हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है हम आज आपको बताएँगे की Rozbuzz Wemedia Kya Hai क्या आप कुछ नया जानना चाहते तो बने रहिए हमारी आज की पोस्ट Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye के साथ पूरी जानकारी पाने के लिए।
Table of Contents
Rozbuzz Wemedia Par Account Kaise Banaye इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे। हम आपको इसके बारे बहुत आसान भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट How To Earn From Rozbuzz Wemedia In Hindi? भी ज़रूर पसंद आयेगी।
आज हम आपको बताएँगे की Internet से पैसे कसे कमाए आप Blog पर Content लिखकर और Youtube पर Video बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है मगर उसके लिए आपको Google पर Rank करना होगा इसलिए आज हम आपको Rozbuzz Wemedia के बारे में बताएँगे की इस पर आप कैसे काम करके पैसे कमा सकते है।
Rozbuzz Wemedia एक Content Platform है जहाँ पर आप अपने Content Writing से पैसे कमा सकते है इससे पहले से भी बहुत सारे ऐसे Platform मौजूद है Internet पर जैसे Newsdogs और UC News जिन पर Content लिखकर पैसा कमाते है मगर Rozbuzz Wemedia की कुछ खास बाते है जो इसे दूसरों से अलग बनाती है।
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Rozbuzz Se Paise Kaise Kamaye के बारे बतायेंगे। तो दोस्तों क्या आप Rozbuzz Wemedia पर Account कैसे बनाए और पैसा कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो बने रहिए हमारी आज की Post में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू से अंत तक।
Rozbuzz Wemedia Kya Hai
Rozbuzz Wemedia एक प्रकार का Content Sharing Platform है ये आपको Online Service प्रदान करता है यहाँ पर आप Article लिखकर और Video बनाकर इन दोनों ही तरीके से Content Share कर सकते हो और पैसा कमा सकते है। Rozbuzz Wemedia में अभी करीब 5 Million से ज्यादा लोग जोड़ चुके है जो इस Platform पर Daily Basis पर Content Share करते है और उन Content को पड़ते है।
इसमें आपको Hindi, English, Tamil और बहुत सारी भारतीय भाषा मिल जाएंगी जिसमे आप अपना ब्लॉग बना सकते है इस Platform पर प्रति दिन 3000 से ज्यादा अलग-अलग Articles और Videos Upload किये जाते है। Rozbuzz Wemedia से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और यह UC News और Newsdog से पैसा कमाने का अच्छा विकल्प है। ये एक ऐसा Platform है जो जल्दी ही Popular हो सकता है तो ये सही समय होगा इससे जोड़ने का और इसकी Terms & Condition भी आसान है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Ethernet Kya Hai? Ethernet Kaise Kaam Karta Hai? – जानिए Difference Between Internet And Ethernet In Hindi!
Rozbuzz Wemedia Account Kaise Banaye
Rozbuzz Wemedia पर Account बनाने के लिए आपके पास एक Email और Phone No. होना ज़रूरी है तो चलिए जानते है Step By Step इस पर Account कैसे बनाए के बारे में।
Step 1: Website Open
सबसे पहले आपको Rozbuzz Wemedia की Official Website https://www.wemedia.co.in/ को Open कर लेना है।
Step 2: Add Mobile Number
इस Site को Open करने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा उसमे आपको अपना Mobile Number डालना है और फिर Send OTP पर क्लिक करें।
Step 3: Verify And Enter Password
अब आपको OTP Verify करना है और Password Enter करना है ये करने के बाद Terms & Condition Checkbox पर Click करे और फिर नीचे Signup Button पर Click कर दे।
Step 4: Add Details
Sign Up होने के बाद अब आप अपने Account को Login कर सकते है इसके लिए आपको Number और Password को डालना पड़ेगा जिससे आप Main Dashboard पर पहुँच जाएँगे अब आपके सामने एक पेज Open होगा जहाँ आपको सारी जानकारी देनी होगी।
Content Publisher का Access आपको जल्दी नहीं मिलता है। इसके लिए We Media की Team पहले इसे Verify करेगी उसके बाद आपको Email के जरिए बताया जाएगा की आप Content Publisher बन सकते है या नहीं।
Rozbuzz Wemedia Ke Features
Rozbuzz Wemedia में बहुत सारे Features है जिन पर हम बात करेंगे एक-एक करके।
Breaking News
Rozbuzz Pro आपको हमेशा सभी Latest Breaking News दिखता रहता है चाहे वो Local हो या National ये सभी आपको एक ही जगह पर दिखेगी।
News Just For You
आप इसमें News की Delivery को व्यक्तिगत कर सकते है जिससे आपको वही News दिखेंगी जिसको आप देखना और सुनना चाहते हो।
Multi Language News
आप इस में बहुत सी भाषाओं में News पड़ सकते है जैसे- Hindi, English, Tamil, Marathi आदि।
Amazing Video
यहाँ आपको दुनिया भर के Videos मिल जाएंगे जिसमे Normal Videos, Bollywood Movies, Trailers, Jokes, Gossips और भी बहुत कुछ मिलेगा।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: GNM Kya Hai? GNM Course Kaise Kare? GNM Ke Liye Yogyta क्या होती है – जानिए GNM Course Karne Ke Fayde हिंदी में!
Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye
Rozbuzz से आप 20-25 हजार महीने से ज्यादा कमा सकते है मगर शर्त यही है की आपको उस हिसाब से काम भी करना होगा सबसे अलग और कुछ Unique Content लिखना होंगे जो User ज्यादा से ज्यादा देखना और पड़ना पसंद करे और इसमें Competition भी चलते रहते है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसमें आप पैसे को सीधे अपने खाते में Withdraw करा सकते है इसके लिए आपको अपने Bank की Detail देना होती है जैसे- Bank Name, Bank Account Number, Ifsc Code, Pancard Number Etc Add करना होता है और आप पैसों को Paytm से भी प्राप्त कर सकते है लेकिन एक बात याद रखे आप इसमें 1000 हजार रुपए होने के बाद ही Withdraw कर सकते है।
Conclusion:
आशा करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Rozbuzz Kya Hai पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको How To Join Rozbuzz Wemedia In Hindi? के बारे में जानकारी प्राप्त हुई इसे Like और Share ज़रूर करे।
तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट What Is Rozbuzz Wemedia In Hindi? कैसी लगी Comment Box में Comment करके ज़रूर बताएं आशा करते है की आपको Rozbuzz Wemedia Par Account Kaise Banaye के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा।
अगर आपको हमारी पोस्ट Rozbuzz Wemedia Kaise Join Kare के बारे में कोई भी परेशानी हो तो हमे ज़रूर बताएं हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।
दोस्तों हमारी Website के Latest Update पाने के लिए हमारी Hindi Sahayta की Website को Subscribe करना ना भूले इससे आपको हमारी आने वाली New पोस्ट के बारे में Latest Update मिलते रहेंगे तो Friends आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे आपसे तब तक के लिए इजाज़त दीजिए आपका दिन शुभ रहे।