Instagram Par Like Kaise Badhaye [2022] – इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके।

आजकल युवाओं में Instagram का Craze इतना ज्यादा बढ़ गया है कि शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके मोबाइल में इंस्टाग्राम ना हो। Instagram का

Editorial Team

Instagram Par Like Kaise Badhaye

आजकल युवाओं में Instagram का Craze इतना ज्यादा बढ़ गया है कि शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके मोबाइल में इंस्टाग्राम ना हो। Instagram का Use आजकल लगभग सभी लोग अपने Photos, Videos Share करने और Reels बनाने के लिए करते है, जिनमे से अधिकतर लोग चाहते है कि उनकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा Likes हो, पर अगर Likes नहीं आते तो उन्हें लगता है पोस्ट शेयर करने का कोई मतलब नहीं निकला। इसलिए दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको Instagram Par Like Kaise Badhaye इसके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन Tricks बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बहुत सारे Instagram Likes पा सकते है।

अगर आप एक कामयाब इंस्टाग्रामर बनना चाहते है तो इसके लिए जरुरी है कि आपके इंस्टा अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स हो, साथ ही आपकी Post पर Engaging Time भी अच्छा हो। क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके कितने फॉलोवर्स है फर्क इससे पढ़ता है कि आपकी पोस्ट कितनी Engaging है तथा कितने लोग आपकी पोस्ट पर Likes और Comments कर रहे है। क्योंकि जितने अधिक आपके Likes और Comments होंगे उतने ही ऑफर्स आपको Promotion के मिलते है।

तो अगर आप भी चाहते है कि आपके Photos और Videos पर ज्यादा Likes प्राप्त हो, तो हमारी इस पोस्ट ‘इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये’ में बताई गई Tricks जरुर Follow करें। इसके साथ ही अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ाने वाले Apps के बारे में जानना चाहते है, तो हमारी यह पोस्ट Instagram Pe Like Kaise Badhaye को पूरा जरुर पढ़ें, तभी आप अच्छे से समझ पाएंगे कि Likes for Instagram कैसे बढ़ाते है।

Instagram Par Like Kaise Badhaye

Instagram Par Like Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट पर Likes पाना ना मुश्किल है और ना बहुत ही आसान पर आप कुछ ऐसे तरीके जरुर Try कर सकते है, जो आपके Free Likes For Instagram बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे, तो चलिए अब जानते है इन Trick के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप अपने Instagram Post पर Likes को बढ़ा सकते है।

1. Daily Post डालें।
2. Attractive और High Quality फोटोज और Videos शेयर करें।
3. Effective और Cool Caption डालें।
4. Popular #Hastag का Use करें।
5. Relevant यूजर्स और मिलते-जुलते ब्रांड को Tag करें।
6. अपने Instagram Account को Public करें।
7. सही समय पर अपनी पोस्ट डालें।
8. अपने पोस्ट को अन्य Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
9. Paid Aids चलाकर Audience की Reach बढाएं।
10. Comments का Reply जरूर करे।

1. Daily Post डालें।

इंस्टाग्राम लाइक लाइक बढ़ाने का एक सबसे बेहतर और आसान तरीका है कि आप रोज पोस्ट करें, इससे आपके Likes तो बढ़ेंगे ही इसके साथ ही आपके Followers भी बढ़ेंगे। पर अगर आप हफ्ते या महीने में एक-दो पोस्ट पोस्ट करेंगे, तो इससे आपके लाइक के साथ Followers भी कम हो जाएंगे। क्योंकि सभी यूजर चाहते है कि उन्हें हर दिन कुछ नया और मजेदार कटेंट मिले।

2. Attractive और High Quality फोटोज और Videos शेयर करें।

आपको ऐसे पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करना है, जो Attractive हों, कि लोग आपकी पोस्ट को देखकर ही खुश हो जाएँ यानि आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आनी चाहिए इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि आप हमेशा HD क्वालिटी की ही फोटोज और वीडियोज ही शेयर करें, आपको Blur images शेयर नहीं करनी है, एक बात और जितना ज्यादा आप विडियो कंटेंट इंस्टाग्राम पर डालेंगे उतने ज्यादा आपकी पोस्ट पर दिनों-दिन लाइक्स बढ़ने लगेंगे।

3. Effective और Cool Caption डालें।

आपकी Instagram पोस्ट का Caption इतना Engaging होना चाहिए, कि लोग आपकी Post को बिना बिना लाइक किए जा ही ना पाएं, इसके लिए नीचे हमने कुछ टिप्स बताई हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

  • एक इफेक्टिव इंस्टाग्राम कैप्शन की Length Max. 150 Characters होना चाहिए।
  • Caption की शुरुआत में हमेशा Important Detail को आगे रखें।
  • Emoji का इस्तेमाल करें, यह आपकी पोस्ट को और Attractive बनाती है।
  • आप कैप्शन में ऐसा भी लिख सकते हैं कि आपको पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक और कमेंट्स जरुर करें।

4. Popular #Hastag का Use करें।

Hastag एक ऐसा जरिया है, जिससे आप नई ऑडियंस को भी Attract कर सकते हैं, इसके लिए आप कुछ ऐसे Hastag सर्च करें जो आपकी पोस्ट से रिलेटेड हों और फिर उन्हें अपनी पोस्ट में डाल दें, इससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाई देगी और आपकी पोस्ट पर लाइक बढ़ जाएंगे। देखा जाए तो आप इंस्टाग्राम पर 30 हैजटैग यूज कर सकते हैं, पर ज्यादा से ज्यादा 11 Hastags का यूज करना सबसे बेस्ट रहेगा।

5. Relevant यूजर्स और मिलते-जुलते ब्रांड को Tag करें।

इंस्टाग्राम पर Likes बढ़ाने का यह सबसे सरल और आसान तरीका है, जिसमें आप अपनी फोटो और विडियो को अपने फ्रेंड्स, रिलेटिव और अपनी पोस्ट से रिलेवेंट ब्रांड को टैग कर सकते हैं, इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी पोस्ट उनके प्रोफाइल पर भी शो होने लगेगी और उनके followers भी आपकी पोस्ट पर लाइक करेंगे।

6. अपने Instagram Account को Public करें।

Likes और Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक करना होगा, इससे आपकी पोस्ट को सभी देख पाएंगे और लाइक भी कर पाएंगे। इससे न केवल आपकी पोस्ट पर Likes बढ़ेंगे, बल्कि अगर उन्हें आपकी पोस्ट्स पसंद आती है तो वे आपको Follow भी करेंगे। अब आप जब भी कोई नई पोस्ट डालेंगे, तो आपकी पोस्ट पर आपको अधिक से अधिक Likes प्राप्त होंगे।

7. सही समय पर अपनी पोस्ट डालें।

अगर आप अपनी पोस्ट में लाइक बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना जरुरी है कि Instagram Users किस समय पर ज्यादा एक्टिव रहते है, जैसे- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 11 AM – 12 PM, मंगलवार 11 AM – 2 PM, गुरुवार 11 AM आदि। ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर ऐसे कितने ही Creators है जो रोजाना टाइम पर इंस्टाग्राम पर Content Publish करते है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर ज्यादा लाइक्स पाने के लिए सबसे पहले पोस्ट पब्लिश करना बहुत जरुरी है, ताकि कोई ओर Creator आपसे आगे न निकल जाए।

अगर आप सुबह 11 बजे अपनी कोई भी पोस्ट Instagram पर शेयर करते हैं, तो यह आपकी पोस्ट को Engage करने के लिए और ज्यादा लाइक पाने के लिए सबसे बढ़िया टाइम होता है।

8. अपने पोस्ट को अन्य Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

यह भी एक बेहतर विकल्प है अपनी Instagram Post को बहुत सारे लोगों तक पहुँचाने के लिए। इसके लिए Instagram आपको अपनी पोस्ट को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर शेयर करने का ऑप्शन भी देता है। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देख पाते है, और इससे आपके Content पर Like भी बढने लगते है। और अगर आपकी पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने में सफल होती है तो आपके दूसरे प्लेटफॉर्म्स से भी Likes और Followers बढ़ने लगेंगे।

9. Paid Aids चलाकर Audience की Reach बढाएं।

अगर आपके फंड्स है और समय कम है तो आप चाहें तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Paid Aids चलाकर भी अपनी पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते है, इससे आपके लाइक्स बढने के साथ-साथ आपकी पोस्ट को Instagram पर बहुत दिखाया जाएगा। ऐसे बहुत से Creators होते है जो Ads का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट को पहुंचते है, इससे जितने ज्यादा लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे उतने ही आपके Likes बढ़ेंगे। हालांकि यह तरीका थोड़ा महंगा है, इसलिए अगर आप Beginners है तो हम आपको कुछ Original तरीके आजमाने की सलाह देते है।

10. Comments का Reply जरूर करे।

अगर आप Users का ध्यान खींचना चाहते है तो आपको उनकी Comments का जवाब देना चाहिए, इससे उन्हें लगेगा की आप उनकी अहमियत समझते है। इससे आपकी Post पर धीरे-धीरे Engaging Time बढ़ेगा। इस तरीके का इस्तेमाल बड़े-बड़े Creators अपनी पोस्ट का एंगेजिंग टाइम बढ़ाने के लिए करते है। यह Users के साथ Touch में रहने एवं उनसे Interact करने का सबसे अच्छा तरीका है।

तो ये थे इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए कुछ बेहतरीन तरीके। इसके अलावा आपको ऐप स्टोर पर इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये App भी मिल जायेगा, जिसके जरिए भी आप अपनी पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

Instagram Par Like Badhane Wala App

अगर आप इंस्टाग्राम पर Likes बढ़ाने वाले ऐप की तलाश कर रहे है तो आगे आपको टॉप 6 ऐप्स के बारे में बताया गया है जो कि इस प्रकार है –

1. Likulator

2. Topfollow App

3. Like4Like

4. Likes+

5. InstaUp

6. Get More Likes and Follower App

App के जरिये इंस्टा पर लाइक कैसे बढ़ाए

ऐप के जरिये इंटाग्राम पर Likes बढ़ाने के लिए आपको इन चरणों को फॉलो करना होगा –

  1. Instagram Par Auto Like बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल में IG Hoot App डाउनलोड एवं इनस्टॉल करना होगा।
  2. अब आप IG Hot App को ओपन करे, फिर आप ‘Login With Instagram’ पर क्लिक करे।
  3. अब अपनी इंस्टाग्राम की ID से ‘Login’ करे, मतलब आप जिस भी आईडी से अपने Instagram Account को ओपन करते है उस ID से आपको IG Hoot App को लॉगिन करना है।
  4. ऐप में लॉगिन करने के बाद ‘Use Auto Liker’ पर क्लिक करें।
  5. ‘Use Auto Liker’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके Photos और Videos Open हो जाएँगे और उसके पास में आपको ‘Get Likes’ का ऑप्शन दिखेगा।
  6. Get Likes के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके Photos और Videos पर Likes आना शुरू हो जाएँगे।

जरूर पढ़े: Instagram से Photos Aur Videos Download कैसे करें?

Conclusion

उम्मीद है कि इस लेख में आपको कोई न कोई Instagram Par Like Badhane Ka Tarika पसंद आया होगा, अगर आपका जवाब हाँ है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की तलाश में है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है जिसमें आप अपने हुनर एवं मेहनत की वजह से अच्छे पैसे कमा सकते है। बस जरुरी है तो सही प्लान करके उस पर काम करना। इसी के मध्येनजर इस लेख में हमने आपको Instagram Me Like Kaise Badhaye के कुछ शानदार तरीके बताये, उम्मीद है जो आपको जरूर पसंद आये होंगे।

FAQs

  • इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लाइक कैसे बढ़ाए एप?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के लिए पॉपुलर ऐप्स है Get Insta, Likes +, Follow Insta, Follower Pro इत्यादि।

  • 1 दिन में इंस्टाग्राम पर कितने लोगों को फॉलो कर सकते है?

इंस्टाग्राम किसी को भी 7,500 से ज्यादा लोगों को फॉलो करने की इजाजत नहीं देता है।

  • 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर 1,000 Likes की कीमत पर आपको लगभग 200 रुपये मिलते है।

  • क्या हैशटैग आपको फॉलोअर्स दिलाने में मदद करते हैं?

हैशटैग इंस्टाग्राम पर Followers एवं Likes पाने के सबसे आजमाए हुए और सच्चे तरीकों में से एक माध्यम है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 220

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

95 thoughts on “Instagram Par Like Kaise Badhaye [2022] – इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके।”

Leave a Comment