Freecharge Kaise Use Kare? Freecharge Me Bank Account Link Kaise Kare? – पूरी जानकारी हिंदी में!

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की Post में आप जानेंगे की FreeCharge Kaise Kare अगर आप भी जानना चाहते है की

Editorial Team

freecharge

हैलो दोस्तों, Hindi Sahayta में आपका स्वागत है, आज की Post में आप जानेंगे की FreeCharge Kaise Kare अगर आप भी जानना चाहते है की FreeCharge Kaise Use Kare तो इस Post में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

आज आपको FreeCharge Se Paise Kaise Bheje के बारे में बताया जाएगा, हम आशा करते है की आपको हमारी सभी Post पसंद आ रही होगी, और हमें उम्मीद है की आप इसी तरह आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी Post पसंद करते रहे।

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको FreeCharge Se Recharge Kaise Kare की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे, बहुत से लोगों के पास Internet होने के बाद भी FreeCharge की जानकारी नहीं होती है इसका कारण यह भी हो सकता है की उन्हें पता नहीं होता है की FreeCharge Kaise Use Kare इसलिए आज हम FreeCharge Ko Use Karne Ka Tarika बताएँगे।

FreeCharge एक Mobile Wallet होता है जिससे आप अपना Mobile Recharge कर सकते है तथा Mobile Recharge करने के साथ ही आप इस पर Account बनाकर बहुत सी सुविधाओं का उपयोग कर लाभ उठा सकते है।

चलिए अब जानते है FreeCharge से आप क्या-क्या कर सकते है और किन कामों में इसका Use किया जा सकता है, बस हमारी यह पोस्ट FreeCharge Kaise Kare को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े, उम्मीद करते है आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएँगे।

FreeCharge Kaise Use Kare

FreeCharge से आप Electricity Bill, DTH Recharge, Mobile Recharge, Ticket Booking ऐसे बहुत से काम कर सकते है तथा Recharge करने पर आप Cashback भी प्राप्त कर सकते है।

FreeCharge Se Recharge Kaise Kare

  1. सबसे पहले FreeCharge App Open करे।
  2. अब मोबाइल के Option पर Click करे।
  3. Enter Mobile Number के Option में अपने Mobile Number Enter करे जिस पर आप Recharge करना चाहते है।
  4. Mobile Number Enter करने के बाद अपना Connection, Operator और Circle Select करे और फिर Done पर Click करे।
  5. अब आपको Amount Enter करना है आप जितने रुपये का Recharge कराना चाहते है, आप View All Plan पर Click करके भी Plans Select कर सकते है।
Open App
  1. Amount Select करने के बाद आपको Have A Promo Code के Option में Promo Code डालना है और फिर Apply पर Click कर दे, अगर आप ये Code नहीं डालेंगे तो आपको Recharge पर Cashback नहीं मिलेगा।
  2. अगर आपके पास Promo Code है तो Next पेज में आपको Congratulation लिखा दिखेगा इसमें Ok पर Click कर दे और अगर Promo Code नहीं है तो Direct Ok पर Click कर दे।
  3. अब आपको Recharge के Option मिलेंगे उसे Select करना होगा Debit/Credit Card Select करे और Enter Card Number में अपना ATM Number डाले।
  4. ATM Number Enter करने के बाद MM/YY के Option में अपना Debit Card Month और Year डाले और CVV Number Enter करे, Debit Card की सभी Detail सही से Fill करने के बाद Proceed To Pay पर Click करे।
  5. अब आपके Number पर एक OTP Code आएगा उसे यहाँ डाले और Submit पर Click कर दे।
  6. आपके Mobile Number पर Successfully Recharge हो गया है।

अब आपका Recharge हो गया है, इस तरह से आप DTH Recharge, और “Electricity Bill” भी Pay कर सकते है।

FreeCharge Se Electricity Bill Kaise Bhare

FreeCharge की Website पर जाये या FreeCharge App पर जाये और Login करे।

इसमें आप Electricity Bill के Option पर Click करके अपना Electricity Bill भी भर सकते है FreeCharge से आप Online घर बैठे ही अपने Mobile से Electricity Bill Pay कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं होगी।

क्या आपने ये पोस्ट देखी: Tez App Se Paise Kaise Kamaye? – जानिये Google Tez App Se Paise Kamane के 3 आसान तरीके!

FreeCharge Me Paise Kaise Jama Kare

Payment Option
  • FreeCharge App Open करे।
  • अब Add Money पर Click करे।
  • सबसे पहले Option में आपको रुपये Add करने है।
  • Next Option में Payment या पैसे जमा करने के Option Select करे जैसे Debit Card
  • इसमें अपने ATM Card का Number लिखे जो 16 अंको का होता है उसे Enter करे
  • इस Option में अपने Card की Valid Date लिखे जो Card पर होती है।
  • Next Option में CVV Code लिखे।
  • सभी जानकारी सही से Fill करके Proceed To Pay पर Click करे।
  • अब आपके Number पर एक OTP Code Receive होगा।
  • OTP Enter करे।

अब आपके Wallet में पैसे जमा हो चुके है।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: FreeCharge Kya Hai? FreeCharge Par Account Kaise Banaye – जानिये सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में!

FreeCharge Me Bank Account Link Kaise Kare

UPI registration
  1. सबसे पहले FreeCharge App Open करे।
  2. इसके बाद BHIM UPI पर Click करे।
  3. फिर Next Page में अपना Sim Select करे फिर Next पर Click करे।
  4. Next पर Click करने के बाद Link Your Bank Account पर Click करे।
  5. इसके बाद अपना Bank Select करे और उस पर Click करे।

आपका Bank Account FreeCharge में Link हो जाएगा।

FreeCharge Se Paise Kaise Transfer Kare

  1. सबसे पहले FreeCharge App Open करे।
  2. इसके बाद Pay Merchant पर Click करे।
  3. अब Show QR Code पर Click करे।
  4. अब जिसे Payment करना है उसका QR Code Scan करे।
  5. अब Amount डाले।
  6. और अब Pay कर दे।

जरूर पढ़े: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye? PhonePe Se Earning Kaise Kare? – जानिए दो बेहद आसान तरीको से!

FreeCharge Se Payment Kaise Le

Pay Merchant
  1. सबसे पहले FreeCharge App Open करे।
  2. इसके बाद Pay Merchant पर Click करे।
  3. फिर Show QR Code पर Click करे।
  4. अब आपको जिससे Payment लेना है वो आपका QR Code Scan करेगा।
  5. और Amount Enter करेगा।

FreeCharge Se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले FreeCharge App Open करे App को Open करने के बाद आपको पहले 50रुपये का Recharge करना होगा जिसके साथ आप Rop0ao6 Code का Use कर सकते है जब आप Recharge करेंगे तो आपको Cashback मिल जाएगा

इस Application को Refer करने पर भी आपको Reward मिलता है जब भी आपकी Refer Link से कोई इस Application को Download करेगा तो उनको और आप दोनों को Reward मिल जाएगा, इस तरह से आप FreeCharge से पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़े: Paytm Se Paise Kaise Kamaye? Paytm Promo Code Kya Hai – जानिए Paytm Se Free Recharge Kaise Kare हिंदी में!

Conclusion:

आज की Post में आपको FreeCharge Kaise Use Kare की जानकारी मिली और इस Post में हमने आपको FreeCharge Me Paise Kaise Dale के बारे में बताया। FreeCharge Se Recharge Kaise Kare की जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये, इस Post के जरिये आपको FreeCharge Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare, यह सिखने को मिला, हम आशा करते है की हमने इसके बारे में आप लोगों को अच्छे से समझाया।

इस Post की जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post FreeCharge Se Mobile Recharge Kaise Kare Share जरुर करे जिससे और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो।
हमारी पोस्ट FreeCharge Kaise Use Kare में आपको कोई परेशानी है या आप इस Post के बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हमारी Team आपकी Help जरुर करेगी।

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा दोस्तों आपका दिन मंगलमय हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 1.3 / 5. Vote count: 3

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment