शब्दों में!
Umang Full Form
Unified Mobile Application For New-age Governance
Umang App Kaise Download Kare
Umang App का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को अपने मोबाइल में Download करना होगा। तो जानते है इसे Download कैसे किया जाता है।
-
Download App
सबसे पहले Umang App Download करे।
Install App
अब इसे Install कर ले।
-
Register App
अब App Install होने के बाद Register पर क्लिक करे।
-
Choose Your Language
अब अपनी Language Select करे।
-
Terms And Conditions
अब आप Terms And Condition को Accept कर ले।
-
Set Mpin
अब आपको एक Mpin Pin Set करना है। यह आपकी Security के लिए होता है। Mpin Pin 4 Digit की Set करे।
-
Enter Profile Details
अब इसमें आपको अपनी Personal Details भरनी है।
- Name – अपना नाम Enter करे।
- Gender – Gender लिखे।
- Date Of Birth – इस Option में आप अपनी जन्म तारीख लिखे।
- State – अपना State लिखे।
- Email Address – अपनी Email Id लिखे।
- Alternative Mobile Number – अपने मोबाइल नंबर लिखे।
- Save & Proceed – सारी Details Enter करने के बाद Save & Proceed पर क्लिक करे।
अब आपका Account Activate हो चुका है। बस आपको अपना Email Verify करना है। Umang App से भेजे गए Email Verify के Link को क्लिक करके अपना Email Verify कर ले। अब आपका Account बन गया है। अब आप भारत सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Google 2 Step Verification Kya Hai? – जानिए Gmail Me Two Step Verification Kaise Enable/Disable Kare हिंदी मे!
Umang App Se PF Kaise Nikale
Umang App से Pf(Provident Fund) कैसे निकालते है। इसकी जानकारी आपको हम आगे दे रहे है। इस App के द्वारा आप Pf निकाल सकते है।
-
Open App
सबसे पहले अपने मोबाइल में Umang App को Open करे।
-
Click EPFO Option
App को Open करने के बाद आपको Home Screen पर EPFO का Option दिखेगा इस पर क्लिक करे।
-
Employees Centric Services
इसके बाद Next Page Open होगा। इसमें आपको Employees Centric Services के Option पर क्लिक करना है।
-
Select Option
अब आपके सामने एक और Page Open होगा। इसमें आपको 3 Option मिलेंगे। अगर आपको PF Passbook देखना है तो पहला वाला Option Select करना है। यदि Online PF Withdraw करना है तो आपको दूसरा Option Raise Claim को Select करना है।
-
Enter UAN Number
Option Select करने के बाद आपको अपना UAN Number Enter करना है। फिर Ok पर क्लिक करे।
-
Enter OTP
अब आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे इस Option में Enter करे। OTP Enter करने के बाद आपके सामने Online Claim का Form Open होगा।
-
Select Form
अगर आप नौकरी कर रहे है तो आपके सामने सिर्फ Form 31 तथा Advanced Pf Withdraw Form ही Open होगा अगर आपने नौकरी छोड़ दी है और आपके Uan में Date Of Exit मतलब नौकरी छोड़ने की तारीख लिखी है तो आपके सामने Form 19 और 10c Select करने का Option आएगा। तो आप जैसा भी Pf निकालना चाहते है उस Pf Withdraw Form को Select करे।
-
Enter Details
अब Form में सारी जानकारी Enter करे। और Form Submit कर दे।
-
Enter OTP
अब आपके आधार कार्ड में Registered मोबाइल नंबर पर फिर से Otp आएगा, जिसे Enter करे। Otp Enter करने के बाद Online Claim Form Submit पर क्लिक करे।
-
Check Status
तथा इसका Status आप Track Claim Status के Option पर जाकर देख सकते है।
Umang App Ke Fayde
Umang App का इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे होते है। इस App का इस्तेमाल करके आप बहुत से फायदों का लाभ ले सकते है। आइये जानते है उमंग एप्प के फायदे क्या है।
- इस App के माध्यम से आप बहुत सारे काम कर सकते है। जैसे दूसरे Apps आप सिर्फ एक ही काम के लिए उपयोग करते है। लेकिन इसके इस्तेमाल से आप एक ही App में बहुत से काम कर सकते है।
- यह आपको बहुत सी सुविधाएँ Provide करता है। आप इसमें 200 से अधिक सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
- इस App के द्वारा Pf Account की जानकरी, Online प्रमाण पत्र, Passport के लिए Apply, Gas Booking प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऐसी बहुत सी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।
- इसमें आप Digital India की सेवाएं जैसे Aadhar Linking, Pay Goverment जैसी सेवाएं शामिल होती है।
- इस App की मदद से छात्रों को भी बहुत फायदा होता है। इसमें Cbse के सभी छात्र Exam Center, Exam Result की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- तथा इन सभी सुविधाओं के साथ ही फसल बीमा का लाभ भी ले सकते है।
- NCERT के Students को इस App में Ncert की Books Subject Wise पढने के लिए मिल जाएगी।
ऐसे ही बहुत सारी सुविधाओं का लाभ आप सिर्फ एक ही App के द्वारा ले सकते है। यह App आम जनता की सुविधाओं को देखकर ही बनाया गया है। ताकि आपको अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग Apps का इस्तेमाल ना करना पड़े।
जरूर पढ़े: Disabled Gmail Account Ko Fir Se Activate Kaise Kare? – Gmail ID Recover Kaise Kare जानिए हिंदी में!
Conclusion:
आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की Umang App Kya Hai और आपको इस पोस्ट के द्वारा हमने उमंग एप्प के फायदे के बारे में भी बताया। आशा करते है की आपने इस पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी।
आपने इस पोस्ट में Umang App Hindi Mai जाना। उम्मीद है आप भी अब हमारी पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त करके इस App का उपयोग करेंगे। और सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ लेंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये।
Umang App Kya Hai In Hindi के बारे में भी आज आपने जाना। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने Friends को भी दे। तथा Social Media पर भी यह पोस्ट Umang App Details In Hindi ज़रुर Share करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।
हमारी पोस्ट Umang App In Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है, इस पोस्ट के बारे में तो Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है। हमारी Team आपकी Help ज़रुर करेगी।
यदि आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही New Technology की जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।