Paytm KYC Center Kaise Khole? – पेटीएम केवाईसी सेंटर खोलकर कमाए अच्छे पैसे!

आज बहुत से लोग Paytm का प्रयोग करते है पेटीएम के द्वारा कई तरह की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। यदि आप

Editorial Team

Paytm KYC

आज बहुत से लोग Paytm का प्रयोग करते है पेटीएम के द्वारा कई तरह की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। यदि आप पेटीएम के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो यह एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। Paytm KYC Centre खोलकर आप पैसे कमा सकते है और आज की इस पोस्ट में हम इसी बारे में बताने वाले है की अपना Paytm KYC Center Kaise Khole

पेटीएम उपयोगकर्ताओं को Paytm Service का प्रयोग करने के लिए Paytm KYC करवाना ज़रुरी है। यदि आप Paytm KYC नहीं करवाते है तो आप Paytm का प्रयोग करने से वंचित रह जाएँगे और Paytm Service के लाभ नहीं ले पाएँगे। तो आइये अब जानते है Paytm KYC Centre Kaise Le जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते है।

Paytm KYC Centre Kya Hai

ग्राहकों की पहचान के लिए बैंक द्वारा KYC की जाती है। जो ग्राहक पेटीएम का प्रयोग करते है उन्हें Paytm KYC Service को अपडेट कराना होगा, जिसके अनुसार Paytm अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान का पता कर सकती है। Paytm KYC में आप अपनी जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर सकते है। उपयोगकर्ता से Paytm KYC Charges नहीं लिया जाता है मतलब Paytm KYC करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। आप बिल्कुल मुफ्त में यह सेवा प्राप्त कर सकते है।

Paytm KYC Center Kaise Khole

पेटीएम केवाईसी सेंटर खोलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। आगे आपको Step By Step बताया गया है की पेटीएम केवाईसी केंद्र कैसे खोले।

Step 1: Paytm Account

Paytm KYC Centre खोलने के लिए आपका Paytm में अकाउंट होना चाहिए।

Step 2: Update Paytm KYC

इसके बाद पेटीएम केवाईसी अपडेट करना है।

Step 3: Tap On Link

Tap On Link

KYC अपडेट करने के बाद आपको पेटीएम की वेबसाइट paytm.com पर जाना है यहां पर आपको सबसे ऊपर KYC का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे है।

Step 4: Register as a KYC Point

Register as a KYC Point

जैसे ही KYC पर क्लिक करेंगे आपको सबसे निचे Register as a KYC Point के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 5: Enter Your Details

Enter Your Details

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इसमें आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसे सही-सही भरना है। फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सबमिट कर दीजिये।

फॉर्म सबमिट करने के 7 दिन बाद आपके पास Paytm की तरफ से एक कॉल आएगा और आपसे कुछ जानकारी पूछेंगे, आपको अपनी जानकारी को सही-सही बता देना है। इसके बाद आपको एक पासवर्ड भी दिया जाएगा।
ग्राहकों के Paytm KYC करने के लिए आपको Paytm Golden Gate App की लिंक भी मिलेगी। इतना करने के बाद आप अपना Paytm KYC Centre खोल सकते है।

Paytm KYC Documents

जब आप Paytm KYC Process पूरी कर लेते है तो Paytm KYC Online Verification के लिए Paytm की तरफ से एक एजेंट आपके दिए गए एड्रेस पर आता है। उसे आपको अपने आवश्यक दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे, जिसके लिए नीचे बताये गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।

Paytm KYC Centre Kaha Par Hai

अपने नज़दीक के पेटीएम केवाईसी प्वाइंट का पता करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। तो आइये जानते है Paytm KYC Centre Kaha Hai

Step 1: On Location

On Location

सबसे पहले अपने मोबाइल में लोकेशन को On करे।

Step 2: Open App & Tap On Nearby KYC Point

Nearby KYC Point

अब मोबाइल में Paytm KYC App को Open करे। App में ऊपर की तरफ आपको Nearby KYC Point का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Step 3: Complete Your KYC

Complete Your KYC

इसके बाद आपको 2 विकल्प मिलेंगे यदि आप Paytm KYC करवाना चाहते है तो Complete Your KYC के विकल्प पर क्लिक करे।

Step 4: Pay With Paytm

Pay With Paytm

इस विकल्प में Paytm से भुगतान करने की लिस्ट मिलेगी। जहाँ भी आप भुगतान करना चाहे उन सभी दुकानों की लिस्ट, पता, नाम, दूरी शो हो जाएगी। यहाँ आपको Paytm KYC Customer Care Paytm KYC Customer Care को कॉल करने का भी आप्शन मिलेगा। इन दुकानों पर कॉल भी किया जा सकता है।

Paytm KYC Kaise Kare

Paytm KYC Centre खोलने के बाद अपने ग्राहकों का Paytm KYC करने के लिए आपको नीचे बताई गई Step को पूरा करना होगा। तो आगे जानते है पेटीएम केवाईसी कैसे करें।

  • सबसे पहले आपको अपने ग्राहक की Paytm KYC अपग्रेड करना होगी।
  • आपको अपने कस्टमर के ID Proof की जरुरत होगी तो कस्टमर से ID Proof लेकर उसका का फोटो ले।
  • कस्टमर का पता और आवश्यक जानकारी पूछे।
  • Paytm KYC Process पूरी होने के बाद ग्राहक के मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा इसे आपको Confirm करना होगा।
  • बस थोड़ी देर बाद आपके कस्टमर की पेटीएम केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

पेटीएम केवाईसी के फायदे

Paytm KYC करने के बाद आपको कई तरह के फायदे प्राप्त होंगे जो आपको आगे बताये गए है।

  • Paytm KYC होने पर बहुत से कैशबैक ऑफर भी मिलते रहते है।
  • Paytm Wallet के द्वारा किसी के बैंक अकाउंट में और Paytm Wallet में पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते है।
  • Paytm से आपका आधार कार्ड भी लिंक हो जाता है।
  • Paytm Wallet से आप एक महीने में 20,000 रुपए से अधिक खर्च कर सकते है।
  • एक लाख रुपए भी एक साथ Paytm Wallet में रख सकते है।

Conclusion:

तो दोस्तों इन स्टेप्स की मदद से आप अपना Paytm KYC Centre खोल सकते है और अपने ग्राहकों की Paytm KYC कर सकते है। Paytm एक बहुत ही उपयोगी एप्प है जिसके द्वारा विभिन्न तरह के Payments किये जा सकते है और यदि आप Paytm KYC Center खोलते है तो अच्छी कमाई कर सकते है। दोस्तों यह पोस्ट अपने फ्रैंड्स के साथ भी शेयर करे और पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली हो तो Like करना न भूले, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 7

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

2 thoughts on “Paytm KYC Center Kaise Khole? – पेटीएम केवाईसी सेंटर खोलकर कमाए अच्छे पैसे!”

Leave a Comment