UC Browser Kya Hai? – जानिए यूसी ब्राउजर की पूरी जानकारी हिंदी में।

आज के समय में, इंटरनेट का इस्तेमाल सभी करते है। इंटरनेट से कोई जानकारी निकालनी हो, न्यूज़ जानना हो, या कोई पेमेंट करना हो, सभी

Editorial Team

आज के समय में, इंटरनेट का इस्तेमाल सभी करते है। इंटरनेट से कोई जानकारी निकालनी हो, न्यूज़ जानना हो, या कोई पेमेंट करना हो, सभी कामों के लिए हम इंटरनेट का ही इस्तेमाल करते है। ये सारे काम हम ज़्यादातर अपने Mobile Phones पर करते है, ना की Laptop या Computer पर, क्योंकि हर वक़्त Computer चला पाना संभव नहीं होता। ऐसे कई Apps है जो हम अपने Mobiles में इंटरनेट चलाने के लिए Use करते है, जैसे Google Chrome, Internet Explorer, Opera, आदि। पर इन सब के अलावा एक और वेब ब्राउज़र है जो बहुत लोकप्रिय है, वो है UC Browser.

कई लोग है जो इस App को Use करते होंगे और कई ऐसे भी है, जो आज भी इंटरनेट एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल करते है। UC Browser इस्तेमाल करने वाले लोग भी इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें नहीं जानते। ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए है, जो नहीं जानते है कि यूसी ब्राउजर क्या होता है, और साथ ही उनके लिए भी है, जो UC Browser Ka Itihas जानना चाहते है।

तो अगर आप जानना चाहते है कि यूसी ब्राउजर क्या है (What Is UC Browser App In Hindi) और UC Browser Kis Desh Ka Hai, तो आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये सभी जानकारी About UC Browser in Hindi, हम आपको हमारे इस पोस्ट में उपलब्ध कराएँगे। तो UC Browser Details in Hindi जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़िए।

UC Browser Kya Hai

UC Browser (Universal Control Browser) एक Web Browser है जिसके माध्यम से हम Internet का इस्तेमाल कर सकते है। UC Browser को हम इंटरनेट से जानकारी खोजने के लिए, न्यूज़ देखने के लिए, कुछ डाउनलोड करने के लिए, आदि कामों के लिए Use करते है। यह एक Free Software है जिसके कई Features है, जो हमारे इंटरनेट के इस्तेमाल को बहुत ही सुविधाजनक बना देता है।

UC Browser विशेष कर मोबाइल फ़ोन में Use किया जाता है और इसे iOS, Windows Phone, Android, Blackberry OS, Symbian, Microsoft Windows Desktop Version में से किसी पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। UC Browser एक ऐसा App है जो अपने Small App Size और Data Compression तकनीक की वजह से अधिक लोकप्रिय है।

यहां आपने जाना UC Browser Meaning in Hindi (UC Browser Kya Hai in Hindi). अब हम आपको बताते है कि यूसी ब्राउजर का फुल फॉर्म क्या है और यूसी ब्राउजर का मालिक कौन है।

UC Browser Full Form in Hindi

यूसी ब्राउजर का फुल फॉर्म – “Universal Control Browser“. UC Browser Ka Hindi Name है – यूसी ब्राउजर।

UC Browser Ke Bare Me Jankari

यूसी ब्राउज़र से जुड़ी ऐसी कई महत्वपूर्ण बातें है जो आप शायद ना जानते हो, जैसे यूसी ब्राउजर किसने बनाया? यूसी ब्राउजर कहां का है? यूसी ब्राउजर कब शुरू हुआ? और UC Browser Ka Malik Kon Hai? तो चलिए जानते है History Of UC Browser in Hindi.

UC Browser चीन के मोबाइल इंटरनेट कंपनी UC Web द्वारा बनाया गया Software है, जिसकी शुरुआत साल 2004 April में हुई थी और इसे J2me-Only Application के तौर पर लॉन्च किया गया था।

यह कंपनी अलीबाबा ग्रुप की सहायक कंपनी है और Alibaba Group के मालिक Jack Ma है। इसका मतलब ये हुआ कि UC Browser Ka Malik भी जैक मा (Jack Ma) है। इसके वर्तमान CEO यू यंगफू (Yu Yongfu) है।

January 2018 तक, भारत में यूसी ब्राउज़र के 130 Million से अधिक Active Users थे। यह India के अलावा, Indonesia में भी सबसे लोकप्रिय Mobile Browser है।

Conclusion

तो दोस्तों, ये थी UC Browser Ki Puri Jankari Hindi Main. उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे कि UC Browser Ka Matlab Kya Hota Hai और यूसी ब्राउजर का इतिहास क्या है।

अगर आपको हमारी ये UC Browser Information In Hindi पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

UC Browser से जुडी और भी जानकारियां जो आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए।

Internet Kya Hai? – इंटरनेट की पूरी जानकारी हिंदी में।

Web Browser Kya Hai? – वेब ब्राउज़र की पूरी जानकारी हिंदी में।

UC Browser Kya Hai? UC Browser Kaise Download Kare – जानिए UC Browser Kaise Use Kare इन बेहद आसान तरीको से!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 3.9 / 5. Vote count: 14

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment