जिओ टीवी (Jio TV Download) डाउनलोड कैसे करें [2023]

जिओ टीवी (Jio Tv) भारत के टॉप फ्री एंटरटेनमेंट एप्प में से एक है। यह जिओ यूजर्स के लिए एक पॉकेट फ्रेंडली टीवी की तरह

Editorial Team

Jio TV Download

जिओ टीवी (Jio Tv) भारत के टॉप फ्री एंटरटेनमेंट एप्प में से एक है। यह जिओ यूजर्स के लिए एक पॉकेट फ्रेंडली टीवी की तरह काम करता है। Jio Tv Download करके आप किसी भी समय, कही से भी टीवी शोज, मूवीज, स्पोर्ट्स प्रोग्राम्स, आदि HD Quality में देख सकते है। जिओटीवी पर विभिन्न भाषाओं और शैलियों के टीवी चैनल्स की बहुत बड़ी रेंज है। इसमें 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनमें 200 से अधिक HD चैनल्स, 15 से भी अधिक भाषाओं में शामिल है।

Jio Tv पर आप Entertainment, Movies, Music, Sports, News, Devotional, Educational, Infotainment, Kids & Lifestyle, आदि शैलियों (Genre) के चैनल्स देख सकते है। यह जिओ टीवी ऐप अपने यूजर्स को शानदार फीचर्स प्रदान करती है, जैसे- इसमें आप अपने पसंद के टीवी शोज के 7 दिन के एपिसोड्स कभी भी देख सकते है जिससे आपका कोई भी एपिसोड कभी मिस नहीं होगा। इसके अलावा आपको एपिसोड रिमाइंडर, लाइव टीवी पॉज और प्ले करने का विकल्प आदि सुविधाएँ भी जिओ टीवी चैनल एप्प पर मिलती है।

अगर आप Jio User है, और आपको लाइव टीवी प्रोग्राम्स देखना पसंद है तो आपको अपने स्मार्टफोन में जिओ टीवी डाउनलोड ज़रूर करना चाहिए। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको Jio Tv App Download कैसे करें, जिओ TV के फीचर्स, फायदे, जिओ TV पर आईपीएल कैसे देखें, आदि की सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ, जिससे आप भी भारत की सबसे सुरक्षित और फ्री एंटरटेनमेंट एप्प का आनंद उठा सकते है।

जिओ टीवी

Jio TV App क्या है?

जिओ टीवी (Jio Tv) एक लाइव टीवी एप्लीकेशन है, इसमें आपको फ्री में हर तरह के टीवी प्रोग्राम्स लाइव ऑनलाइन देखने को मिल जाते है। जिओ टीवी एप्स का आनंद उठाने के लिए आपके पास Jio Sim होना ज़रूरी होता है। Jio Tv App को मुख्य रूप से Jio Sim के उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है। Jio Users अपने मोबाइल में JioTV जिओ टीवी डाउनलोडिंग करके विभिन्न भाषाओं तथा शैलियों जैसे- टीवी सीरियल, न्यूज़ चैनल्स, वेब सीरीज, मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स आदि प्रोग्राम्स का लाभ उठा सकते है।

क्या आपने इसे पढ़ा: थोप टीवी (Thop TV Download) Watch IPL 2022 Live Free

Jio TV Download कैसे करें

जिओ टीवी ऐप (Jio Tv App) अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  1. अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें और उस पर ‘Jio Tv’ लिख कर सर्च करें।
  2. सबसे पहले दिख रहे ‘Jio Tv’ पर क्लिक करें और उसे ‘Install’ करें।
  3. अब Jio Tv ऐप खोलें और उस पर अपने जिओ मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें, और वेरिफिकेशन के लिए OTP डालें।
  4. अपनी भाषा (Language) का चयन करें और ज़रूरी परमिशन प्रदान करें, जैसे- स्टोरेज, मीडिया आदि।
  5. अब आप अपने मोबाइल में Jio Tv का लुत्फ़ उठा सकते है।

इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने iPhone और iPad में भी Jiotv जिओ टीवी चैनल डाउनलोड कर सकते है।

आशा करती हूँ की अब आप समझ गए होंगे कि, कैसे जिओ टीवी डाउनलोड करना है। तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है जिओ टीवी एप के शानदार फीचर्स के बारे में जो इसे भारत की टॉप एंटरटेनमेंट ऐप बनाते है।

Jio Tv App के लेटेस्ट वर्जन के Features

  • जिओ टीवी लाइव पर ऑन-डिमांड मूवीज बिना किसी रुकावट के एक्स्प्लोर कर सकते है।
  • अपनी पसंद की धून सुन सकते है।
  • लाइव दर्शन, पूजा, आरती, आदि Devotional Channels से आध्यात्मिक रूप से जुड़ सकते है।
  • अनलिमिटेड मजेदार गेम्स खेल सकते है।
  • अपना फीडबैक भी आप जिओ टीवी सीरियल एप्प पर शेयर कर सकते है।

Jio Tv Features

जिओ टीवी ऐप पर आप इन बेहतरीन फीचर्स का लाभ उठा सकते है –

1. Search: 575 से अधिक टीवी चैनल्स के प्रोग्राम्स और 7 दिन पुराने एपिसोड्स सर्च कर सकते है।

2. Share: अपने फेवरेट प्रोग्राम्स की सूची बना सकते है, उन्हें अपने सोशल नेटवर्क में शेयर भी कर सकते है।

3. Multi-Lingual: इस एप्प पर आपको वीडियो देखने के लिए विभिन्न ऑडियो फॉर्मेट और भाषाओं का समर्थन मिलता है। हिंदी, इंग्लिश समेत 15 से अधिक भाषाओं में आप इस एप्प को एक्स्प्लोर कर सकते है।

4. Set Reminder: इस पर आप अपने पसंदीदा Show का रिमाइंडर भी लगा सकते है जिससे आपका कोई भी फेवरेट शो या एपिसोड कभी भी मिस नहीं होगा।

5. Zero Disturbance: बिना किसी रुकावट के इस पर अपने पसंद के शो देख सकते है।

6. Rewind and Forward: 30 सेकंड का रिवाइंड और फॉरवर्ड करने का विकल्प भी आपको यहां मिलता है।

7. Channel Zap: प्लेयर पर स्वाइप करके अगले या पिछले चैनल पर आसानी से जा सकते है।

8. Mini Player: छोटे या मिनी व्यू में भी आप इस एप्प पर शो देखने का आनंद उठा सकते है।

इसे भी पढ़े: VidMate App क्या है? – विडमेट ऐप डाउनलोड कैसे करें।

Jio Tv App Channel Categories

इस ऐप की खास बात यह है कि इस पर विभिन्न Categories प्रदान की गयी है जिसे चुनकर आप आसानी से अपनी वीडियो खोज सकते है –

  • एंटरटेनमेंट (Entertainment)
  • न्यूज़ (News)
  • स्पोर्ट्स (Sports)
  • डिवोशनल (Devotional)
  • किड्स कार्टून (Kids Cartoon)
  • एजुकेशन (Education)
  • लाइफस्टाइल (Lifestyle)
  • म्यूजिक (Music)
  • शॉपिंग (Shopping)

मोबाइल में जिओ टीवी एप्प डाउनलोड कैसे करें या जिओ टीवी कैसे चलाये इसकी जानकारी तो मैंने आपको ऊपर दी है, लेकिन अगर आपको लैपटॉप में Jiotv जिओ टीवी डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको क्या करना होगा यह मैंने आपको आगे बताया है।

Jio Tv कंप्यूटर और लैपटॉप पर कैसे डाउनलोड करें

Jio Tv अभी एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है, फिर भी अगर आप इसका प्रयोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. जिओ टीवी अपने लैपटॉप में डाउनलोड करने से पहले आपको एक PC Emulator, जैसे- Bluestacks अपने लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके लिए सबसे पहले Bluestacks.com पर जाएँ और वहां से इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
  3. अब अपने गूगल अकाउंट से इस पर ‘Sign Up’ करें।
  4. फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और वहां से Jio Tv एप्प सर्च करके उसे डाउनलोड व इनस्टॉल करें।
  5. अब Jio Tv आपके Bluestacks एप्प के होम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  6. इसके बाद आपको जिओ टीवी एप्प पर अपना जिओ नंबर डालना है, जिसके बाद वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा वो दर्ज करना है।
  7. अब आप Jio Tv का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर कर सकते है।

जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें

Jio TV पर फ्री में आईपीएल देखने के लिए आपको निचे दी गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • अपने स्मार्टफोन में Jio Tv Apps डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
  • अब Jio Tv खोलें और उस पर अपना जिओ मोबाइल नंबर डालें, अब वेरिफिकेशन के लिए OTP डालें और लॉग इन करें।
  • Jio Tv में आपको IPL Live का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अगर नहीं दिख रहा हो तो Star Sports 1 को सर्च करें।
  • अब Star Sports 1 चैनल को प्ले करें।
  • ये एप्प आपको खुद ही Hotstar पर ले जायेगा, जहाँ से आप फ्री में लाइव आईपीएल मैच का मज़ा ले पाएंगे।

ध्यान रहे, बिना रुकावट आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए आपके जिओ नंबर पर ऐसा रिचार्ज होना चाहिए जिसमें आपको कम से कम 28 दिन तक, 3 GB डाटा के साथ Hotstar + Disney का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता हो।

एक नज़र इस पर भी: Sharechat App क्या है? – शेयर चैट डाउनलोड एवं कैसे चलाएं।

Jio Tv के फायदे

  • ‘7 Day Catch Up’ के साथ आपका कोई भी एपिसोड कभी छूटेगा नहीं।
  • लाइव टीवी चैनल्स कभी भी पॉज और प्ले कर सकते है।
  • ‘Featured’ टैब में सभी पॉपुलर और ट्रेंडिंग शोज देख सकते है।
  • ‘News’ टैब से आप दिन की ख़बरों से अपडेटेड रह सकते है।
  • अपने पसंद के चैनल और प्रोग्राम को ‘Favorite’ करके उनकी सूची बना सकते है।
  • ‘Sports’ टैब में सभी तरह के स्पोर्ट्स के लाइव अपडेट या हाइलाइट्स एक क्लिक में देख सकते है।
  • अपना फेवरेट शो रिकॉर्ड करके बाद में देख सकते है।
  • अपनी पसंद की Quality में विभिन्न प्रोग्राम्स देख सकते है।

Conclusion

Jio Tv भारत के सबसे सुरक्षित, फ्री, लाइव और बेस्ट एंटरटेनमेंट मोबाइल ऍप्लिकेशन्स में से एक है। इसमें आप विभिन्न Languages और Generies के प्रोग्राम्स का आनंद लाइव ले सकते है। Jio Tv एप्प के मजेदार फीचर्स इसे सबसे अधिक लोकप्रिय बनाते है।

अगर आप भी भारतीय टीवी सेरिअल्स के शौक़ीन है, या स्पोर्ट्स, किड्स, न्यूज़, आदि Generies के प्रोग्राम देखने में रुचि रखते है तो आप भी अपने मोबाइल में जिओ टीवी चैनल डाउनलोड कर सकते है। Jio Tv एप्प बिलकुल एक पॉकेट टीवी की सुविधाएँ प्रदान करती है, जिससे आप जब चाहे जहाँ से चाहे अपने पसंद के शोज, मूवीज, गाने, ख़बरें आदि देख सकते है।

जिओ टीवी डाउनलोड करने का आसान तरीका हमने इस पोस्ट में आपको बताया है, इसके अलावा आप जिओ टीवी पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देख सकते है इसकी जानकारी भी इस लेख में हमने आपको दी है। अगर आपको ये लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें, जिससे वो भी कभी भी फ्री में मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकें। इस लेख से जुड़ी प्रतिक्रिया आप हमें नीचे Comment Box में कमेंट करके बता सकते है।

FAQs

Jio Tv किन प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है?

जिओ टीवी ऐप iOS और एंड्राइड डिवाइस जैसे स्मार्टफोन और टेबलेट्स के लिए उपलब्ध है। iOS में यूज करने के लिए आपके पास iOS 7.0 या उससे ऊपर का कोई वर्जन होना चाहिए, और एंड्राइड में यूज करने के लिए आपके पास Android OS वर्जन 4.1 या उससे अधिक होना चाहिए।

Jio Tv पर प्रोग्राम रिकॉर्ड कर सकते है?

जी हाँ, आप जिओ टीवी पर प्रोग्राम्स रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें बाद में देख सकते हैं। रिकॉर्ड करने का विकल्प कुछ चुनिन्दा प्रोग्राम के लिए ही उपलब्ध है। Jio Tv पर रिकॉर्ड किये गये प्रोग्राम्स Jio Network Cloud में रिकॉर्ड होते हैं।

Jio Tv इनस्टॉल करने के लिए फोन में कितनी स्पेस होना चाहिए?

Jio Tv आपके डिवाइस में 40MB स्पेस घेरती है। यह कम साइज़ और ज्यादा फीचर्स के साथ आपको लाइव टीवी प्रोग्राम्स बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन देखने की सुविधा देती है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 206

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment