Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe? व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए!

आजकल लगभग सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें Chatting, Video Call, Photo Sharing और साथ ही बहुत से प्राइवेसी फीचर्स भी मिलते हैं।

Editorial Team

Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe

आजकल लगभग सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें Chatting, Video Call, Photo Sharing और साथ ही बहुत से प्राइवेसी फीचर्स भी मिलते हैं। व्हाट्सएप के इन्हीं बेहतरीन फीचर्स में से एक है Last Seen, जैसे यदि आप किसी को अपना Last Seen नहीं दिखाना चाहते हैं कि आप कब ऑनलाइन आये थे तो आप इसे किसी से भी छुपा सकते है यानि Last Seen Hide कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका कोई Friend अपना Last Seen Hide करके रखता है तो फिर Whatsapp Me Dusre Ka Last Seen Kaise Dekhe अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारी आज की यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है।

अगर आप किसी भी WhatsApp यूजर का लास्ट सीन देखना चाहते है है तो इसका सबसे आसान और कारगर तरीका है जीबी व्हाट्सएप 2022 का इस्तेमाल करना, जो Last Seen देखने के साथ ही कई अन्य Advanced Feature भी प्रदान करता है। हालाँकि यह मूल व्हाट्सऐप का मॉड वर्जन है, जिसे उपयोग करने की कानूनी मान्यता नहीं दी गयी है। वर्तमान में ऑफिसियल व्हाट्सएप के कई APK वर्जन उपलब्ध है जिनमें Yo WhatsApp भी शामिल है।

इस पोस्ट में मैंने Whatsapp Last Seen Kaise Dekhe इसके लिए मान्य बेहतरीन ऐप के बारे में बताया है, जिसे डाउनलोड करके आप बहुत ही आसानी से किसी का भी Hide Last Seen देख सकते हैं, इसके अलावा अगर आप व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इसकी प्रोसेस भी मैंने स्टेप बाय स्टेप आगे इस लेख में बताई है। तो चलिए अब जान लेंते हैं, कि Whatsdog App से Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe.

Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe

अपने Friend का Hide Last Seen देखने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। हम आपको एक एप्प (व्हात्सप्प लास्ट सीन ऍप) की मदद से बताएँगे की किस तरह से आप किसी का भी Hide किया हुआ Last Seen पता कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google पर जाकर “Whatsdog” को डाउनलोड करना है। यह एक Third Party App इसलिए यह आपको Play Store पर नहीं मिलेगा।

स्टेप 2. App डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लें अब जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे, आपको कुछ “Permission” को “Enable” करके नीचे “Continue” पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3. इसके बाद आपको “Start” बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको अपना ईमेल सिलेक्ट करना है और Accept Button पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आप उस नंबर को “Select” करें जिसका आपको Last Seen देखना है। यहाँ आप किसी का भी नंबर सिलेक्ट कर सकते है।

स्टेप 5. नंबर सिलेक्ट करने के बाद “Required Agreement” की एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे यह कुछ परमिशन मांगेगा आपको उसमें OK पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6. अब आपको नीचे Continue लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करना है, जैसे ही नंबर Connect हो जाएगा आपको स्क्रीन पर “Connecting In Progress” लिखा हुआ आएगा मतलब कनेक्टिंग प्रोग्रेस चल रही है। और यह आपके Friend के Online आने का Wait करेगा।

स्टेप 7. जैसे ही आपका Friend ऑनलाइन आएगा तो यह आपको Notification देकर बता देगा और फिर आप इसमें सभी जानकारी देख पाएँगे की वह कब ऑनलाइन आया और कितनी देर तक ऑनलाइन रहा। यह सब जानकारी आप इसमें देख सकते है।

तो कुछ इस तरह से आप Whatsdog App की मदद से किसी का भी Hide Last Seen देख सकते हैं। यदि आप इसके अलावा अपने और भी दूसरे Friend का Hide Last Seen देखना चाहते है तो आपको इस नंबर को डिलीट करना होगा। इसके लिए आपको Whatsdog को ओपन करके Right Side में सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करना है। Delete Info के बटन पर क्लिक करना है। और अब आप किसी दूसरे नंबर का Last Seen देखने के लिए हमारे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से किसी का भी Last Seen देख सकते हैं। और अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आप उसका भी Last Seen देख सकते है।

हमें उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Whatsapp Par Last Seen Kaise Dekhe अथवा व्हाट्सएप पर लास्ट सीन कैसे देखें अब हम आपको आगे Whatsapp Me Last Seen Kaise Chupaye इसके बारे में बताएँगे।

Whatsapp Last Seen Hide Kaise Kare (व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए)

अगर आप चाहते है की कोई भी हमारा Last Seen ना देख पाये की हम आख़िरी बार कब ऑनलाइन थे तो इसके लिए Whatsapp का Last Seen भी छुपाया जा सकता है। तो जानते है Whatsapp Pe Last Seen Kaise Chupaye:

स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने Whatsapp को ओपन करें, और ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके “Setting” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2.  Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Account” का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद Privacy” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4.  अब आपको “Last Seen” ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5. जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपको नीचे बताए गए ये तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Everyone: अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपका Last Seen सभी को दिखाई देगा जिसे कोई भी देख सकता है।
  • My Contact: इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपका Last Seen सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई देगा जो आपके Contact में Save है।
  • Nobody: और इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आपका Last Seen कोई भी नहीं देख पाएगा। अगर आप अपने Last Seen सभी से hide करना चाहते हैं, तो आपको अपना Last Seen छुपाने के लिए “Nobody” पर ही क्लिक करना है। साथ ही आप भी किसी का Last Seen नहीं देख पाएँगे।

Whatsapp Par Offline Kaise Dikhe

Whatsapp पर ऑनलाइन होने पर भी ऑफलाइन कैसे दिखे इसके लिए हम आपको एक एप्प के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन होने पर भी ऑफलाइन नजर आएँगे। और किसी से भी Chat कर पाएँगे, तो जानते है इस एप्प के बारे में इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Download App – सबसे पहले आपको इस एप्प “Ninja Unseen” को डाउनलोड करना होगा।
  • Install App – अब इसे डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर ले और ओपन कर ले।
  • Allow Permission – एप्प ओपन करने के बाद आपको Permission को Allow करना है। उसके बाद आपको Hidden Wazzap के Side में एक बटन दिख रहा होगा उसे On कर दे और Allow कर दे।
  • Tap On Enter – Allow करने के बाद Back करके Enter ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये।

अब जब आपको कोई Whatsapp पर मैसेज करता है तो आपको इस एप्प का इस्तेमाल करके उसका Reply करना है। इससे आप अपने Whatsapp पर ऑफलाइन भी दिखेंगे और सामने वाले व्यक्ति से बात भी कर सकते हैं।

जैसे ही आप Real Whatsapp ओपन करते है तो आप ऑनलाइन नजर आते हैं। तो इस एप्प के इस्तेमाल से आप ऑनलाइन रहकर भी ऑफलाइन Chat कर सकते हैं।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: WhatsApp Two Step Verification Kya Hai? WhatsApp Two Step Verification Kaise Activate Kare – हिंदी में!

Conclusion

आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की किसी का व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे देखें और साथ ही हमने आपको यह भी बताया की Bina Online Aaye Kisi Ka Last Seen Kaise Dekhe आशा करते है की हमारे द्वारा बतायी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

अगर आप भी जानना चाहते है की Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते है। Kisi Ka Last Seen Kaise Dekhe Whatsapp Ka आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

हमारी पोस्ट Whatsapp Pe Last Seen Kaise Chupaye में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: WhatsApp Ka Backup Kaise Le? – जानिए WhatsApp Backup Kaise Kare इन आसान तरीको से!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 150

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment