Actor Kaise Bane – एक्टर बनने के 10 आसान तरीके [2022]

बहुत से लोग बचपन से ही यह सपना देखते है की वह बड़े होकर हीरो या हीरोइन बनेंगे और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएँगे।

Editorial Team

Actor Kaise Bane

बहुत से लोग बचपन से ही यह सपना देखते है की वह बड़े होकर हीरो या हीरोइन बनेंगे और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएँगे। यह क्षेत्र ही ऐसा है जिसमें नाम के साथ पैसा भी खूब मिलता है और पहचान भी, लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है और सही Guidance की जरुरत भी होती है। इसलिए आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में Actor Kaise Bane से जुड़ी जानकारी लेकर आया हूँ।

ना जाने कितने लाखों-करोंड़ों लोग सपना देखते है, की वो भी सुपर स्टार बनेंगे, दुनिया उन्हें फॉलो करेगी क्योंकि यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें Name, Fame और बहुत सारा पैसा है। अगर आप एक बड़े एक्टर बन जाते है, तो आपकी जिन्दगी सपनों से हकीकत में बदल जाती है, पर ये सब इतना आसान भी नहीं होता क्योंकि इस प्रोफेशन में कई लोग सालों स्ट्रगल के बावजूद भी ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाते।

वहीं कुछ लोग सही डायरेक्शन के साथ मेहनत करते है और उनका Struggle उन्हें एक फेमस एक्टर बना देता है, जैसे शाहरूख खान, जो दिल्ली के एक छोटे से शहर से निकलकर आए और आज कहाँ से वो कहाँ पहुँच गए। अगर आपमें एक्टिंग के सारे गुण है तो आप एक्टिंग में हाथ आजमा सकते है, लेकिन इससे पहले Actor Banne Ke Liye Kya Karen इसकी पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें क्योंकि ऐसे बहुत से है जो सही जानकारी के आभाव में अपनी मंज़िल तक नहीं पहुँच पाते है।

यदि आप भी अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करना चाहते है और जानना चाहते है कि Film Industry Me Kaise Jaye, Actor Kaise Ban Sakte Hain, बॉलीवुड में एंट्री कैसे करे और एक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है और बॉलीवुड में जाने के लिए क्या करना पड़ता है, एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

Actor Kaise Bane

Actor Kaise Bane

अगर आप एक्टर बनना चाहते है तो उसके लिए सबसे जरुरी चीज है वो आपका उसके लिए Passionate होना। क्योंकि यदि आप केवल TV पर दिखने या फेमस होने के लिए एक्टर बनना चाहते है तो आप एक सफल एक्टर नहीं पाएंगे। इसलिए Actor बनने के लिए आपका Passionate और Confident होना बहुत ही जरुरी है जिसके दम पर Cast टीम आपको सिलेक्ट करती है। आपके एक्टर बनने के सपने को पूरा में फिल्म हीरो कैसे बन सकते हैं की निचे दिए तरीके मदद करेंगे।

1. अपना माइंड सेट तैयार करें।

किसी भी काम को करने से पहले जरुरी होता है, उस काम को लेकर आपका माइंड सेट। इसलिए पहले आप ये डिसाइड करिए की आपको एक्टिंग क्यों सीखनी है और Actor क्यों बनना है। क्योंकि कई लोग Acting सिर्फ शौक के लिए करते है, वहीं कईयों का सपना होता है एक प्रोफेशनल Actor बनना। अगर आपको एक्टिंग सिर्फ शौक के लिए करना है, तो आप इसे इंटरनेट के जरिए YouTube से भी सीख सकते हैं, लेकिन अगर आप फिल्मों और सीरियल्स में एक्टिंग करना चाहते है, तो आपको प्रोफेशनल एक्टिंग सीखनी ही पड़ेगी।

2. थिएटर ग्रुप्स ज्वाइन करे।

थिएटर या रंगमंच वह प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आपको अपनी एक्टिंग को और निखारने में मदद मिलती है। क्योंकि यहीं से आप अपनी गलतियों की बारीकियों के बारे में सीखते है, जिससे आपको पता चलेगा कि अच्छा एक्टर कैसे बन सकते है।

अगर आप यहां प्रैक्टिस करते है और लोगों के सामने अलग-अलग करैक्टर पर परफॉर्म करते है तो इससे आपका Confidence बढ़ेगा, जिससे आपका डर खत्म हो जाता है और आप खुलकर अपनी एक्टिंग को परफॉर्म कर पाते है। इससे आप ऑडियंस के दिलों एवं दिमाग अपनी अलग छाप छोड़ सकते है।

Actor Kaise Bane

 3. Acting School ज्वाइन करें।

एक्टर बनने के लिए कई कोर्सेज होते है जिसमें एक्टिंग से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ दी जाती है। एक्टिंग सीखने के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में नामी एक्टिंग स्कूल है, जहाँ पर आपको प्रोफेशनल एक्टिंग सिखाने के साथ बॉलीवुड के बहुत से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मार्गदर्शन करने आते है, और अगर आपमें उन्हें Acting का वो पैशन दिखाई देता है, तो आप वहीं से चुन लिए जाते है।

 4. रिज्यूमे बनाए।

रिज्यूमे के द्वारा पता चलता है की व्यक्ति में क्या-क्या काबिलियत है। चाहे आप किसी भी जॉब के लिए Apply करे आपसे Resume जरूर माँगा जाता है। इससे Casting Director को आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे – आपका नाम, एड्रेस, आपकी एक्टिंग का अनुभव।

Resume ऐसा हो जिसमें आपकी सारी जानकारी कवर हो जाए Professional Name क्या है, Contact Information, एक्टिंग के काम के बारे में, आपकी स्किल्स आदि सभी डिटेल्स भरे।

5. अलग-अलग जगह ऑडिशन दे।

अगर आपने किसी स्कूल या कॉलेज से एक्टिंग सीख ली है तो अब बारी आती है जगह-जगह ऑडिशन देने की। इससे आपको किसी भी टीवी सीरियल, फिल्म या विज्ञापन आदि करने के लिए के ज्यादा अवसर मिल सकते है।

इससे जितनी जगह पर ककप काम करेंगे, आपको अपनी एक्टिंग को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। इससे आपका अनुभव भी बढ़ेगा जो आगे आपके एक्टर बनने की राह को और आसान करता है।

6. फोटोशूट करवाए।

यदि आप कही ऑडिशन देने जाते है तो वहां सबसे पहले आपकी एक्टिंग ही देखी जाएगी। लेकिन बहुत सी जगह Looks और Personality पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिसके लिए आपसे प्रोफेशनल फोटोज लिए जाएँगे। इसे फोटो पोर्टफोलियो कहते है। इसलिए अपना बेहतरीन सा फोटोशूट करवाए।

7. सोशल मीडिया की मदद लें।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अपनी काबिलियत या खूबी को लोगों तक पहुँचा सकते है। आजकल हर काम के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर आप अपना टैलेंट शो कर सकते है। फेसबुक, यूट्यूब, इन्स्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी वीडियो क्लिप बनाकर शेयर करे।

8. मॉडलिंग करे।

मॉडलिंग के द्वारा भी बहुत से हीरो-हीरोइन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। इसके लिए आप ऑडिशन कैसे देते हैं इसकी भी घर पर ही मॉडलिंग के साथ प्रैक्टिस करें और जहाँ पर भी Modeling Show हो वहां ऑडिशन देने की कोशिश करे।

मॉडलिंग में जाने के लिए आपको अपनी पर्सनालिटी को इम्प्रूव करना होगा, जिसके लिए आप हमारी इस पोस्ट Personality Development Kaise Kare की मदद ले सकते है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए लिए आप जिम भी ज्वाइन कर सकते है। मॉडलिंग में सफल होने के बाद आप एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते है।

9. दूसरे एक्टर्स से मोटिवेशन ले।

जितने भी सफल एक्टर्स है उनकी इस सफलता के पीछे उनकी काबिलियत और कड़ी मेहनत छुपी होती है। बहुत से एक्टर्स गरीबी में से निकलकर काफी संघर्ष करके फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छा मुकाम हासिल कर पाते है।

तो इन एक्टर्स की आप मदद ले सकते है, इनके मोटिवेशनल वीडियोस देख सकते है, उनकी बायोग्राफी पढ़ सकते है तथा उन पर लिखी गई बुक्स भी पढ़ सकते है इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

10. ऑडिशन के समय Confident रहे।

ऑडिशन देते समय सबसे जरुरी होता है आपका Confident दिखाना है क्योकि अगर कास्टिंग टीम को आप Confident ही नहीं दिखते तो वह आपको किसी भी Role के लिए नहीं चुनते है। इसलिए जब भी परफॉरमेंस दें बिलकुल Confident होकर दें।

क्योंकि यह ऐसी फील्ड है जिसमें आपकी एक्टिंग तभी सफल हो पाती है जब आप उस Role जो आपको दिया गया है उसे पुरे Confidence के साथ निभाते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Singer Kaise Bane – बॉलीवुड सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी।

Actor Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

Actor बनने के लिए कोई फॉर्मल एजुकेशन की आवश्यकता नहीं है लेकिन थिएटर आर्ट्स, ड्रामा, एक्टिंग और परफॉरमेंस में स्नातक की डिग्री तकनीकी कौशल सीखने में सहायक हो सकती है। इस करियर में अनुभव का बहुत महत्व है, क्योंकि अनुभव ही आपको आगे के विभिन्न अच्छे Role एवं Payment की ओर ले जाता है।

Acting Me Career Kaise Banaye [Tips]

यदि आपको फिल्म इंडस्ट्री में जाना है और एक सफल Actor बनना है, तो इसके लिए फिल्‍म इंडस्ट्री में जाने का तरीका पता होना चाहिए और आप में वो सभी Perfect Skills होना चाहिए जो एक्टर बनने के लिए आवश्यक होते है। तो आइये जानते है Film Me Kaise Jaye और आप एक सफल Heroin या Hero Kaise Bane के बारे में विस्तृत जानकारी।

Skills

Acting Me Career बनाने के लिए ज़रुरी नहीं है की आप बहुत ज्यादा Educated हो। कम Educated Actors भी आज एक सफल मुकाम पर है। Film Industry Me Kam करने के लिए आपका लुक और पर्सनालिटी के साथ ही आपकी एक्टिंग भी मायने रखती है और यदि आप बॉलीवुड या हिंदी सीरियल में काम करना चाहते है तो आपको हिंदी भाषा की समझ होनी चाहिए यानी की आप जिस भाषा की फिल्मों में काम करना चाहते है उस भाषा का ज्ञान होना ज़रुरी है।

Age

फिल्म इंडस्ट्री में हर उम्र के लोगों के लिए मौके होते है। चाहे आप बच्चे हो या बूढ़े या फिर जवान इसके लिए कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं है। किसी भी उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बना सकते है। आप अपने अभिनय के दम पर मन चाहे जब तक काम कर सकते है।

Acting School

अब बहुत से शहरों में एक्टिंग स्कूल खुल गए है। इन एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन की कुछ प्रक्रिया होती है। किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए ऑडिशन देने होते है तो कुछ इंस्टिट्यूट में ग्रेजुएशन या इंटरमीडिएट माँगा जाता है। Audition Kaise De इसका पूरा नॉलेज रखे। कहीं पर लिखित परीक्षा या इंटरव्यू भी लिया जाता है।

अगर आप Bollywood Me Entry Kaise Kare या Film Industry Me Jane Ke Liye क्या करें? इसके बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में आपको आगे बताया है।

इसे ही जरूर पढ़े: Fashion Designing Kya Hai – फैशन डिज़ाइनर कैसे बने!

Film Industry Me Kaise Jaye

टीवी सीरियल या फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए सबसे पहले आपको ऑडिशन देना होता है। इसके लिए मुंबई में बड़े-बड़े ऑडिशन होते है। मुंबई में बहुत सी कास्ट एजेंसी और प्रोडक्शन हाउस है जहाँ पर ऑडिशन लिए जाते है। जितने भी ऑडिशन राउंड होते है उसे क्लियर करने के बाद आपको एक्टिंग करने का मौका मिलता है। भारत की फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।

अब तो नए-नए टीवी सीरियल और फ़िल्में भी काफी बन रही है। बॉलीवुड और टीवी सीरियल तो भारत में प्रगति कर ही रहे है इसके अलावा भी भारत में स्थानीय भाषाओं में फ़िल्में बनती है जैसे- तेलुगू, तमिल, मलयालम, पंजाबी, मराठी आदि। आप वहां पर भी प्रयास कर सकते है तथा साथ ही विज्ञापनों में भी काम कर सकते है।

Conclusion

ऊपर बताए गए Film Industry Me Jane Ka Tarika अच्छे से अपनाए और अपनी पर्सनालिटी और लुक्स का पूरा ध्यान रखे और रोज एक्टिंग की प्रैक्टिस करते रहे, फिर देखना एक न एक दिन आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। उम्मीद इस पोस्ट Film Actor Kaise Ban Sakte Hain के द्वारा आपकी बहुत मदद हुई होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, जिससे की वह भी Acting Me Career Kaise Banaye और Actor Kaise Bante Hain के बारे में जान सके। दोस्तों जुड़े रहे ऐसी ही आवश्यक जानकारियों के साथ हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!

FAQs

  • क्या बॉलीवुड में Actor बनना आसान है?

जी नहीं, किसी भी क्षेत्र में एक्टर बनना इतना आसान नहीं, इसके लिए आपको आर्ट्स, थिएटर में अपनी बेचलर डिग्री पूरी करनी होगी और उसके बाद अलग-अलग जगहों पर जाकर ऑडिशन देना होगा।

  • क्या भारत में Acting एक अच्छा करियर विकल्प है?

हां, निश्चित रूप से, यह एक बहुत ही दिलचस्प करियर विकल्प है, खासकर उनके लिए जो अलग-अलग केरक्टर निभाते हुए अपना जीवन जीना चाहते है या जो लोगों के बिच फेमस होना चाहते है।

  • कौन सा इंडियन एक्टिंग स्कूल सबसे अच्छा है?

1. अनुपम खेर एक्टर प्रिपेर्स – मुंबई।
2. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान – पुणे
3. सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान – कोलकाता
4. बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो – मुंबई
5. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय – नई दिल्ली

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 436

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

43 thoughts on “Actor Kaise Bane – एक्टर बनने के 10 आसान तरीके [2022]”

  1. Hi, es Bahut Acchi Jankari se Muze Film Acters Banneka Rasta Mila Hai. Aur Film Acters Banneka Mouka Bhi milega .

    Reply

Leave a Comment