Snaptube Kaise Download Karen – Snaptube App कैसे यूज करें!

SnapTube एक Downloading App है। इसमें आप Facebook Videos, YouTube Videos, Instagram Videos, Dailymotion Videos और भी बहुत सी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते

Editorial Team

SnapTube एक Downloading App है। इसमें आप Facebook Videos, YouTube Videos, Instagram Videos, Dailymotion Videos और भी बहुत सी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस App के द्वारा आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी डाउनलोड कर सकते है। यह सभी सोशल मीडिया पर मौजूद Popular Video को Manage कर सकता है।

SnapTube

SnapTube App लोगो मे इतना Famous इसलिए हैं क्योंकि यह फ्री में बहुत से अच्छे Features प्रदान करता हैं। यह App सिर्फ YouTube ही नहीं बल्कि World की सभी Video Hosted Platforms को Support करता हैं।

SnapTube App अपने Users को YouTube Videos के अलग अलग Formats जैसे: MP4 Video Format, Mp3 Audio Format आदि में वीडियो तथा ऑडियो Download करने की सुविधा Provide करता है तथा कम Data Storage में अच्छी Quality भी प्रदान करता हैं।

Snaptube के इन बेहतरीन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको Snaptube Kya Hai और स्नैपट्यूब कैसे डाउनलोड करें अथवा Snaptube Install कैसे करें ये पता होना चाहिए, जिसकी जानकारी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करेंगे।

Snaptube Kya Hai

SnapTube एक Android App है, जिसकी मदद से आप Facebook, Instagram, WhatsApp, YouTube, Twitter तथा अन्य कई Platform का उपयोग करके इनसे आसानी से विडियो कर सकते हैं।

स्नेपट्यूब को 100 मिलियन से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। इसकी एक बड़ी खासियत यह है, कि इससे आप विडियो को ऑडियो में भी Convert (बदल) सकते हैं।

SnapTube Kaise Download Karen

SnapTube App की खास बात यह हैं कि यह बाकी ऐप की तरह वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा अपने यूज़र्स को प्रोवाइड करती हैं। कुछ Privacy और Policy की वजह से इसे Play Store से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

आगे हम आपको SnapTube APK कैसे Download करें? के बारे में बताएँगे जहाँ से आप इसे सीधे डाउनलोड कर सकते है। तो आइए जानते है उन Steps को जिनसे आप स्नैपट्यूब एप डाउनलोड कर पाएंगे:

      • Download App

सबसे पहले SnapTube को डाउनलोड करने के लिए Snaptubeapp.com को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।
Download SnapTube App

      • Tap On Setting

अब आपको इस App को इंस्टाल करना है।

      • Notification

जब आप App को इंस्टाल करेंगे तो Notification Bar में एक Notification दिखाई देगा।

      • Setting

अब Setting पर क्लिक करके Security में जाए।

      • On Unknown Sources

Unknown Sources को On करे।

On Unknown Sources

      • Install App

अब आप SnapTube App Install कर सकते है।

      • Open App

और इसे ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Safe Mode Kya Hai? Safe Mode On Kaise Kare – जानिए Safe Mode Off Kaise Kare इन सरल तरीको द्वारा!

SnapTube Kaise Use Kare

SnapTube को इस्तेमाल करने के लिए Phone को Root करने की आवश्यकता बिल्कुल नही है। हालांकि आपको फोन की Security Setting में जाकर Third Party Source से ऐप Installation को Enable करना होगा। हम आपको बताना चाहेंगे कि स्नैपट्यूब इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल सुरक्षित हैं।

आपने स्नैपट्यूब ऐप डाउनलोड तो कर लिया है। अब आप इसका Use कर सकते है। स्नेपट्यूब को Open करने पर आपको बहुत सारे Options देखने को मिल जाएंगे। तो आइए जान लेते है कि स्नैपट्यूब कैसे Use करते हैं…

  • Open App – सबसे पहले ऐप को ओपन करे।
  • Select Categories – App को ओपन करने पर सोशल साइट की Categories दिखाई देगी।
  • Tap On More – More पर क्लिक करने पर आपको 23 से ज्यादा वीडियो और ऑडियो Categories दिखेगी।
  • Popular – आप Popular Video की लिस्ट से Popular Video को Direct डाउनलोड कर सकते है।
  • YouTube – यहाँ से आप YouTube Video डाउनलोड कर सकते है।
  • Search Video – Search Bar में आप किसी Keyword को Search करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

SnapTube Ke Features

SnapTube के बेहतरीन Features की वजह से Users में यह इतना लोकप्रिय हैं। स्नैपट्यूब में आपको बहुत उपयोगी फीचर्स मिलते है जिसके Use से आप बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकते है।

तो चलिए जान लेते है कि ऐसे फीचर्स के बारे में:

  • स्नैपट्यूब ऐप में कोई Hidden Terms of Condition नहीं है, यह 100% फ्री ऐप है।
  • Snaptube से आप विडियो 140p, 720p, 1080p HD फॉर्मेट में और ऑडियो Mp3, Mp4 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वीडियो को आप MP3 Music में भी डाउनलोड कर सकते है।
  • App में आप Unlimited Videos और Music Online देख सकते है।
  • स्नैपट्यूब डाउनलोडर की सुविधा उपलब्ध हैं जिससे आप बाद में भी ऑफलाइन भी देख सकते हैं।
  • इस ऐप में Advanced Features हैं जिससे आप फोन में वीडियो देखते देखते दूसरे काम भी कर सकते हैं।
  • इसकी डाउनलोडिंग की स्पीड काफी बेहतर है।

SnapTube App Ke Fayde

आज के Generation मे SnapTube का क्रेज़ काफी बढ़ गया हैं, इसका कारण हैं इसके फीचर्स तथा इसके बेहतरीन फायदे। स्नैपट्यूब का इस्तेमाल करने से आपको बहुत से फायदे मिलते है तो चलिये जान लेते है की SnapTube App इस्तेमाल करने के क्या फायदे है।

  • सभी Video Sharing Website को एक साथ Manage कर सकते है।
  • यह बिल्कुल फ्री ऐप है। इसके लिए आपको Pay करने की जरुरत नहीं होती है।
  • एक साथ एक ऐप पर 20 से ज्यादा वेबसाइट को एक्सिस कर सकते है।
  • Video Download करने के Features की वजह से Phone Memory के Full होने की समस्या नही होती।
  • एक ही ऐप से आप सभी Platform के Video को Download कर सकते है।

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना की SnapTube Download Kaise Karen इसके साथ ही आपने यह भी जाना की स्नेपट्यूब का उपयोग कैसे करते हैं। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। SnapTube App Ke Features भी इस पोस्ट के द्वारा आप जान गए होंगे।

अगर आपको हमारा ये लेख How to Download SnapTube पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 248

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment