ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है – O Level Full Form

O Level कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाया जाता है। O Level Full Form “आर्डिनरी लेवल” होता है। इस

Editorial Team

O-Level-Kya-Hai

O Level कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाया जाता है। O Level Full Form “आर्डिनरी लेवल” होता है। इस कोर्स का आयोजन ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान’ (NIELIT) द्वारा किया जाता है। ओ लेवल कोर्स पाठ्यक्रम 1 वर्ष का होता है जिसके लिए योग्यता 10+12 होती है। यदि आप भी ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको O Level Kya Hai एवं ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे क्या है आदि पूरी जानकारी देंगे।

ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश (Admission) 1 वर्ष में दो बार आयोजित किये जाते है। इच्छुक छात्र O Level Computer Course के लिए NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट “www.nielit.gov.in” पर जाकर आवेदन कर सकते है या फिर हमारे इस लेख में दिए गए चरणों के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है। O Level Certificate Kya Hota Hai और O Level Syllabus In Hindi में किस तरह का पाठ्यक्रम होता है आदि जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे इस लेख में अंत तक।

O Level Full Form

ओ लेवल का पूरा नाम या O Level Ka Full FormOrdinary Level” होता है। हिंदी में ओ लेवल का फुल फॉर्म (O Level Full Form In Hindi) “साधारण स्तर” होता है। O Level Course की अवधि 1 वर्ष की होती है जिसे 6-6 माह के दो सेमेस्टर में बांटा गया है। इन दो सेमेस्टर को पास करने के बाद छात्रों को एक प्रैक्टिकल और एक प्रोजेक्ट देना होगा।

अगर बात करें O Level Ke Liye Qualification तो इसके लिए योग्यता 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है। हालाँकि ITI सर्टिफिकेट धारक भी ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पात्र है।

O Level Kya Hai

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का फुल फॉर्म “Ordinary Level” होता है। यह एक सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद छात्र को एक Certificate दिया जाता है जिसके बाद छात्र आगे NIELIT ‘A’ Level के अगले स्तर के IT पाठ्यक्रम के लिए नामांकन कर सकते है। इसके लिए पाठ्यक्रम हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में शुरू होता है।

o level image

O Level कोर्स के लिए कोई भी उम्मीदवार जिसके पास 10+2 पास की मार्कशीट है या जिसके पास ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का सर्टिफिकेट है, वह प्रवेश ले सकता है। ओ लेवल का पाठ्यक्रम मुख्य रूप से छात्रों को IT (Information Technology) के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी O Level Kya Hota Hai (O Level Meaning in Hindi) के बारे में, चलिए अब आपको बताते है कि इसके लिए आवेदन कैसे करें, एवं O Level Karne Ke Fayde क्या है।

O Level Course in Hindi

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने या O Level (IT) परीक्षा में बैठने के लिए पहले उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होता है। जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन NIELIT पोर्टल https://student.nielit.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होता है। हालाँकि इसके लिए उम्मीदवारों को 500/- रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में भुगतान करना होता है, जो कि 5 वर्षों के लिए मान्य होता है। ध्यान दें आपको परीक्षा के लिए शुल्क (ओ लेवल कोर्स फीस) अलग से देना होता है। छात्र फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से कर सकते है।

इस लेख में ‘O Level Computer Course in Hindi’ हम आपको ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी (O Level Computer Course Details in Hindi) दे रहे है जिसमें ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है (What Is O Level Course in Hindi), ओ लेवल की फीस कितनी है, कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें एवं ओ लेवल कोर्स करने के फायदे क्या है तथा इससे आपको कौन सी जॉब मिलेगी आदि।

कोर्स का नामO level
पाठ्यक्रम की अवधि1 वर्ष (6-6 महीने के 2 सेमेस्टर)
न्यूनतम योग्यता10वीं+12वीं पास या ITI/ग्रेजुएशन
आयोजक निकायNIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान)
सर्टिफिकेट प्रदान करने वाला निकायNIELIT
ओ लेवल कोर्स परीक्षा का आयोजनसाल में दो बार जनवरी एवं जुलाई
परीक्षा का प्रकारभाग -1 ऑब्जेक्टिव (OMR शीट)

भाग-2 लिखित
रजिस्ट्रेशन फीस500/- रूपये
आधिकारिक वेबसाइटwww.nielit.gov.in

ओ लेवल कोर्स के फायदे

अगर आप यह कोर्स करते है तो आपको इससे कई सारे फ़ायदे भी मिलेंगे। ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे इस प्रकार है –

  • अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर रहे है और वहां कंप्यूटर डिप्लोमा माँगा जाता है तो आप ‘O Level Certificate’ दे सकते है।
  • डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा की वैकन्सी में O और A Level Certificate Holders भी आवेदन कर सकेंगे।
  • आजकल प्राइवेट जॉब में भी कंप्यूटर डिप्लोमा माँगा जाता है तो उसके लिए भी O Level Computer Diploma Certificate काम में आता है।

ओ लेवल कोर्स फीस

O Level Course Fees: 20,800/- रुपये है जिसका भुगतान दो किस्तों किया जा सकता है:

  • पहली किस्त : 11000/- रुपये (प्रवेश के समय)
  • दूसरी किस्त : 9800/- रुपये (द्वितीय सेमेस्टर में)

O Level Syllabus in Hindi

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स छह-छह माह के दो सेमेस्टर में करवाया जाता है जिसमें लिखित और प्रैक्टिकल दोनों एग्जाम देना होते है तथा इसमें आपको प्रोजेक्ट भी सबमिट करना होते है। सर्टिफिकेट प्राप्त करने से पहले सभी छात्रों को प्रैक्टिकल वर्क को पूरा करना होता है तथा जिसके बाद ही ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में आपको किन-किन विषयों को पढ़ना होगा, एवं O Level Me Kitne Paper Hote Hai इसके बारे में जानकारी आपको निचे दी गयी है:

प्रथम सेमेस्टर

  • M1-R4- IT Tools and Business Systems
    M2-R4- Internet Technology and Web Design

द्वितीय सेमेस्टर

  • M3-R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language
  • M4.1-R4- Application of .NET Technology
  • M4.2-R4- Introduction to multimedia

प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट

  • PR-1 Practical Based On The Theory Papers Of The Syllabus
  • PJ Project Work
Note That: ओ लेवल के कोर्स के रिजल्ट में प्रैक्टिकल के अंक नहीं जोड़े जाते है, परन्तु O Level Certificate प्राप्त करने के लिए, प्रैक्टिकल एग्जाम उत्तीर्ण करना और प्रोजेक्ट को पूरा करना अनिवार्य है अन्यथा उम्मीदवार को सर्टिफिकेट प्रदान नहीं किया जायेगा।

O Level Course का Exam कैसे होता है

O Level Course में आपको 4 परीक्षाएं देनी होगी। सभी ओ लेवल पेपर में 2 भाग होते है; भाग 1 में आपको 40 क्वेश्चन OMR शीट पर हल करना होंगे, जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है। परीक्षा का यह भाग 40 अंकों का होता है जिसमें पास होने के लिये आपको 20 अंक लाने होंगे।

भाग-2 में आपको 60 क्वेश्चन हल करना होंगे। यह पेपर सफेद शीट पर हल करना होता है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। 60 मार्क्स के इस भाग में आपको 30 मार्क्स लाना जरुरी है।

O Level की 4 परीक्षाएं में पास होने के बाद ही आप प्रैक्टिकल एग्जाम के लिये आवेदन कर सकते है। O Level Practical Exam दो भाग में होती है। भाग-1, 80 मार्क्स का होता है जो कंप्यूटर पर ऑनलाइन हल करना होता है। भाग-2 साक्षात्कार (Viva) का होता है जो 20 मार्क्स का होता है। इस तरह पूरा प्रैक्टिकल का पेपर 100 मार्क्स का होता है जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।

परीक्षा देने के 2 महीने पश्चात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, (NIELIT) द्वारा O-लेवल कंप्यूटर कोर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है।

O Level Course के बाद कौन सी जॅाब करे

ओ लेवल कोर्स करने के पश्चात आपके पास जॉब करने के बहुत सारे अवसर होते है आप अपनी रूचि के अनुसार वह जॉब कर सकते है।

O Level Computer Course के लिए आवेदन कैसे करें

ओ लेवल कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट https://student.nielit.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन करना होता है। O Level Computer Course के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको निचे स्टेप बाय स्टेप दी है, बस उन्हें फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) की आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in पर जाना होगा।

2. जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे, आपको स्क्रॉल डाउनलोड करना है। निचे दायी और आपको “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।

O Level Course_Apply Online
Click on Apply Online

3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर आपको कोर्सेज की लिस्ट देखने को मिलेगी। उनमें से “O Level” पर क्लिक करें।

Select O Level Course

4. इसके बाद दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े और फिर “I Agree to Proceed” पर क्लिक करें।

I Agree to Proceed

5. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुलेगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरना है।

O Level Course_Fill Details
Fill All Details

6. फिर मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और भरी गयी पूरी जानकारी को अच्छे से पढ़कर “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।

Conclusion

तो दोस्तों ये थी O Level Certificate Kya Hota Hai की जानकारी, जिसमें हमने आपको O Level Ke Fayde, ओ लेवल के लिए फीस, योग्यता, एवं इसके लिए आवेदन कैसे करते है आदि पूरी जानकारी को कवर किया है। उम्मीद करते है कि आपके सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ प्राप्त हुए होंगे, फिर भी यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हो तो, वो भी आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के बारे दी गयी जानकारी यदि आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।

FAQs

  • ओ लेवल कोर्स की फीस कितनी होती है?

इस कोर्स को करने की फीस इतनी ज्यादा नहीं होती, कोई भी छात्र आसानी से यह कोर्स कर सकता है। ओ लेवल कोर्स की फीस लगभग 20,800/- रुपये तक होती है जिसे दो किश्तों में भरना होता है।

  • ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स किस संस्थान द्वारा करवाया जाता है ?

O Level Computer Course का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा किया जाता है।

  • ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

O Level कंप्यूटर कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना है। या छात्र ITI सर्टिफिकेट के आधार पर भी एडमिशन ले सकते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 267

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

76 thoughts on “ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है – O Level Full Form”

Leave a Comment