Instagram Ka Password Kaise Change Kare – 2 आसान तरीके।

आजकल प्रत्येक व्यक्ति Instagram का इस्तेमाल करता है। यह एक बहुत ही बढ़िया एवं लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। इसमें आपको कई

Editorial Team

Instagram Ka Password Kaise Change Kare

आजकल प्रत्येक व्यक्ति Instagram का इस्तेमाल करता है। यह एक बहुत ही बढ़िया एवं लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। इसमें आपको कई सारे अच्छे फीचर्स के साथ बेस्ट सर्विस भी मिलती है, जिनमें से एक है इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करना। अगर आप आपके Instagram का पासवर्ड भूल गये है तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा। आप पासवर्ड को रिकवर कर सकते है जो की बहुत ही आसान होता है। जानना चाहते है कि Instagram Ka Password Kaise Change Kare तो यहां आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते है जिसके कई कारण हो सकते है। अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ ज्यादा ही स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर दिया है जिसे आप ही भूल गए है और अब याद ही नहीं आ रहा है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं। आज जो तरीका हम आपको बताने वाले है उससे आप अपने पासवर्ड रिसेट या Instagram Password Change Kaise Kare यह भी जान पाएँगे।

Instagram Ka Password Kaise Change Kare

Instagram Ka Password Kaise Change Kare

हैकर्स से अपने इंस्टाग्राम आकउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमे आपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए, ताकि कोई ओर आपके अकाउंट को हैक करके उसका गलत इस्तेमाल (Misuse) न कर पाए। अगर आप अपने पुराने पासवर्ड को बदलना चाहते है तो ‘Instagram Ka Password Kaise Change Karen’ के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

change instagram password in mobile

1. सबसे पहले अपने ‘Instagram App’ को ओपन करे।

2. एप्प को ओपन करने के बाद अपनी ‘Profile Icon’ पर क्लिक करे।

3. अब आपको अपनी पूरी Profile Show होगी, वहां आपको ‘Menu (Three Line)’ पर क्लिक करना है।

4. इस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Settings’ के ऑप्शन क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन शो होंगे उनमें से आपको ‘Privacy & Security’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6. फिर अगले पेज पर आपको ‘Password’ करके एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

7. अब ‘Current Password’ में आप अभी जो पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे उसे डालना है और फिर ‘New Password’ में अपना नया पासवर्ड और निचे दोबारा से अपना नया पासवर्ड दर्ज करें।

8. पासवर्ड डालने के बाद ऊपर की तरफ आपको ‘Right Tick’ या ‘Save’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।

बस आपका नया पासवर्ड Set हो गया है। तो इस तरह से आप अपने Instagram अकाउंट का पुराना पासवर्ड Change करके नया पासवर्ड Set कर सकते है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Instagram Par Like Kaise Badhaye [2022] – इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके।

Desktop में Instagram Ka Password Change कैसे करें

1. सबसे पहले वेब ब्राउजर में इंस्टाग्राम वेबसाइट www.instagram.com को खोलें।

2. विंडो के होम पर ऊपर-दाईं ओर ‘Account Icon’ पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में, ‘Profile’ पर क्लिक करें।

3. अब Edit Profile लिंक के दाईं ओर स्थित गियर आइकन पर क्लिक करें।

4. फिर आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप विंडो ओपन होगी जिसमें आपको ‘Change Password’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. अपना Current Password दर्ज करें और फिर वह New Password टाइप करें जिसे आप बदलना चाहते है।

6. अंत में ‘Change Password’ पर क्लिक करें।

इसे भी जरूर पढ़े: Instagram से Photos Aur Videos Download कैसे करें?

Instagram Ka Password Kaise Recover Kare

अगर आप अपने Instagram Account का पासवर्ड भूल गए है तो आप नीचे दी गई स्टेप्स की मदद से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने ‘Instagram App’ को ओपन करे।
  • आपके सामने एक लॉगिन पेज ओपन होगा, उसमें ‘Forgotten Password’ पर क्लिक करे।
  • अगर आप Android या iOS उपयोगकर्ता है तो आपको अपना ईमेल, फोन नंबर या यूजरनाम लिखकर ‘Next’ पर क्लिक करना है।
  • आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिकवर करने के 3 ऑप्शन मिलेंगे, हम Send An Email के द्वारा Instagram Account का पासवर्ड रिकवर करेंगे तो इस पर क्लिक करे।
  • अब आपकी Email Id पर इंस्टाग्राम की तरफ से एक लिंक आयी होगी, इसमें आपको नीचे की तरफ ‘Reset Your Instagram Password’ का ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने पासवर्ड को रिसेट करने के ऑप्शन आ जाएँगे, यहाँ ‘New Password’ दर्ज करे।
  • फिर पासवर्ड को ‘Confirm’ करे।
  • अब ऊपर की तरफ आपको Right का चिन्ह दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करे। आपके इंस्टाग्राम का पासवर्ड अब सफलतापूर्वक रिसेट हो गया है।

बस पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। जिस ईमेल और मोबाइल नंबर से आपने Instagram Account बनाया था।

एक नज़र इस पर भी: Instagram Account Delete या Deactivate कैसे करें।

Conclusion

इस लेख में, हमने आपके प्रश्न ‘Instagram Pe Password Kaise Change Kare’ का उत्तर देने की पूरी कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें? का जवाब कुशलतापूर्वक प्राप्त हुआ होगा। साथ ही इस लेख में हमने आपको Instagram Ka Password Kaise Badle के साथ ही भूले गए पासवर्ड को रिसेट कैसे करते है इस बारे में भी विस्तार में स्टेप बाय स्टेप बताया है। Instagram Password Kaise Change Kare की जानकारी अगर आपको उपयोगी लगी हो तो इसे तो शेयर करना न भूले।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 219

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment