MP Rojgar Panjiyan : देश में शिक्षित नागरिकों की कमी नहीं है, अगर कमी है तो रोज़गार की। बेरोज़गारी देश में बढ़ती ही जा रही है। इसी बेरोज़गारी को समाप्त करने के लिए देश की सरकार ने MP Rojgar Nirman के द्वारा नागरिकों को रोज़गार प्रदान करने में मदद की है। आप घर पर ही इसका पंजीयन कर सकते है। तो आज हम आपको बताएँगे की MP Rojgar Panjiyan कैसे करें।
विषयों की सूची
एमपी रोज़गार पंजीयन जिला रोज़गार कार्यालय में किया जाता है। लेकिन अब यह काम आप खुद कर सकते है इसमें आपका समय भी बचेगा और आपके पैसे भी। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा। यदि आप भी शिक्षित है लेकिन बेरोजगार है तो इसका लाभ ज़रुर उठाये। आइये जानते है एमपी रोज़गार पंजीयन पोर्टल की पूरी जानकारी।
MP Rojgar Panjiyan Kya Hai
इसे उन शिक्षित नागरिकों के लिए स्थापित किया गया है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। इस पंजीकरण के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवा सरकार के माध्यम से प्रदान की गई सेवाओं का फायदा ले सकेंगे। इससे शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को रोज़गार मिलता है। इसमें रोज़गार मेला आयोजित किया जाता है। इन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आपको पहले जिला रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare? SI Banne Ke Liye Qualification – जानिए Sub Inspector Selection Process क्या होती है हिंदी में!
Rojgar Panjiyan MP Ke Labh
MP Rojgar Panjiyan करवाने के शिक्षित युवाओं को बहुत से तरह के लाभ प्राप्त होते है जो इस प्रकार है।
- एमपी रोज़गार पंजीयन होने पर नौकरी के समाचार प्राप्त होते रहे है। जिसके माध्यम से युवाओं को नौकरी करने के अवसर मिलते है।
- आवश्यकता होने पर जो कंपनी का मालिक है और जो उम्मीदवार नौकरी तलाश रहे है वह अपने अकाउंट की जानकारी को अपडेट कर सकते है।
- एमपी रोज़गार पंजीयन के माध्यम से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- मध्यप्रदेश सरकार एमपी रोज़गार पंजीयन पोर्टल पर अकाउंट खोलने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नही लेगी।
- युवाओं को जैसे ही नौकरी की जानकारी मिलती है वह नौकरी का चयन करके नौकरी के लिए Apply कर सकते है।
एमपी रोज़गार पंजीयन के लिए योग्यता
एमपी रोज़गार पंजीयन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होता है उसके बाद ही आप इसके लिए रजिस्टर कर सकते है।
- आवेदक मैट्रिक पास होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक को प्रत्येक वर्ष स्वयं का घोषणा पत्र जमा करवाना होता है जिसमें बताया गया हो की वह कोई व्यापार या नौकरी नहीं कर रहा है।
- आवेदक बेरोजगार हो।
- वह भारत का नागरिक और मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी हो।
- यदि आवेदक पहले से कोई व्यवसाय या किसी क्षेत्र में कार्यरत है तो वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
MP Rojgar Panjiyan Ke Liye Documents
मध्यप्रदेश रोज़गार पंजीयन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को लगाना होता है जो आपको आगे बताये गए है।
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- अभिभावक की नौकरी प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
- पिला कार्ड (अगर हो तो)
- पार्षद/ सरपंच से प्राप्त प्रमाण पत्र
- एजुकेशनल मार्कशीट
जरूर पढ़े: IAS Ki Taiyari Kaise Kare? – IAS से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में!
MP Rojgar Panjiyan Kaise Kare
घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से MP Rojgar Panjiyan करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Go To Website
सबसे पहले आपको रोज़गार विभाग की वेबसाइट MP Rojgar Panjiyan Portal MProjgar.Gov.In पर जाना होगा।
Step 2: Click First Option
वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको Right Side “आवेदक के लिए” सेक्शन मिलेगा। इसमें आपको पहले ऑप्शन “आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करे” पर क्लिक करना है।
Step 3: Enter Registration Details
इस पर Click करने पर नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है। जो भी Username और Password आप भरते है उसे कहीं पर नोट कर लीजिये। इसके द्वारा ही आप MP Rojgar Panjiyan Login कर सकते है।
Step 4: Click on Proceed
सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड इंटर करके Submit And Proceed पर क्लिक कर दीजिये।
Step 5: Click Next Step
अब Next Step बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Step 6: Click Registration Form
नए पेज में Left Side में Registration Form के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 7: Enter Your Details
इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज Open होगा। इसमें आपको अपनी सभी प्रकार की जानकारी भरना है। फॉर्म को पूरा भरने के बाद Submit Button पर क्लिक कर दीजिये।
Step 8: Print Registration Card
आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो गया है। यदि आप MP Rojgar Panjiyan Print करना चाहते है तो Print Registration Card पर क्लिक करके कर सकते है।
MP Rojgar Panjiyan Contact Number
यदि आपको किसी तरह की समस्या है या आप कोई सुझाव तथा जानकारी प्राप्त करना है तो आप सीधे ऑफ़िस में कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ईमेल एड्रेस के द्वारा भी किसी तरह के सुझाव के लिए संपर्क किया जा सकता है। इस लिंक MProjgar.Gov.In पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी जानिए हिंदी में!
Conclusion:
MP Rojgar Panjiyan से शिक्षित और अनुभवी युवाओं को रोज़गार मिलने में सहायता प्राप्त होगी और इस योजना की मदद से बेरोज़गारी को बहुत हद तक कम किया जाएगा। जिससे की युवाओं को नौकरी की तलाश में इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बेरोजगार युवाओं को इसका सबसे ज्यादा फायदा प्राप्त होगा। तो इस पोस्ट को अपने फ्रैंड्स के साथ ज़रुर Share करे। अगर वह शिक्षित है और बेरोजगार है तो MP Rojgar Panjiyan Kaise Kare यह पोस्ट उनकी सहायता करेगी।
आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को Like और Share ज़रुर करे और ऐसे ही Latest Updates पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, धन्यवाद!
No Comments
Leave a comment Cancel