Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare? – जानिए 2 बेहद आसान तरीके

अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है तो आपको जल्द ही Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karna चाहिए।

Editorial Team

Aadhar card link to Pan card

पैन कार्ड ऐसा पहचान पत्र जिसका इस्तेमाल हम किसी भी तरह के Financial लेन-देन में करते हैं। अपने Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare इसकी जानकारी रखना आवश्यक है। भारत सरकार के नियम के अनुसार उन व्यक्तियों को जिनके पास पैन कार्ड है, उनके लिये  Pan Card Ko Aadhar Card se Kaise Jode जानना अनिवार्य है। यदि आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका पैन कार्ड स्वीकार नहीं किया जायेगा और वह किसी काम का नहीं रहेगा। यदि आपको भी पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे के बारे में जानना है तो बने रहे अंत तक हमारे साथ।

PAN का पूरा नाम ‘Permanent Account Number’ होता है। यह एक अलग तरह का पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का Financial Transaction में आवश्यक डॉक्यूमेंट माना जाता है। यह व्यक्ति का पहचान के साथ-साथ एक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट होता है जिसे भारत में सभी लोगों के लिए आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपको भी Pan Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kare के बारे में नहीं पता तो हम आपको Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karne की कुछ आसान स्टेप्स बता रहे है।

Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare

पैन कार्ड को हिंदी में स्थायी खाता संख्या भी कहा जाता है, जिसे आधार कार्ड से जोड़ना बहुत ही आसान है। लेकिन Pan Card Ko Aadhar Se Jodna तभी सफल होगा। जब आपके सारे डॅायक्यूमेंट एक दूसरे से मेल खाते हो। यदि आपके नाम में वर्तनी सही नहीं है। तो आपका पैन कार्ड आधार के साथ लिंक नहीं हो पायेगा। इसके लिए आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां पर Link Aadhar का विकल्प दिखाई देगा।  इस पर क्लिक कर अपना आधार नंबर, पैन नंबर, नाम और कोड भरकर पैन और आधार को लिंक कर सकते हैं। Pan Ko Aadhar Se Link Kaise Kare की Steps आगे दी गयी हैं। इन स्टेप्स को फॅालो करके आप आसानी से पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Karna अनिवार्य हो गया है क्योंकि यदि आपने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ जोड़ा नहीं है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते। साथ ही, अगर आप 50,000 रुपये से अधिक का बैंकिंग लेन-देन करना चाहते है, तो आपको अपना पैन और आधार लिंक करवाना होगा।

आपको बता दें कि Pan Card Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare इसके दो तरीके हैं आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॅालो करके अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा सकते है:

Pan Aadhar Link Online

यह पहला तरीका है Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Karen का, जिसमें पैनकार्ड और आधार कार्ड की जानकारी जैसे- नाम, पता आदि एक समान होना चाहिए वरना आपको इन्हे सही करवाना होगा इसके बाद ही आप इस प्रक्रिया को Follow कर सकते है।

  • सबसे पहले Income Tax Department (आयकर विभाग ) की e-Filing Website ‘www.incometaxindiaefiling.gov.in’ पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है थोड़ा निचे आपको “Link Aadhaar” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी।
Our Services
  • विंडो ओपन होने के बाद इसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और आपके आधार कार्ड में जो आपका नाम है उसे लिखना है। और फिर अपना Mobile Number लिखना है।
  • अगले विकल्प में आपको “I Have Only Year Of Birth In Aadhaar Card” का विकल्प दिखाई देगा, अगर आपके आधार कार्ड में आपकी पूरी Date Of Birth लिखी है तो इस पर Tick ना करे और अगर सिर्फ Birth Year लिखा हुआ है तो इस ऑप्शन को Tick कर दें।
Link Aadhaar
  • इसके निचे आपको एक और Check Box दिख रहा होगा ‘I Agree to Validate My Aadhaar Details’ जिसका मतलब मैं अपने आधार जानकारी को मान्य करने के लिए सहमत हूं इस पर Tick करके ‘Link Aadhar’ पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

तो यह था पहला तरीका Pan Card Ko Aadhar Link Kaise Kare के बारे में चलिए अब Aadhar Pan Link Kaise Kare प्रक्रिया में दूसरे तरीके के बारे में बात करते है।

Link Aadhar To Pan By Sending SMS

यदि आपको Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare का कोई दूसरा तरीका जानना है तो आप SMS के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको इस फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करना है। UIDPAN<12 Digit Aadhaar> <10 Digit PAN>
  • मैसेज टाइप करने के बाद इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर भेज दे।
  • यदि आपका आधार नंबर 98*********12 है और आपका पैन नंबर AB******4F है, तो आपको UIDPAN 98********12 AB******4F टाइप करना होगा और 567674 या 56161 पर संदेश भेजना होगा।

अगर किसी वजह से आपके आधार में गलती हो गयी है तो निम्नलिखित तरीकों से सुधार कर सकते हैं।

  • आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।
  • पहचान के अपने प्रमाण की एक स्व-सत्यापित प्रति यानी कि फोटो काॅपी ले जाएं।
  • आधार नामांकन फॉर्म भरें।
  • दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें।
  • आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें अपडेट रिकवेस्ट नंबर दिया गया।
  • इस URN का उपयोग आपके अपडेट की स्थिति को जानने के लिए किया जा सकता है।
  • सही अपडेट होने जाने के बाद आप अपने पैन को आधार से जोड़ सकते हैं।

Conclusion

हमारे बताये गये इन आसान तरीकों से आप Pan Card Me Aadhar Link Kaise Kare सीख गये होगें। अगर आप इन आसान तरीकों को अपनाते हैं तो आपका पैन कार्ड आधार से आसानी से लिंक हो जायेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने कुछ परेशानियों को देखते हुए ही Pan Card Link Aadhar की एक नई लिंक को इसमें जोड़ा है, जिसकी वजह से आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।

यदि आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने में परेशानी या इससे संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है Pan Card Ko Aadhar Se Link Karne Ka Asan Tarika अगर आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले ताकि दूसरे लोग भी यह जानकारी प्राप्त कर सके, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.1 / 5. Vote count: 7

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

1 thought on “Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare? – जानिए 2 बेहद आसान तरीके”

Leave a Comment