CA Kya Hai: कई बच्चे है जो Maths में बहुत अच्छे होते है और Finance, Tax, Accounts, जैसी चीज़ो में काफी रूचि रखते है और इसकी काफी जानकारी भी रखते है। ऐसे लोगों के लिए CA (Chartered Accountant) एक बहुत ही अच्छा Option हो सकता है। कई बच्चें CA बनने की ख्वाइश तो रखते है, पर CA Kaise Bante Hain, इसकी सही प्रक्रिया से अनजान है।
इसलिए हम आपके लिए सीए कैसे बने पूरी जानकारी लेकर आए है जिससे आपको पूरी तरह समझ आ जाएगा कि How To Become CA in Hindi, Full Form of CA, CA in Hindi और सीए की तैयारी कैसे करे?
जो बच्चे CA बनना चाहते है, हम उनको बताएँगे कि CA kya hota hai, सीए कैसे बनते हैं How To Become CA After 12th, Eligibility (योग्यता), Subject, Degree, Syllabus, Exam Details, Course Fees, Salary, etc. CA Banne Ke Liye Kya Kare की सही रणनीति, जिससे आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में बहुत सहायता मिलेगी।
CA Full Form
CA ka Full Form – “Chartered Accountant” CA full form in hindi “चार्टर्ड अकाउंटेंट” होता है।
CA Kya Hai
विषयों की सूची
CA Ka Full Form Hai “Chartered Accountant“. CA में आप बैंकिंग, टैक्स और अकाउंटेंट की Job करके अच्छा पैसा कमा सकते है CA बनने के लिए आपको बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है तब जाकर आप CA की डिग्री हासिल कर सकते है। जानिए CA information in hindi की पूरी जानकारी।
CA बनने के लिए तीन परीक्षाओं को पार करना होता है:
- CPT (Common Proficiency Test)
- Intermediate Or IPCC (Integrated Professional Competence Course)
- Final Examination
इन तीनों चरणों को पार करने वाले उमीदवारो को ही, CA के तौर पर किसी Company में Appoint किया जाता है।
इसके साथ ही ये भी जान लीजिए कि CA Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai. दरअसल, CA 5 साल का कोर्स है।
अगर आप ये जानना चाहते है कि CA Ke Liye Konsi Degree Chahiye, तो हम बता दे कि अगर आप CA बनना चाहते है, तो आपके लिए B.Com की डिग्री सबसे अधिक फ़ायदेमंद रहेगी।
यहाँ आपने संक्षिप्त में जाना कि CA Kaise Bane Hindi Mein. अब हम आपको विस्तार से बताते है CA Kya Kaam Karta Hai और सीए (CA) बनने के लिए जरुरी चीज़े।
CA Kaise Bane
10th Ke Baad Kya Kare
अगर आप Confused है कि सीए बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो हम बता दे कि 10th की परीक्षा पास करते ही आप Institute Of Chartered Accountants Of India (ICAI) में Register कर सकते है और Common Proficiency Test (CPT) की तैयारी शुरू कर सकते है।
12th Ke Baad Kya Kare
12th की परीक्षा पास करते ही आप Common Proficiency Test (CPT) की परीक्षा दे सकते है। 12th और CPT दोनों की परीक्षा पास करने के बाद आप Integrated Professional Competence Course (IPCC) के लिए Register कर सकते है।
अगर आप जानना चाहते है कि CA Banne Ke Liye Konsa Course Kare, तो हम बता दे कि सीए बनने के लिए 12वीं के बाद आप Commerce Stream Choose कर सकते है और Maths और Accounts की अच्छी जानकारी आपको रखनी होगी।
Graduation / B.Com Ke Baad CA Kaise Bane
Graduation या Post-Graduation में 60% और B.Com या M.Com में 55% हासिल करने वाले विद्यार्थी, CPT दिए बिना सीधे Intermediate या IPCC की परीक्षा में बैठ सकते है। IPCC की परीक्षा अगर आप पास कर लेते है, तो आपको ३ साल का Articleship करना होगा और उसके बाद Final Exam पास करने बाद ही आप CA बन जाएंगे।
CA Ke Liye Eligibility / Qualification in Hindi
सीए बनने के लिए आपको उच्च माध्यमिक परीक्षा (Higher Secondary Examination) या कोई समकक्ष परीक्षा पास करनी पड़ेगी, तभी आप प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे।
CA Banne Ke Age Limit
अगर आप जानना चाहते है कि सीए बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (Age Limit For CA), तो हम बता दे कि सीए बनने के लिए आयु सीमा नहीं होती। 21 वर्ष से ऊपर होने से और 12th पास कर लेने से ही आप CA बनने के लिए Eligible हो जाते है।
CA Kya Kaam Karta Hai
लेखाकर्म (Accountancy) और लेखा परीक्षा (Auditing) CA के दो सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं।
Accounts लिखना, Financial Statements तैयार करना, व्यक्तियों / संगठनों के Financial Statements की समीक्षा करना, नियमों और विनियमों के आधार पर उनको निर्धारित करना, सरल से लेकर जटिल वित्तीय विश्लेषण करना, ये सब चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्य है।
कराधान (Taxation) और अपने ग्राहकों को Tax संबंधी सलाह देना, उत्पादन और प्रक्रियाओं से जुड़ी लागतों को निर्धारित करना भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्य है।
CA Ki Tayari Kaise Kare
Chartered Accountant बनने की प्रक्रिया चार चरणों में होती है। इनको पार करके ही आप सीए बन सकते है। सीए फाउंडेशन कोर्स Exam Syllabus की पूरी जानकारी होने से ही आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकेंगे। CA Exam के चार चरण है:
- Foundation Course Or CPT (Common Proficiency Test)
- Intermediate Or IPCC (Integrated Professional Competence Course)
- Articleship
- Final Examination
Syllabus For Foundation Course Or CPT (Common Proficiency Test)
Session – I
इस सत्र में 2 खंड होते है। ये 100 Marks का 2 घंटे की परीक्षा होती है।
- Section A: Fundamentals Of Accounting (60 Marks)
- Section B: Mercantile Laws (40 Marks)
Session – II
इस सत्र में 2 खंड होते है। ये 100 Marks का और 2 घंटे की परीक्षा होती है।
- Section C: General Economics (50 Marks)
- Section D: Quantitative Aptitude (50 Marks)
Syllabus For Intermediate Or IPCC (Integrated Professional Competence Course)
CA बनने के लिए IPCC दूसरा चरण (Step) होता है।
Group 1:
- Accounting – 100 Marks
- Business Laws Ethics And Communication – 100 Marks
- Cost Accounting And Financial Management – 100 Marks
- Taxation – 100 Marks
Group 2:
- Advance Accounting
- Auditing And Assurance
- Information Technology And Strategic Management
इन पेपर्स में आपको हर विषय में 40% पासिंग मार्क्स चाहिए और आपके कुल 50% अंक होने चाहिए।
Articleship
IPCC की परीक्षा पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप की प्रेक्टिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होता है, जैसे ही आपके 3 साल की प्रेक्टिस ट्रेनिंग पूरी हो जाती है इसके 6 महीने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है जो CA बनने के लिए अंतिम परीक्षा (Final Exam) होती है।
Syllabus For Final Examination
इस आखिरी चरण को पार करने से ही आप CA बन जाएंगे।
Group I:
- Financial Reporting
- Strategic Financial Management
- Advanced Auditing And Professional Ethics
- Corporate And Allied Laws
Group II:
- Advanced Management Accounting
- Information Systems Control And Audit
- Direct Tax Laws
- Indirect Tax Laws
CA Course Ki Fees Kitni Hoti Hai
अगर आप जानना चाहते है कि Ca Ki Fees Kitni Hoti Hai तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे
Complete CA Course Fees Details 2020 | Fees |
---|---|
Foundation Course Registration Fee | 9000/- |
Foundation Course Examination Fee | 1500/- |
Intermediate Course Registration Fee | 18,000/- |
Intermediate Course Examination Fee | 2700/- |
Intermediate Course Orientation Program And Training Fee | 14,000/- |
CA Final Exam | 22,000/- |
CA Ki Salary Kitni Hoti Hai Per Month
अगर आप जानना चाहते है कि सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है? तो हम आपको बता दे कि शुरूआती तौर पर, Fresher को साल में 5 लाख से 7 लाख रुपये औसत वेतन मिलती है। इस हिसाब से, CA Salary 1 महीने की ₹40,000-₹60,000 तक हो सकती है।
कुछ वर्षों के अनुभव के साथ ही, उनकी क्षमता और कौशल के आधार पर, सीए की सैलरी में वृद्धि होती है। कुछ सालों में, CA Ki Salary बढ़कर 12 लाख से 20 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
Conclusion
तो दोस्तों यहाँ आपने जाना CA Kaise Bane Ki Puri Jankari. उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे कि सीए कैसे बना जाता है, सीए बनने की योग्यता क्या है और CA Banne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye। अब आपको सीए की तैयारी करने में काफी आसानी होगी।
अगर आपको हमारा ये CA Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai Information पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comments में लिख कर हमें बताए।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े:
I like this
Hi kya c a me college karani jaruri hai ya fir hum ghar par padhai kar sakate hay?
mujhe aapki details pasand aai
Dear sir ,mam mene 2018 me 10 pass kar li hai. or me 11th,12 th commerce se kar raha hu or muje CPT ka rajestion karan h or Kab karana hai or 10th ,12th me CA ke liye Kitne presontage chaye. Or CPT ke rajestion me kitni fees lagegi. Plz sir batye
I like your post sir .sir CA ka line year ka course hota hai.ca ka form kis month me apply hota hai.
Please help me sir.
C.A ka college kaha h hm jaha rhte h waha ka pin code h 274701 eske near kaha h college
CA का कोई College नहीं होता आप CA के regional ब्रांच ऑफिस पर जाकर अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है!
Sir mene 12th Pass ki h aur sir me ca course karna chahta hu
filhal mene graduate me addmission kraya ha Sir graduate ke sath me ca course kar sakta hu kya
Sir,
Kya aap bata sakte h ki CA Ka ragistreation kis month me hoya h .
Please jaldi bataye sir