Police Clearance Certificate Kaise Banwaye? – ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दस्तावेज व प्रक्रिया!

किसी भी तरह के सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए अब Government ऑफ़िस जाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही उसके वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा।

Editorial Team

किसी भी तरह के सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए अब Government ऑफ़िस जाने की जरूरत नहीं होगी और ना ही उसके वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा। सिर्फ थोड़ी देर की प्रोसेस को पूरी करने के बाद यह कार्य किया जा सकेगा। तो अगर आपको Police Clearance Certificate बनवाना है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आएगी।

केंद्र सरकार ने देश की जनता का यह कार्य आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया है। आम जनता को सरकारी दस्तावेज़ों के लिए बहुत चक्कर लगाने पड़ते है और कई तरह की औपचारिकताएं पूर्ण करनी पड़ती है। तो चलिए जानते है PCC Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी आपको आगे दी गई है।

Police Clearance Certificate Kaise Banwaye

PCC Kya Hota Hai

यदि आप विदेश जा रहे है या किसी तरह का रोज़गार करना चाहते है तो Police Clearance Certificate की जरुरत होती है। पासपोर्ट बनवाना हो या जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो इसके लिए सरकारी दफ्तरों के कई बार चक्कर लगाने होते है। तो अब इस प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। इसके लिए पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कर दिया गया है। Police Clearance Certificate Validity Issue होने की तारीख से 1 साल तक रहती है।

PCC Full Form:

PCC Ki Full Form होती है – Police Clearance Certificate

Documents Required For PCC

PCC Online फॉर्म अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को लगाना ज़रुरी होता है। जिनकी जरूरत फॉर्म भरते समय होती है। तो Police Clearance Certificate Documents आपको नीचे बताए गए है।

Police Clearance Certificate India Procedure

Police Clearance Certificate बनवाने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है इसकी मदद से आप PCC Certificate बना पाएँगे।

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट Passportindia.Gov.In पर जाना होगा।

Step 2: New User Registration

यहाँ आपको New User Registration का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step 3: Fill Up User Registration Form

अगर आपकी पहले से आईडी नहीं बनी है तो User Registration का जो फॉर्म आएगा उसे भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4: Existing User? Login

अब PCC Login करने के लिए Existing User? Login पर क्लिक करे।

Step 5: Apply For Police Clearance Certificate

यहाँ आपको Services में Apply For Police Clearance Certificate का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step 6: Click Here To Fill The Application Form Online

इस पर क्लिक करते ही एक और ऑप्शन Click Here To Fill The Application Form Online होगा इस पर क्लिक करे।

Step 7: State/ District

अब State और District डाले।

Step 8: Passport Details

अपने पासपोर्ट की पूरी डिटेल्स भरे और Next पर क्लिक करे।

Step 9: Applicant Details

अब आपको यह फॉर्म पूरी तरह से सही-सही भरना है इसमें अपनी जानकारी दे।

Step 10: Family Details

अब इसमें आपको अपनी फैमिली की पूरी Details डालना है।

Step 11: Present Residential Address

इसमें अपने एड्रेस की पूरी Details देना है।

Step 12: Other Details

आपसे पूछा जाएगा की आप पर कोई केस चल रहा है। अगर चल रहा है तो Yes करे और नहीं तो No पर क्लिक कर दीजिए।

Step 13: Self Declaration

इसे पूरा Fill करने के बाद Submit Form पर क्लिक कर दीजिए।

Step 14: Pay And Schedule Appointment

आपको Police Clearance Certificate Fees जो की 500 रुपए होती है देना है।

Step 15: Choose Payment Mode

आप 2 तरह से पेमेंट कर सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन और आपकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अगर आप Police Clearance Certificate Download करके अपने पास रखना चाहते है तो इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Police Clearance Certificate Status

पीसीसी ऑनलाइन आवेदन करने के अब यदि आप PCC Status देखना चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे:

Step 1: Go To Website

सबसे पहले आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर विजिट करना है।

Step 2: Click Track Application Status

यहाँ पर आपको Track Application Status का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step 3: Fill Details

  • Select Application Type – इसमें एप्लीकेशन टाइप को Select करे।
  • File Number – अपनी फाइल नंबर डाले।
  • Date Of Birth – अपनी जन्म दिनांक इसमें डाले।
  • Track Status – सारी जानकारी डालने के बाद Track Status के ऑप्शन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको अपने Police Clearance Certificate Application Form का Status पता चल जाएगा।

Conclusion:

तो दोस्तों इस तरह से PCC Application Form भरा जा सकता है। Police Clearance Certificate को डाउनलोड ज़रुर कर लीजिए यह आपके काम आएगा। दोस्तों इस पोस्ट से आपको मदद मिली हो तो लाइक करे, शेयर करे और इसके अलावा भी आपके कोई सवाल है तो ज़रुर पूछे आगे ऐसी ही आवश्यक जानकारी लेकर हाज़िर होंगे हिंदी सहायता पर, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.1 / 5. Vote count: 22

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

1 thought on “Police Clearance Certificate Kaise Banwaye? – ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दस्तावेज व प्रक्रिया!”

Leave a Comment