IRCTC Password Kaise Change Kare? – इन दो तरीकों से चेंज करे आईआरसीटीसी का पासवर्ड!

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने की सेवा प्रदान करती है। इसके द्वारा आप कभी भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। यदि आपका पहले से IRCTC पर अकाउंट बना है

Editorial Team

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुक करने की सेवा प्रदान करती है। इसके द्वारा आप कभी भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। यदि आपका पहले से IRCTC पर अकाउंट बना है और यदि आप IRCTC Ka Password Bhul Gaye है तो आज की पोस्ट के माध्यम से आप IRCTC Password Reset करना सीख पाएँगे।

पहले जहाँ टिकट बुक करने के लिए लाइन में खड़े होना पड़ता था वहीं अब ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से यह काम चंद मिनटों में ही हो जाता है। आपको भीड़ के धक्के खाने की जरुरत भी नहीं होगी। इसके लिए आपका IRCTC पर अकाउंट होना ज़रुरी है और यदि अकाउंट है लेकिन आपको पासवर्ड याद नहीं है तो IRCTC Forgot Password And Username कैसे Recover करे यह हम आगे जानेंगे।

तो आइये जानते है IRCTC Forgot Password User ID किस तरह से Change कर सकते है जिससे आप फिर से अपने IRCTC अकाउंट का प्रयोग कर पाएँगे।

IRCTC Password Kaise Change Kare

IRCTC Password Kaise Change Kare

IRCTC Forgot Password Gmail के द्वारा Recover करने के लिए आपको आगे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। तो चलिए जानते है आईआरसीटीसी पासवर्ड चेंज कैसे करे।

Step 1: Go To Website

IRCTC Password Reset करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट को ओपन करे।

  • Forgot Password – अब यहाँ आपको Forgot Password का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • Enter User ID – इसमें आपको अपनी यूज़र आईडी Enter करना है।
  • Enter Captcha Code – अब जो Captcha Code होगा उसे इसमें Enter करे।
  • Fetch Details – इसके बाद Fetch Details पर क्लिक कर दीजिये।
  • Select Option – आपके सामने Password Recover करने के 2 आप्शन आएँगे।

Step 2: Security Question

Security Question का Answer देने के बाद IRCTC Password Change कर सकते है।

  • Enter Security Answer – Security Question में आपसे एक प्रश्न पूछा जाएगा आपको उसका Answer देना है।
  • Enter IRCTC Password – नया IRCTC password Type करे।
  • Enter Captcha Code – अब Captcha Code Enter करे।
  • Click Submit Button – इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।

Step 3: Registered Mobile Number

अगर आपको Security Question का Answer नहीं पता है तो आप Click Here लिंक पर क्लिक कर दीजिये।

  • Enter Mobile Number – यहाँ अपना मोबाइल नम्बर Enter करे।
  • Enter OTP Code – अब आपके Registered Mobile नंबर पर जो OTP आएगा उसे यहाँ Enter करे।
  • New Password – इसके बाद New IRCTC Password Type करे।
  • Confirm Password – इसमें भी फिर से यही Password Enter करे।
  • Enter Captcha Code – Captcha Code डाले।
  • Tap On Submit – बस इसके बाद सबमिट करे।

 

इन स्टेप्स को फॉलो करके IRCTC Password Reset किये जा सकते है।

Conclusion:

तो इस तरह आप IRCTC Forgot Password रिसेट कर सकते है और IRCTC New Login करके फिर से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है और अपनी यात्रा को जारी रख सकते है। तो आप जब भी IRCTC अकाउंट के Password भूल जाते है तो इस तरह Recover कर सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी शेयर करे और पोस्ट अच्छी लगी हो तो Like ज़रुर करे। हम आपके लिए आगे भी ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर हाज़िर होंगे, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 10

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

4 thoughts on “IRCTC Password Kaise Change Kare? – इन दो तरीकों से चेंज करे आईआरसीटीसी का पासवर्ड!”

Leave a Comment