हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Mobile Sensor Kya Hai के बारे में बताने जा रहे है अगर आप भी Types Of Sensor In Hindi की जानकारी पाना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
What Is Proximity Sensor In Hindi? के बारे में आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे हम आपको इसके बारे में आसान भाषा में बतायेंगे हमे उम्मीद है की पिछली पोस्ट की तरह आपको हमारी आज की पोस्ट Gyroscope Sensor In Mobile In Hindi भी ज़रूर पसंद आयेगी।
Android Phone और Iphone दोनों में Sensor होते है लेकिन इन दोनों Mobile के Sensor का काम करने का तरीका अलग रहता है आज अधिकतर लोगों के पास Android Phone है वे सभी लोग Android की Ram, Internal Memory, कितने Pixel का Camera है, कौन सा Processor आदि के बारे में तो जानते है लेकिन Mobile के सभी Sensor के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है।
आज Android के लगभग सभी Smartphone में कई तरह के Sensor का Use किया जाता है आपने देखा होगा की जब आप Call करते है तब Phone को अपने कान के पास लाते है तब Phone की Light Automatically Off हो जाती है और कान से हटाते है तो Light Automatically On हो जाती है ये सब Sensor के द्वारा ही होता इसी तरह मोबाइल में और भी कई तरह के Sensor होते है।
तो अगर आप Mobile के उन सभी Sensor के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको निचे Smartphone Sensor Ke Prakar क्या होते है में सभी Sensor के बारे में बतायेंगे बस हमारी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
Mobile Sensor Kya Hai
दोस्तों किसी भी Android Phone को Smart, Sensor ही बनाते है और इन्ही Sensor के जरिये ही आपका Phone वे सभी काम कर पाता है जिन काम को पूरा करने के लिए इन्हें Develop किया गया है। इन्ही Sensor के जरिये आपका Phone Brightness को Control करने से लेकर Photo को Capture व Rotate करना Etc काम को करता है अगर हम आसान शब्दों में कहें तो Sensor वह है जो User द्वारा दिए जाने वाले Input को भाप लेता है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: O Level Kya Hai? O Level Course Kaise Kare – जानिए O Level Ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए हिंदी में!
तो दोस्तों आप Mobile Sensor के बारे में जान गये होंगे अगर आप Mobile Sensor List In Hindi में जानना चाहते है तो निचे हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है जानिए इसके बारे में।
Types Of Sensor In Hindi
क्या आप जानते है की Mobile के अंदर कितने Sensor होते है और उनका क्या-क्या काम होता है अगर आपको उन Sensor के बारे में नही पता तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है इसके बारे में।
Proximity Sensor Kya Hai
Android और OS सभी Smartphone में यह Sensor देखने को मिलता है यह Sensor आप Mobile के Front में Top Side पर Round Shape में बना हुआ देख सकते है यह Sensor आपकी Physical नज़दीकी को नापने का काम करता है।
आपने देखा होगा की जब भी आपके Phone पर कोई Call आता है तब जैसे ही आप उस Call को Receive करके अपने कान (Ear) पर लगाते है तो आपके Mobile की Display Automatically Off हो जाती है और जैसे ही आप इसे अपने Ear से हटाते है तो Automatically इसकी Display On हो जाती है।
इसका फायदा ये है की इससे आपके Phone की Battery कम Use होती है और आपके Ear और Face से Mobile Touch होने पर Call Hold व End नही होती है यह Proximity Sensor के कारण ही होती है।
Fingerprint Sensor Kya Hai
आप में से कई लोग Fingerprint Sensor के बारे में जानते होंगे अगर नही जानते तो कोई बात नही हम आपको इसके बारे में बता देते है। Fingerprint Sensor का Use करके आप अपनी Finger से Phone को Unlock कर सकते है यह हमारी Finger यानि ऊँगली के Print को Save कर लेता है और जब भी आप अपनी Finger को इस Fingerprint Sensor पर Touch करते है तो आपका Phone Unlock हो जाता है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Touchpad Kya Hai? Laptop Ka Touchpad Kaise Thik Kare – जानिए Laptop Ke Touchpad Ko Unlock Kaise Kare हिंदी में!
पहले Fingerprint Sensor का यह Version हमे Apple/Iphone में मिलता था लेकिन अब यह Version कई Smart Phone में मिलता है।
What Is Accelerometer Sensor In Hindi?
Accelerometer Sensor का Version लगभग सभी Android Phone में मिलता है यह आपके Phone की Screen को Rotate करने का काम करता है। जब आप अपने Phone में कोई Video को देखते है तो यह Software Phone को बताता है की आपने Phone को Vertical पकड़ा है या Horizontal उसके हिसाब से यह Phone की Screen को Rotate करता है।
इस Software का काम ही Phone की Rotation को Control करना होता है। आपने अपने Phone में Auto Rotate का Option तो देखा ही होगा जब आप Auto Rotate के Option को On कर देते है तब जिस भी डिग्री में आप Phone को पकड़ते है वह उस हिसाब से Automatically Vertical और Horizontal Mode में हो जाता है।
Gyroscope Sensor Kya Hai
यह Sensor Accelerator Sensor का ही Advance Version है यह Accelerator Sensor की तरह ही Work करता है इससे आप Screen को 360 Degree तक Rotate कर सकते है। यह Version 360 Degree के Video को देखने व Photo को Capture करने के लिए बनाया गया है। यह Accelerator Sensor का Advance Version है इसलिए यह Perfect Information आपके Phone के Software को देता है।
Hall Sensor Kya Hai
Hall Sensor का Use Flip Cover के लिए Smart Sensor के रूप में किया जाता है जब आप किसी Magnet से बने Flip Cover को Phone के ऊपर रखते है तब आप देखेंगे की आपके Mobile की Display Automatically Off हो जाती है और जब आप अपने Phone की Display से उस Cover को हटाते है तब Automatically Phone की Display On हो जाती है तो इसके बारे में Mobile को कैसे पता चलता है की उस पर से वह Cover रखा या हटाया गया है यह Hall Sensor के द्वारा ही होता है।
Ambient Light Sensor In Hindi
Ambient Sensor को Light Sensor भी कहते है यह सभी Smartphone में Proximity Sensor के पास ही देखने को मिलता है। यह Sensor Automatically आपके Phone की Brightness Level को कम या ज्यादा करने का काम करता है जिससे यदि आप Day Light यानि रोशनी में है तो यह आपके Phone के Brightness को Automatically बढ़ा देता है।
और जब आप Night मतलब अंधेरे में रहते है तब यह Automatically Phone की Brightness को कम कर देता है जिससे आप आने Phone की Screen को अच्छे से देख सकते है इससे आपके Phone की Battery कम खर्च होती है जिससे Phone की Battery Life बढ़ जाती है।
Geomagnetic Sensor In Hindi
Geomagnetic Sensor को Magnetometer के नाम से भी जाना जाता है इसके बारे में कई लोगों को पता नही होता आप इसके नाम से ही समझ सकते है की यह Magnet की तरह Work करता है। Magnetometer आपके Phone में Compass की तरह काम करता है अगर आपके Phone में Magnetometer Sensor है तो आपको अलग से Compass की जरूरत नही है।
इससे आप East, North, West, South आदि Direction यानि दिशाओं का पता लगा सकते है इसके अलावा इस Sensor का Use Metal Detect करने के लिए भी किया जाता है। Metal Detect Apps इसी Sensor से ही Metal Detect कर पाते है।
What Is Infrared In Mobile In Hindi?
Infrared Sensor आजकल सभी Smartphone में देखने को मिल जाता है इस Sensor का Use करके आप अपने Mobile को TV का Remote बनाकर Television के Channel को Change करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यानि Infrared Sensor Universal Remote की तरह काम करेगा इसका Use करके आप अपने Mobile को Remote Control की तरह इस्तेमाल कर सकते है जैसे- TV, DTH, Setup Box, DVD, AC, Home Theater आदि किसी भी Remote से Operate होने वाले Electric Device को अपने Phone से Control कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Mobile Sensor Kya Hai In Hindi इसके साथ ही आपको Proximity Sensor In Mobile In Hindi के बारे में भी जानने को मिला उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी इसे Like और Share जरूर करे।
Accelerometer Sensor In Mobile In Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी Comment Box में Comment करके जरूर बताये आशा करते है की आपको Smartphone Sensor Kya Hai के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: RFID Kya Hai? RFID Kaise Kaam Karta Hai – जानिए Types Of RFID Tag In Hindi!
अगर आपको हमारी पोस्ट What Is Gyroscope Sensor In Hindi? में कोई भी परेशानी हो तो हमे जरूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media Account पर जरूर शेयर करे ताकि वे भी Light Sensor In Mobile In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को जरूर Subscribe करे इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए अलविदा धन्यवाद हमारी पोस्ट पढ़ें के लिए आप हमेशा खुश रहे।