आजकल Games पैसे कमाने का एक मजेदार ज़रिया बन चुके है। जहाँ पहले सिर्फ बोर होने पर या मनोरंजन के लिए Games खेलते थे, वहीं अब लोग गेम पैसे कमाने के लिए खेलते है। इंटरनेट पर आज के समय में ऐसे बहुत से Gaming Apps मौजूद है जिनसे बहुत से लोगों ने ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाए है। अगर आप भी गेम्स खेलने में दिलचस्पी रखते है और उनसे पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको Game Se Paise Kaise Kamaye या गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Table of Contents
बहुत सी वेबसाइट्स Play Games And Earn Money का दावा करती हैं और यूजर्स को लालच देती हैं, परन्तु ऐसे किसी एप्प या वेबसाइट पर आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता। अगर आप जानना चाहते है कि Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye तो आज हम आपको कुछ ऐसे Trusted Gaming Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर Game खेलकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। हालाँकि इन Games को खेलने के लिए आपको अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप डिवाइस (इनमें से जो भी आपके पास हो) की आवश्यकता होगी।
वे लोग जो जानना चाहते हैं कि किस गेम से पैसे कमाए या ऑनलाइन गेम से पैसे कैसे कमाए, उन्हें हम 100% काम करने वाले Online Game Earn Money बताने जा रहे हैं, जिन्हें खेलकर आप एक अच्छी Income Generate कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं Game Khelkar Paise Kaise Kamaye के बारे में।
Game Se Paise Kaise Kamaye
गेम खेलने के शौकीनों के लिए Real Money Earning Games बहुत ही बढ़िया जरिया है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई Earn Money Game Apps उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते है, तो आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ Games के बारे में।
1. Dream 11 (गेम खेल कर पैसे कमाए)
Dream 11 वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा Fantasy क्रिकेट खेल है। इसमें अधिकतम 100 क्रेडिट के साथ, खिलाड़ी वास्तविक खिलाड़ियों की अपनी टीम चुन सकते है। इस ऐप में आप Live Game शुरू होने से पहले अपनी टीम बनाते है। इसके अलावा, आप प्रत्येक Dream11 मैच में अपने चुने हुए खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित करते है। इसमें आपको रैंकिंग के हिसाब से पैसे मिलते है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह सबसे बेस्ट Online Earning Games में से एक है।
2. MPL (Mobile Premier League)
MPL एक मजेदार E-Sport Gaming Application है। जहां आप Fruit Chop, Ninja, Bubble Shooter, Space Breaker आदि जैसे सिंपल गेम खेल सकते है। इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे गेम्स मिलते है जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार खेल सकते है।
गेम खेलने के अलावा आप अपने दोस्तों को MPL App को डाउनलोड करने के लिए Invite करके भी पैसे कमा सकते है। अब तक इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। MPL में कमाए गए पैसों को आप UPI, Paytm के द्वारा निकाल सकते है। एक बार एमपीएल गेम को खेलकर (Play Game and Earn Money) उसे जरूर आजमाए।
3. QuickWin
QuickWin डिजिटल ट्रैक द्वारा पेश किया गया क्विज एप्लीकेशन है जिसके लगभग 1,00,000+ इंस्टाल हो चुके है। यह एक अविश्वसनीय प्रतियोगिता है जिसमें आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे जिसमें आपको पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। इसकी प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग है।
यह मुख्यता सामान्य ज्ञान पर आधारित खेल है जिसमें G.K., Current Affairs, Sports, Computer, Food, Culture, Bollywood आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इसमें खिलाड़ियों को पेटीएम पर प्रश्न पैक खरीदने की सुविधा भी मिलती है। इसमें प्रत्येक सही उत्तर पर खिलाड़ी को 10 अंक मिलेंगे।
4. Rummy Circle
Rummy Circle अल्टीमेट-गेम्स द्वारा पेश किया गया एक 13-कार्ड गेम है जो भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन कार्ड गेम है। इस गेम की मुख्य बात यह है कि 10 मिलियन से अधिक लोग अपने खाली समय के दौरान पैसे कमाने के स्रोत के रूप में Rummy Game पर भरोसा करते है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
5. My11Circle
My11Circle टेक मखनी द्वारा पेश किया गया व लगभग 13 मिलियन लोगों द्वारा खेला जाने वाला एक eSports फैंटेसी क्रिकेट गेम है। जिसमें कोई भी न्यूनतम 25 रुपये लगाकर गेम खेलना शुरू कर सकता है।
इसमें जीतने की राशि टूर्नामेंट पर निर्भर करती है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता शामिल है। यह आपको गेंदबाजों, बल्लेबाजों, हरफनमौला और विकेटकीपर की अपनी एक टीम बनाने और प्रबंधित करने की अनुमति देता है।
6. Pokerbaazi
Pokerbaazi भारत की नंबर 1 ऑनलाइन पोकर साइट है। इसमें गेम खेलने के लिए आप टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते है जिसमें जितने पर आपको पैसे भी मिलते है। यह Trustworthy गेमिंग साइट है। जिसे लाखों लोग डाउनलोड कर चुके है इसे आप अपने App Store से आसानी डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है।
7. WinZO Gold
WinZO एक बहुत ही लोकप्रिय मल्टी-गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप एक ही ऐप में विभिन्न कैटेगरीज में 70+ गेम खेल सकते है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि यह 10+ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। टेलीविजन एक्ट्रेस कृतिका कामरा इस गेमिंग ऐप की प्रमोटर है। 4.6 स्टार रेटिंग के साथ, यह ऐप 100% Safe और Secure है।
तो ये था Game Se Paise Kaise Kamaye का तरीका, इन Apps पर घर बैठे गेम खेल कर पैसे कमाए। उम्मीद करते है कि आपको आपके सवाल ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए यह मिल गया होगा। तो अभी इनमें से किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करें और इस पर अपने मनपसंद गेम खेल कर पैसे जीते। अब हम आगे Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye App इस बारे में जानेंगे।
8. GetMega (Play Game And Earn Paytm Money)
GetMega 100% सेफ गेमिंग प्लेटफार्म है। यहाँ आपको 100% असली प्लेयर्स मिलते हैं। इसको Megashots Internet Pvt Ltd द्वारा Operate किया जाता है। GetMega पर आपको 12+ विभिन्न तरह के Games खेलने को मिलते है, जैसे- Rummy, Ludo, Carrom, और Poker, आदि। इन गेम्स को खेलकर आप प्रतिदिन 5000 रूपये से अधिक जीत सकते है।
नए यूजर के लिए Getmega एक कूपन कोड भी प्रदान करता है, इस पर पहले Deposit पर आपको 200% Cashback मिलता है। इसकी ख़ास बात यह है की यहाँ आप सिर्फ 1 रूपये से Rummy खेल सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर 24×7 Leaderboard चलते रहते हैं। इन खेलो में भाग लेकर आप महीने के 10 लाख रूपये तक जीत सकते हैं। यहाँ से जीते गये पैसे आप बैंक, Paytm, Phone Pe आदि के ज़रिये निकाल (Withdraw) सकते है।
9. Bulb Smash
Bulb Smash 2017 में लांच हुआ एक लोकप्रिय गेमिंग एप्प है। इस पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने फ़ोन नंबर या Gmail से अकाउंट बनाना होगा। Sign Up करने के बाद आपको यहाँ 700 Coins मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं। यह गेमिंग प्लेटफार्म आपको रेफर के ज़रिये भी पैसे कमाने का मौका देता है। यह प्रति डाउनलोड आपको 10 रूपये देता है।
इस गेम में आप जितने Coins जीतते हैं, उसके हिसाब से आपको पेमेंट की जाती है। इस एप्प पर जीते गये सभी Coins को आप Paytm Cash में कन्वर्ट करके उन्हें अपने Paytm Wallet में ट्रान्सफर कर सकते है।
10. Roz Dhan
Roz Dhan एप्प पैसे कमाने का काफी अच्छा विकल्प है, इसमें आप गेम्स के साथ-साथ न्यूज़ पढ़ कर भी पैसे कमा सकते हैं। यह एप्प 2018 में लांच हुई थी। नया अकाउंट बनाते ही आपको इस पर गेम खेलने के लिए ₹50 मिलते है। Puzzle, Walking Task, Survey जैसे Games से आप यहाँ आसानी से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इस एप्प से पैसे निकालने के लिए आपका इस एप्प पर मिनिमम बैलेंस ₹200 होना चाहिए, तभी आप यहाँ से पैसे Withdraw कर पाएंगे। आप यहाँ रेफरल सिस्टम से प्रति रेफरल ₹12 कमा सकते हैं।
11. SWAGBUCKS
SWAGBUCKS पर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ टास्क करने होते हैं जैसे छोटे-मोटे विडियो देखना, Survey करना, आदि। इसके अलावा आप अपने रेफरल लिंक से भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप मोबाइल पर गेम खेलने के बजाये किसी अन्य तरीके से मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो SWAGBUCKS आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। SWAGBUCKS पर कमाए हुए पैसे आप Instantly Paytm, UPI या Bank के ज़रिये अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
12. Qureka
Qureka एक ऐसी मजेदार गेमिंग एप्लीकेशन है जिस पर आप Quiz खेलकर बढ़िया इनाम अपने नाम कर सकते हैं। Qureka पर आपको Gk, Sports, Bollywood, Food, आदि विषयों पर Quiz गेम्स खेलने को मिलते हैं। इस पर गेम्स खेलने से आपके मनोरंजन के साथ-साथ आपकी General Knowledge भी बढ़ती है।
कुरेका भारत की सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय Quiz Games App में से एक है, इसे आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग Qureka एप्प का इस्तेमाल करते हैं। यहाँ आपको हर रोज़ Bumper Offer मिलते हैं, जिनसे आप अच्छे पैसे जीत सकते हैं और उन्हें Paytm या Bank के ज़रिये Withdraw भी कर सकते है।
13. Ludo Supreme
लूडो खेल कर पैसे कमाने वाला यह गेमिंग एप्प सबसे ज्यादा भरोसेमंद है। अब तक, Ludo Supreme पर लूडो खेलकर 50 लाख से भी ज्यादा लोग पैसे जीत चुके हैं। इस गेम में जीती गयी इनाम राशि आप Paytm, UPI और Bank Account के ज़रिये निकाल सकते हैं।
14. Loco
Loco भारत का एक प्रमुख लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, इसको खासतौर पर भारतीय प्लेयर्स के लिए बनाया गया है। Loco पर कोई भी प्रोफेशनल गेमर लाइव स्ट्रीमिंग करके आसानी से कम से कम ₹20000 से ₹40000 हर महीने कमा सकता है।
लोको पर आप Carrom, Ludo, Bull Bash जैसे गेम्स के साथ-साथ Quiz Games भी खेल सकते हैं, और रेफेर के ज़रिये भी पैसे कमा सकते हैं। Loco से जीते हुए पैसे आप आप Paytm, UPI या Bank से अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
15. Brain Baazi
Brain Baazi या BaaziNow एक लाइव गेम्स एप्प है, जिस पर आप Live Quiz Games, Live Poll Games, Bingo Games, आदि गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं। Brain Baazi एप्प पर हर दिन दोपहर और रात को Live Quiz Games होते हैं जिन्हें जीत कर आप 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक हर दिन कमा सकते हैं। यह एप्प अपने विजेताओं को इनाम देने के लिए Mobikwik और Paytm का प्रयोग करता है।
आशा करते हैं अब आपको आपको आपके सवाल बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए का जवाब यहाँ मिल गया होगा। तो अभी इनमें से किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करें और इस पर अपने मनपसंद गेम खेल कर पैसे जीते। अब हम आगे Paytm पर Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye इस बारे में जानेंगे।
Game Khel Ke Paise Kaise Kamaye
आज तक आपने पेटीएम का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ही किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि, पेटीएम के द्वारा Game Khel Kar Paise Kamaye जा सकते है नहीं सुना तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते है। यह पेटीएम की एक एप्लीकेशन है जिसका नाम है ‘Paytm First Game’ जो कि Android और iOS दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध है।
पेटीएम फर्स्ट गेम्स Paytm द्वारा पेश किया गया भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इसे अब तक 1,000,000+ लोग इंस्टॉल कर चुके है व गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 3.7 रेटिंग है। इस पर हर दिन 300+ खेलों का आनंद अकेले और रियल लोगों के साथ रीयल-टाइम में लिया जा सकता है। तो इस पर अपने मनपसंद गेम खेलो पेटीएम कैश जीतो।
पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर कुछ सबसे लोकप्रिय गेम यहां दिए गए है जो आपको पेटीएम कैश कमाने में मदद कर सकते है –
- Ludo
- Candy Match
- Rummy
- Fantasy Games
- Block Puzzle
- Panda Stacking
- Nitro Street Run
- Ball Pool King
जब आप ये गेम खेलते है तो आपके पास 5 करोड़ रुपये का वास्तविक धन जीतने का मौका है। आप अपने सभी पसंदीदा गेम को पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप में एक्सेस कर सकते है।
तो पेटीएम के इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन अपने पसंदीदा गेम खेल के पैसे कैसे कमाए यह अपने दोस्तों को भी बताये। ताकि वे भी Paise Kaise Kamaye Game Khel Kar पेटीएम कैश कैसे प्राप्त करें यह जान सके।
गेम खेलने के फायदे
- फोकस करने की शक्ति बढ़ती है: गेम खेलने से आपका फोकस और कंसंट्रेशन पॉवर बढ़ता है। गेम खेलते वक़्त आपका सारा ध्यान उस खेल को जीतने की तरफ होता है, चुनोतियों का सामना करने के लिए भी आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपका फोकस मजबूत होता जाता है।
- पैसे कमा सकते है: ऑनलाइन ऐसे काफी सारे गेम्स मौजूद हैं जिन्हें खेल कर जब आप जीतते हो तब आपको इनाम के रूप में कुछ राशि या उसके बराबर के उपहार दिए जाते हैं। खाली वक़्त में मनोरंजन के साथ पैसे कमाने से ज्यादा अच्छा और क्या हो सकता है।
- मनोरंजन: गेम से आपका मनोरंजन अच्छे से हो जाता है, इससे आपका तनाव भी दूर होता है और गेम खेल कर अच्छा महसूस भी करने लगते हैं। किसी काम को करते-करते अगर आप बोर हो जाते हैं तो गेम्स खेल सकते हैं, इससे आपको वो वापस से काम करने के लिए अच्छी एनर्जी मिल जाती है।
गेम खेलकर मैं रोज कितना पैसा कमा सकता हूँ?
आप गेम से कितना पैसा कमा सकते है यह दो बातों पर निर्भर करता है- आप कौनसा गेम खेल रहे हैं और कितने समय के लिए खेल रहे हैं। अगर आप साधारण गेम्स खेल रहे हैं तो आप इससे हर रोज़ पॉकेट मनी जितना पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप Fantasy Sports, Rummy, Cards जैसे Games प्रतिदिन खेलते हैं तो इससे आप हर दिन 1000 रुपये से 20,000 रुपये तक कमा सकते है। ऑनलाइन गेम्स से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा टाइम और प्लानिंग करके गेम को खेलना
Conclusion
अगर आपको Games खेलना पसंद है तथा आप एक अच्छे खिलाडी है तो आप अपने हुनर को ऊपर बताये गए गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा गेम खेलकर घर बैठे कमाए लाखों रूपये। आपको बता दें कि ऊपर हमने आपको मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका Game एप्लीकेशन, जिन भी Apps के बारे में बताया है वो सभी ट्रस्टेबल है। उम्मीद करते है Online Game Se Paise Kaise Kamaye यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको आपके सवाल Online Games Se Paise Kaise Kamaye और Kon Sa Game Khelne Se Paisa Milta Hai के जवाब मिल गए होंगे।
FAQs
- गेम से पैसे कमाने का तरीका क्या है?
ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने के लिए आपको उस गेम को जीतना होता है। इसके अलावा आप रेफरल कोड या रेफरल लिंक शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक से दूसरे लोगों से एप्प डाउनलोड करवाना होता है।
- ऑनलाइन गेम से पैसा कमाने के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है?
- स्मार्टफ़ोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- Paytm Wallet, Bank Account, Paypal Account
- क्या घर बैठे गेम खेलकर लाखों रुपये जीत सकते हैं?
जी हाँ, आप घर बैठे ऑनलाइन गेम्स से लाखों रुपये जीत सकते हैं, लेकिन यह कार्य कठिन है। साधारण गेम्स से आप अधिक पैसा नहीं कमा सकते, इसके लिए आपको Fantasy Games खेलने होते हैं।
- 2022 का सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम कौन-सा है?
Dream 11, WinZO Gold, MPL Live, Paytm First Game, MiniJoy और Gamezy, आदि Fantasy Games पैसे कमाने के लिए अच्छे है।
- पैसा देने वाले Games कैसे पेमेंट करते हैं?
पैसा देने वाले Games अधिकतर Paytm, Paypal, Bank या UPI के ज़रिये भुगतान करते है।
Sir mere bulb smash pe server busy bata rha hai
Help me sir plz …
माफ़ी चाहते है लेकिन इसमें हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते ये टेक्निकल प्रॉब्लम है जिसका कण्ट्रोल सिर्फ साइट के ओनर के पास ही रहता है!