Table of Contents
मोदी केयर की मदद से लाखों रुपये कमाए जा सकते है। इस पर आपको ज्यादा समय भी नहीं देना होता है। आपके पास यदि समय कम रहता है तो आप Part Time Work करके भी कमाई कर सकते है तो मोदी केयर से कैसे जुड़े जानते है इसके बारे में।
Modicare Kya Hai
Modicare Direct Selling Company है जिसमें Daily Product की Selling की जाती है। इसमें आपको बहुत से तरह के Modicare Plan दिए जाते है। एक तरह से मोदी केयर लिमिटेड नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा प्रोडक्ट की Selling करता है। Modicare Products अच्छी क्वालिटी और मार्केट रेट में ही मिलते है।
मोदी केयर लिमिटेड से जो प्रोडक्ट खरीदे जाते है वह हमें सीधे कम्पनी से प्राप्त होते है और उन प्रोडक्ट पर लगने वाला Tax हमें नहीं चुकाना होता है। Modicare से प्रोडक्ट खरीदने के लिए इसकी Site पर रजिस्टर करना होता है। यदि आपको इसका कोई प्रोडक्ट अच्छा नहीं लगा हो तो उसे वापस भी किया जा सकता है और आपको पूरे पैसे भी वापस कर दिए जाते है।
Modicare कंपनी के साथ आप अपना बिज़नेस भी कर सकते है। जिसे आप पार्ट टाइम भी कर सकते है और चाहे तो फुल टाइम भी कर सकते है। इसके लिए आपको किसी तरह का कोई निवेश नहीं करना होता है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Media.Net Kya Hai? Media.Net Se Paise Kaise Kamaye – जानिए Media.Net Kaise Kaam Karta Hai हिंदी में!
Modicare Se Paise Kaise Kamaye
Modicare के द्वारा 2 तरह से पैसे कमाए जाते है। इन दोनों तरीकों के बारे में आपको नीचे बताया गया है।
Direct Selling
इसमें आपको मोदी केयर प्रोडक्ट कंपनी से खरीदकर बेचना होते है। आपको कंपनी MRP से कम Price में सामान देती है। आपको वह सामान MRP पर बेचना होते है जिससे आपको MRP की कीमत से फायदा होगा।
Network Marketing
नेटवर्किंग मार्केटिंग में आपको कंपनी से लोगों को जोड़ना रहता है। तो आप जिन लोगो की जोइनिंग करवाते है उससे भी आपकी Income होती है।
जरूर पढ़े: Games Se Paise Kaise Kamaye – जानिए Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye बेहद सरल भाषा में!
मोदी केयर से कैसे जुड़े
यदि आप भी मोदी केयर के प्रोडक्ट Sell करके पैसे कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Go To Website
इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा जो नीचे दी गई है।
- Click On Link – सबसे पहले Modicare.Com पर जाये।
- Become A Consultant – इसमें आपको Become A Consultant पर क्लिक करना है।
Step 2: New Screen
अब नयी स्क्रीन Open होगी।
- Sponsor MCA Number – इसमें आपको पहले से Modicare से जुड़े व्यक्ति का Sponsor Number भरना है।
- Aadhaar Card Number – अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करे।
- First Name/ Last Name – अपना पूरा नाम इंटर करे।
- Proceed Without Aadhaar Authentication – यदि आप North East Side के है तो इस ऑप्शन को Uncheck कर दीजिये और नहीं है तो Authenticate Button पर क्लिक करे।
Step 3: Personal Details
इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी है।
- Title – इसमें आपको टाइटल देना है जैसे – Mr., Miss And Mrs.
- Gender – Male/ Female Select करे।
- Email – अपना ईमेल एड्रेस इंटर करे।
- First Name – आपका First Name डाले।
- Last Name – इसमें Last Name इंटर करे।
- Date Of Birth – इसमें जन्म दिनांक भरे।
- Mobile Number – अपने मोबाइल नम्बर इंटर करे।
Step 4: Address Details
अब आपको अपने Address की जानकारी देनी है।
- State – अपना राज्य चुने।
- City – शहर को चुने।
- Preferred MSC – आपके राज्य और शहर के आधार पर Preferred MSC को Select कर लिया जाएगा।
- Pin Code Number – आपके Area का पिनकोड नंबर इंटर करे।
- Address – आपका पता इंटर करे।
- Pan Card Number – पैन कार्ड नंबर इंटर करे और अगर नहीं है तो Applied For Pan Card Select करे।
- Password – अपने Account के लिए Password बनाये और Submit Button पर क्लिक करे।
Step 5: Documents Details
आपको अपने दस्तावेजों की जानकारी देनी है।
- Address Proof – एड्रेस प्रूफ के लिए ऑप्शन को Select करना है।
- Document Number – आपके Address Proof के Document का जो नम्बर है उसे इंटर करे।
- Photo Identity Proof – अपने किसी एक दस्तावेज़ को अपलोड करना है जैसे- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि।
- Document Number – इसमें Photo Identity Proof का जो Document है उसका नम्बर इंटर करना है फिर Register Button पर क्लिक कर दीजिये।
बस अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो गई है। अब आप Modicare Ke Product Sell करके बिज़नेस कर सकते है। आप चाहे तो Modicare App के द्वारा भी अपना बिज़नेस करके पैसे कमा सकते है।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Databuddy Kya Hai? Databuddy Use Kaise Kare – जानिए Databuddy App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!
मोदी केयर प्रोडक्ट लिस्ट
इस List में आपको बहुत सी तरह के Modi Care Ke Saman मिलते है जैसे- Modicare Soap, Modicare Shampoo, मोदी केयर की दवाइयाँ, मोदी केयर की क्रीम, Personal Care, Food तथा और भी कई तरह की केटेगरी होती है जिसमें सभी प्रोडक्ट बेहतर क्वालिटी के होते है। मोदी केयर प्रोडक्ट लिस्ट आप Modicare.Com पर जाकर देख सकते है। इस पर आपको Left Side में Categories के ऑप्शन में सभी तरह के प्रोडक्ट मिल जाएँगे।
Conclusion:
इस तरह दोस्तों Modicare के द्वारा एक अच्छी कमाई की जा सकती है। Modicare Plan को और अच्छे से समझने के लिए आप मोदी केयर की मीटिंग भी अटेंड कर सकते है। तो दोस्तों Modicare से जुड़कर पैसा कमाए और अपने सपने को पूरा करे। हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपके काम आएगी। दोस्तों Modicare Ke Bare Me अपने फ्रैंड्स को भी बताये जिससे की उन्हें भी बिज़नेस करके पैसा कमाने में मदद मिलेगी।
यदि पोस्ट पसंद आयी हो तो Like करना ना भूले और नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब करे हिंदी सहायता वेबसाइट को, धन्यवाद दोस्तों!
Join karna chahta hun please