वर्तमान में अधिकतर लोगों के पास कंप्यूटर/ लैपटॉप होता है जो कि बहुत से कार्यों में उपयोग किया जाता है। हालांकि केवल एक PC का होना ही काफी नहीं है, एक स्टूडेंट्स के रूप में कई आवश्यक सॉफ्टवेयर है जो लगभग सभी स्टूडेंट्स के पास होना चाहिए। वे आवश्यक इसलिए है क्योंकि यह एक छात्र को कुछ अकादमिक कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा। इसलिए, इस लेख में हम आपको Best 10 Essential Student Software in 2023 के बारे में बताने जा रहे है।
Table of Contents
ये सॉफ्टवेयर आपके स्टूडेंट लाइफ को बहुत आसान कर देगा और इन सॉफ्टवेर की मदद से आप नई-नई चीजें भी सिख पाएंगे।
Best Student Software in 2023
हम आपको विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, VPN, ऑडियो एडिटिंग, फाइल बैकअप और ऑनलाइन मीटिंग इन सभी चीजों के सॉफ्टवेर के बारे में बताने वाले है। ये सभी सॉफ्टवेर स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही जरूरी और हेल्पफुल है तो इन्हें अपने PC या कंप्यूटर में जरुर रखे।
1. VeePN
हमारे पहले सॉफ्टवेयर का नाम है VeePN, ये एक Chrome Extension है जो आपको ब्राउज़िंग और इन्टरनेट सर्फिंग के Experience को और बेहतर बनाता है और आपके Privacy को प्रोटेक्ट भी करता है।
आपने कई बार सुना होगा कि, Google Chrome पर आपकी प्राइवेट इनफार्मेशन हैक हो जाती है या कोई ऐसी वेबसाइट है जिसे आप Access करना चाहते है पर वो Block है तो ऐसी कई सारी परिस्थितियों में VeePN सॉफ्टवेयर आपकी मदद कर सकता है और ये आपको Data Throttling से भी बचाता है।
अगर आप VeePN को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेर डाउनलोड भी नही करना होगा। आप सिर्फ VeePN का Chrome Extension लगा के इसे इस्तेमाल कर पाओगे, क्यूंकि ये सिर्फ VPN for Chrome है जो केवल और केवल गूगल क्रोम के लिए विकसित किया गया है।
VeePN को कैसे इस्तेमाल करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको VeePN की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और उस पर Sign Up कर लेना है।
स्टेप 2. अब आपको VeePN का प्लान चुनना है, आप अपने अनुसार किसी भी प्लान को चुन सकते है।
स्टेप 3. इसके बाद आपको Chrome Web Store पर जाना है और वहाँ से VeePN के Extension को सर्च डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप 4. अब आप किसी भी सर्वर से VPN को कनेक्ट कर सकते है क्यूंकि VeePN में 50 से ज्यादा सर्वर उपलब्ध है।
VeePN का इस्तेमाल क्यूँ करें?
कई लोगों के मन में ये भी सवाल रहता है कि, वो VeePN को क्यूँ इस्तेमाल करें और इसे इस्तेमाल करने से उन्हें क्या फायदा होगा, तो चलिए अब हम आपको बताते है की VeePN इस्तेमाल करने के क्या फायदे है।
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप हॉस्टल या पब्लिक WiFi से कभी न कभी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को कनेक्ट करते होंगे, जिससे आपके Privacy हैक होने का डर रहता है।
क्योंकि जब भी आप पब्लिक WiFi से कनेक्ट होते है तो वहां आपकी पर्सनल IP Address दिखने लगती है जिसकी मदद से आपको कोई भी हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकता है या कंप्यूटर वायरस आपके सिस्टम पर छोड़ सकता है।
इसीलिए आप VeePN का इस्तेमाल कीजिये, जो कि आपके IP Address को Hidden रखता है और आपको एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी प्रोवाइड करता है।
VeePN के फीचर्स –
- अपने डेटा को सुरक्षित रखें
- ट्रैकिंग रोकें
- Geo-blocked सर्विस तक पहुंच प्राप्त करें
- अपनी प्राइवेट इनफार्मेशन छुपाएं
- स्वतंत्र रूप से ब्राउज़ करें
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप VeePN का इस्तेमाल जरुर करें और इसे इस्तेमाल करने के बाद हमे अपना फीडबैक जरुर शेयर करें।
तो चलिए अब हम अपने अगले Best Student Software की चलते है और उसके बारे में जानते है।
2. SketchUp
अगर आप एक स्टूडेंट है और आपका इंटरेस्ट ग्राफ़िक डिजाइनिंग और 3D मॉडल क्रिएट करने में है तो आप इस सॉफ्टवेयर को एक बार Try जरुर करें। ये सॉफ्टवेर आपको Basic से ग्राफ़िक डिजाइनिंग में मदद करने वाला है और इस सॉफ्टवेर को आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है।
इस सॉफ्टवेर के Interface बहुत ही आसान है जिसे आप आसानी से समझ सकते है और अपने 3D मॉडल को क्रिएट कर सकते है।
SketchUp के फीचर्स –
- मुफ्त में उपलब्ध
- ग्राफिक डिजाइनिंग में मदद करता है
- समय बचाने वाला
- सरल इंटरफ़ेस
- समझने में आसान
3. Canva
Canva एक ऑनलाइन Design Tool है जिसकी मदद से आप अपने कई सारे काम को आसान बना सकते है जैसे – सोशल मीडिया पोस्ट, विडियो, मार्केटिंग और प्रेजेंटेशन। आप और भी कई काम इस Tool की मदद से कर सकते है, आप अपना Resume, Infographics और Logo भी Design कर सकते है।
ये सॉफ्टवेर आपके लिए कई बार काम आने वाला है तो आप इसे अपने लैपटॉप और मोबाइल में जरुर डाउनलोड कर लें।
इस सॉफ्टवेयर में आपको कुछ Limited Templates ही फ्री में मिलेगा और अगर आपको Paid Templates को इस्तेमाल करना है तो आपको Canva के प्लान Buy करना होगा।
Canva के फीचर्स –
- फ्री सॉफ्टवेयर
- इंटरफ़ेस का उपयोग करने में आसान
- Customizable टेम्पलेट
- Canva एक प्रोफेशनल लुक देता है
4. Lightworks
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप विडियो एडिटिंग सिख सकते हैं और इसके Paid सॉफ्टवेर से आप Next Level एडिटिंग कर सकते है। हमने इसे इस्तेमाल भी किया है इसका Interface हमे काफी अच्छा लगा और ये सॉफ्टवेयर स्टूडेंट के लिए बेस्ट है। Lightworks के फ्री और Paid Version दोनों Available है तो आप उसे भी इस्तेमाल करके देख सकते है।
Lightworks के फीचर्स –
- Free और Paid वर्जन उपलब्ध
- Smooth और Easy इंटरफ़ेस
- Simple और Powerful सॉफ्टवेयर
5. Zoom
ये सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन मीटिंग क्रिएट करने में बहुत मदद करेगा। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन जुड़ सकते है, अगर आप किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात करना चाहते है या एक साथ कनेक्ट होकर पढना चाहते है तो Zoom आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है।
इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल लोग बिज़नेस मीटिंग के लिए भी करते है क्यूंकि ये सॉफ्टवेयर बहुत ही Safe and Secure है। Zoom सॉफ्टवेयर में आपको कई फीचर मिलते है जिससे आप कहीं से भी मीटिंग Attend कर सकते है और स्क्रीन शेयर की मदद से अपने प्रेजेंटेशन को दिखा सकते है।
आप Zoom की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में और भी जानकरी पा सकते है और वहीं से आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड भी कर सकते है।
Zoom के फीचर्स –
- Use करने में आसान
- WhiteBoard और Background चेंजर
- बड़े ऑडियंस का समर्थन करें
- प्रीमियम वर्जन भी उपलब्ध
6. LogMeOnce
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य किसी भी अकाउंट के Password को याद करने से बच सकते है। LogMeOnce की मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए कठिन Password बना सकते है और आप उसे बिना याद किये भी आसानी से अपने अकाउंट को Access कर पाएंगे।
LogMeOnce इस्तेमाल करता है फोटो लॉग इन, पिन लॉग इन और QR Code लॉग इन, जिसकी मदद से आप अपने सभी Password को बिना याद किये अपने Device से सभी सोशल मीडिया अकाउंट लॉग इन कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से आपके अकाउंट और भी Secure हो जायंगे।
LogMeOnce के फीचर्स –
- आपके पासवर्ड के लिए Ultimate सुरक्षा दें
- Password-Less मैनेजमेंट
- Scheduled Login ©
- PasswordLess फोटो लॉगिन
- PasswordLess QR लॉगिन
7. Prey
Prey एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि आपके लैपटॉप को चोरी होने और गुम होने से बचाएगा। इस सॉफ्टवेयर को Prey की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। Prey एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो की आपके लैपटॉप और कंप्यूटर के लोकेशन को मॉनिटर करता है ताकि जब भी एक निश्चित दुरी के दूर जाता है तो Prey आपको स्टेटस रिपोर्ट भेजता है जिसमे आपके Device का लोकेशन, स्क्रीनशॉट और फोटो होता है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद सेअपने Device तो Ring भी करवा सकते है और उसे लॉक भी कर सकते है, ताकि उसे कोई ओपन करके आपके डाटा को ना चुरा पाये।
Prey का प्रीमियम Version भी Available है जिसमे आपको एक्स्ट्रा फीचर मिलते हैं लेकिन स्टूडेंट के लिए Prey का फ्री Version भी काफी मददगार साबित हो सकता है।
Prey के फीचर्स –
- Windows और Mac दोनों के लिए उपलब्ध
- ट्रैकिंग और नियंत्रण
- एंटी-थेफ्ट टूल्स
- डिवाइस मैनेजमेंट
- Multi-OS इंटीग्रेशन
8. EaseUS Todo
इस सॉफ्टवेयर की मदद से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पूरी फाइल्स का बैकअप लेकर रख सकते है, ताकि कभी भी अगर आपका PC या लैपटॉप क्रेश हो तो आपके डाटा Safe रहें और डिलीट ना हों।
कई बार हमारे PC या लैपटॉप में वायरस आ जाते है जिसकी वजह से सारी फाइल्स Corrupt हो जाती है जिसे रिकवर करना बहुत मुश्किल होता है। इसीलिए अगर हमारे पास सारी फाइल्स का बैकअप रहेगा तो हमे कोई भी प्रॉब्लम नही होगी।
इस सॉफ्टवेयर में आपको 250 GB फ्री Storage मिलता है जिसमे आप अपनी फाइल्स स्टोर कर सकते है।
EaseUS Todo के फीचर्स –
- सरल बैकअप मैनेजमेंट
- डिस्क बैकअप/रिस्टोर
- Partition बैकअप/रिस्टोर
- Full/Differential/Incremental बैकअप
- स्मार्ट बैकअप
9. Cold Turkey
Cold Turkey एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप Unwanted वेबसाइट और Notification को Block कर सकते है। अगर किसी प्रोजेक्ट या एग्जाम पे फोकस करना चाहते है तो इस सॉफ्टवेयर की मदद से सोशल मीडिया और Netflix जैसी सभी वेबसाइट को Block कर सकते है, ताकि आप अपने टारगेट से Distract ना हों। Students के लिए Cold Turkey सॉफ्टवेयर एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है।
Cold Turkey के फीचर्स –
10. Audacity
Audacity एक Voice एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इसकी मदद से आप अपने किसी भी ऑडियो फाइल को आसानी से Edit कर पाएंगे और अगर पॉडकास्ट रिकॉर्ड करना चाहते है तो ये सॉफ्टवेयर आपकी काफी मदद कर सकता है। इस सॉफ्टवेयर में आप अपने ऑडियो फाइल तो ट्रिम कर पाएंगे और इस सॉफ्टवेयर में कई फीचर है जिनका इस्तेमाल करके आप Pro Level Voice एडिटिंग कर पाएंगे।
Audacity के फीचर्स –
- रिकॉर्डिंग
- एक्सपोर्ट & इम्पोर्ट
- शोर में कमी
- Sound की Quality को नियंत्रित करें
- ऑडियो इफेक्ट्स
Conclusion
हमने आपको Best 10 Essential Student Software in 2023 के बारे में बता दिया है। उम्मीद है की हमारे द्वारा बताये गये सभी सॉफ्टवेर आपको पसंद आये होंगे और अगर आप किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। आप सभी सॉफ्टवेयर को एक बार Try जरुर करें और अपना सुझाव और सवाल हमे कमेंट करके जरुर बताएं।