बहुत ही कम लोग होने जिन्हे डुप्लीकेट मेमोरी कार्ड की जानकारी होगी इसी के चलते आज हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाने वाले है जिसकी जानकारी आपको होना चाहिए। अगर आप कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग करते है तो अपने डाटा को सेव करने के लिए SD Card, Pen Drive और Hard Disk का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है की इन डिवाइस के बाज़ार में Duplicate भी आ चुके है। इसलिए आज हम आपको Samsung Duplicate Memory Card और Sandisk Duplicate Memory Card पता लगाने की जानकारी देने वाले है।
Table of Contents
Duplicate Memory Card And Pen Drive से तात्पर्य यह है की इनके डुप्लीकेट वर्ज़न बाज़ार में आ चुके है। मतलब जब भी आप Memory Card या Pen Drive खरीदते है तो दुकानदार आपको पैसों का कुछ लालच देकर वह डुप्लीकेट चीज़ दे सकता है। तो अब बात आती है की इस चीज़ का पता कैसे लगाए। तो उसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको How To Identify Fake Memory Card, How To Identify Fake Pen Drive का पता लगाने की जानकारी प्रदान करने वाले है तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़े।
Fake SD Card Test Android
मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव वह चीज़ होती है जिसमें हम अपने डाटा को स्टोर करके रखते है इनका इस्तेमाल वर्तमान समय में अधिकतर लोग कर रहे है। लेकिन इसका इतना ज़्यादा उपयोग होने के कारण इसके डुप्लीकेट बाज़ार में आने लगे है। इनको आप देख कर या एक दो बार इस्तेमाल करके भी नहीं बता सकते की कौन सा असली है और कौन सा नकली है, क्योंकि इनकी बनावट और साइज बिलकुल ओरिजिनल की तरह ही होती है, जो ठीक उसी तरह काम भी करती है। बस उसकी जो स्टोरेज क्षमता (साइज) दिख रही होती है वह उसकी आधी होती है। इसी के जरिए असली और नकली मेमोरी कार्ड का पता लगाया जा सकता है।
How To Check Fake Memory Card
अगर आप कोई 32GB Memory Card या Pen Drive खरीदने वाले है, और आप सोच रहे है कि आपको भी कोई Duplicate Pen Drive या Memory Card ना पकड़ा दे तो इसी समस्या का हल हम आपको बताने वाले है। जिससे आप Duplicate Memory Card को आसानी से पकड़ पाएँगे तो ज़्यादा समय ना लेते हुए नकली मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव का पता कैसे लगाए की जानकारी प्राप्त करते है।
How To Identify Fake Sandisk Memory Card
यदि आपने कुछ समय पहले ही 4GB Memory Card या कोई Pen Drive खरीदी है और आप उसे चेक करना चाहते है की वह ओरिजिनल है या डुप्लीकेट, तो उसके लिए आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। सबसे पहले आपको अपनी उस मेमोरी कार्ड / पेन ड्राइव से अपना पूरा डाटा निकाल कर किसी दूसरे डिवाइस में सेव कर देना है।
अब आपको उस मेमोरी कार्ड / पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना है। कनेक्ट होने बाद के आपको अपने कंप्यूटर के अंदर उस Drive के ऑप्शन पर जाना है और फिर उस Drive को 4-5 बार बस Format करना है। ऐसा करने में कुछ समय लगेगा, यह हो जाने के बाद अगर आपकी Sandisk Duplicate Pen Drive, HP Duplicate Pen Drive या Sony Duplicate Pen Drive होगी तो वह उसके ओरिजिनल साइज में आ जाएगी। जैसे- 32GB की Pen Drive होगी तो वह 16GB हो जाएगी और 16GB की Pen Drive होगी तो वह 8GB हो जाएगी।
How To Identify Fake Samsung Memory Card
Memory Card Original है या नहीं उसको चेक करने का दूसरा तरीका यह है की आपको अपनी 32GB मेमोरी कार्ड और Clone Micro SD Card को फुल लोड करना है। ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा की उसमे कितना डाटा सेव हो पा रहा है और आपकी मेमोरी कार्ड / पेन ड्राइव की साइज कितनी है।
उदाहरण : मान लीजिए कि आपके पास 32GB Memory Card या Pen Drive है। आपको करना बस इतना है की आपको उसमे 20-22GB डाटा को अपलोड करना है। अगर यह डाटा उस Memory Card या Pen Drive में अपलोड हो जाता है तो आपकी मेमोरी कार्ड / पेन ड्राइव ओरिजिनल है और अगर वह डाटा उसमे सेव नहीं होता है तो आपकी मेमोरी कार्ड / पेन ड्राइव डुप्लीकेट है।
Conclusion:
दोस्तों आज के टेक्नोलॉजी क्षेत्र से हम सभी भलीभांति परिचित है जब भी कोई चीज़ को बाज़ार में आए कुछ दिन ही हुए होते है और कुछ देशों के विद्वान लोग पैसा कमाने के चक्कर में उस चीज़ का डुप्लीकेट बना बाज़ार में पहुँचा देते है जिसमें कई ग्राहकों का नुकसान होता है कि पूरे पैसे देने के बाद भी उन्हें डुप्लीकेट चीज़ मिलती है जिनमें से एक Pen Drive और Memory Card है।
जो बाज़ार में डुप्लीकेट बिक रही हो सकता है इसी समस्या से बचने की जानकारी आज हमने आपको प्रदान कर दी है। जिसमे हमने आपको How To Identify Original Pen Drive और How To Identify Duplicate Pen Drive के बारे में बताया अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट How To Check Original Samsung Memory Card को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद!