Google Safety Center Kya Hai? Google Safety Center Kya Krta Hai? – जानिए Google Safety Center से जुड़ी पूरी जानकारी!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की Google Safety Center Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है

Editorial Team

Google Safety

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की Google Safety Center Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही Post देख रहे है तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Google Safety Center Kya Krta Hai के बारे पूरी जानकारी पाने के लिए उम्मीद है की आपको हमारी Post ज़रूर पसंद आएँगी।

Google Safety Center Ki Jankari आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट What Is Google Safety Center In Hindi? भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।

Google दुनिया में सबसे ज़्यादा चलने वाला Search Engine है इस पर सभी लोग बहुत विश्वास करते है यह हमारी Personal जानकारी को online सुरक्षित रखने में पूरी Security प्रदान करता है Google शुरू से ही हमारे लिए बहुत सी Technology और Services लाता रहता है जिससे हमें कई तरह की सहायता मिलती है इसका एक उदाहरण है की Google Map जिसकी मदद से हम कही भी जा सकते है।

किसी नई Technology का निर्माण उसे Use करने वाले सभी व्यक्ति की मदद के लिए किया जाता है Google ने भी हमारी सहायता के लिए कई Technology का निर्माण किया है हाल ही में Google ने Google Safety Center का निर्माण किया है इसकी मदद से User को Online Security दी जाएगी इसमें आपको Internet पर Secure रहने की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Google

तो अगर आप Google Safety Center In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारी इस Post को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी की Google Safety Center क्या है और यह हमारी किस तरह Online सहायता करेगा तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी पाने के लिए शुरू से अंत तक।

Google Safety Center Kya Hai

Google Safety Center एक Website है जिसे Google द्वारा बनाया गया है यह आपके Friends, Family Member को Internet पर सुरक्षित रहने की जानकारी प्रदान करेगा इसका डिज़ाइन इसलिए किया गया है की यह Internet User को Internet पर होने वाली गलत गतिविधियाँ की जानकारी दे सके। इस Website से आप यह भी पता कर सकते है की Google आपकी Privacy के लिए कौन-कौन से Tools उपलब्ध करा रहा है।

भारत में यह अभी तक 9 भाषाओं में उपलब्ध है जो हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू और उर्दू आदि है और आने वाले समय में यह 65 भाषा में उपलब्ध होगी। Google Safety Center को बनाने का कारण यह है की यह अपने User को Internet पर घटने वाली जानकारी की सुरक्षा और Online Transaction के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी प्रदान करना है जिससे Internet पर कोई भी User के साथ धोखाधड़ी ना कर सके।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Google Neighbourly Kya Hai? Google Neighbourly Kaise Download Kare? -जानिए Google Neighbourly App Ko Kaise Use Kare हिंदी भाषा में!

Google Safety Center Kya Krta Hai

Google Safety Center अपने User को कई तरीकों से Online सुरक्षा देने की जानकारी उपलब्ध करता है जिसे जानकर User Internet पर Safe रह सके और कुछ Setting से अपनी Personal जानकारी को गोपनीय बना सके। Google ने इस Service का निर्माण इसी लिए किया है की यह अपने User की गोपनीयता को बनाए रखे।

पासवर्ड सुरक्षित रखे

आपको अपने सभी महत्वपूर्ण खाते Email, Net Banking, Payment Apps का एक मजबूत Password Select करना चाहिए और एक ही Password अपने दूसरे खाते पर नहीं रखना चाहिए, आपको अपना Password समय-समय पर Update करते रहना चाहिए, अपना Password बनाने के लिए  Alphabet, Number और Symbols का इस्तेमाल करके एक बड़ा Password बनाना चाहिए।

अपनी पहचान को किसी के साथ शेयर न करे

Online चोरी और धोखाधड़ी से बचना बहुत ज़रूरी है आपको अपनी पहचान और Password किसी और के साथ Share नहीं करना चाहिए आपको ऐसे किसी भी Mail, Message या Web Page पर Reply नहीं करना हो जो संदेह पूर्ण हो। यदि आप किसी Link या Web Page पर Click करके किसी Side पर जाते है तो वहाँ आपको अपना Password कभी भी Show नहीं करना चाहिए इससे आपका Account Hack हो सकता है। किसी भी Image, Video को देखने के लिए आपको किसी Link पर भी Click नहीं करना चाहिए वो आपको एक ऐसी Side पर ले जाएगी जहाँ से आपका Data चोरी हो सकता है तो इन बातों का ध्यान रखे।

डिवाइस में स्क्रीन लॉक लगाकर रखे

आपको अपने Computer, Laptop, Mobile, Tablet पर Screen Lock ज़रूर लगाना चाहिए जिससे आपके System में पड़ा Data कोई ओर ना देख सके और उसका गलत उपयोग ना कर सके। आपको अपने System में Auto Lock लगाना चाहिए जिससे आपका काम खत्म होने पर आपका System आप Lock हो जाए।

जरूर पढ़े: Google Earth Kya Hai? Google Earth Kaise Use Kare – जानिए Google Earth Download Kaise Kare हिंदी में!

धोखाधड़ी से बचे

यदि आपको Call या Mail के द्वारा बताया जाता है की आप किसी चीज़ के Winner और आपको कुछ भी करने की ज़रूरत है बस आपको अपनी पर्सनल जानकारी उनको बताना है तो आप उनको ऐसी कोई जानकारी नहीं देना है क्योंकि इससे कोई भी आपकी जानकारी का गलत फ़ायदा उठा सकते है।

आप Online Shopping ज़रूर करते होंगे वहाँ पर आपने बहुत सी ऐसी Website भी देखी होगी जो आपको बहुत ज़्यादा सस्ता सामान देने का दवा करती है ऐसे में आप उन Website की अच्छे से Research करे और फिर सामान ले नहीं तो आपके साथ धोखा-धड़ी हो सकती है मतलब आपको दिखाया कुछ ओर जाता है और दिया कुछ ओर जायेगा।

नेटवर्क को सुरक्षित रखे

आपको हमेशा Secure Network का इस्तेमाल करना चाहिए और आप जब भी अपने आस-पास के Free WiFi Net का Use करते है तो आपको Online जाने पर बहुत सावधान रहना चाहिए हो सकता है ये Free WiFi जो हम तक पहुँचा रहा है वो उसके Traffic की निगरानी कर रहा हो जिससे आपकी जानकारी वह प्राप्त कर सकता है और ऐसे WiFi Internet से Shopping ना करे।

यदि आपके घर पर WiFi है तो आपको उसे सुरक्षित रखना होगा ताकि और कोई व्यक्ति उसका इस्तेमाल नहीं कर सके इसके लिए आपको उसमे एक अच्छा Password सेट करना चाहिये और इस Password में आपको Alphabet, Number और Symbols का उपयोग करना चाहिए जिसे लोग आसानी से तोड़ ना सके।

Conclusion:

आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Google Safety Center In Hindi पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको Google Safety Center Kya Hota Hai के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी पढने को मिले तो आप हमे बता सकते है साथ हमारी पोस्ट को Like और Share ज़रूर करे।

तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट Google Safety Center Kya Hai कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Google Safety Center Ki Jankari के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Google Account Me Recovery Phone Number और Email Kaise Add Kare? – जानिए विस्तार से!

अगर आपको हमारी पोस्ट What Is Google Safety Center In Hindi? के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी Google Safety Center Kya Krta Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.5 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment