Instamojo Kya Hai? Instamojo Account Kaise Banaye? – जानिए Instamojo Par Products Kaise Beche आसान भाषा में!!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Instamojo Kya Hai क्या आप भी अपना

Editorial Team

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Instamojo Kya Hai क्या आप भी अपना कोई Product Online बेचना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की आपको इसे कहाँ बेचना चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Instamojo Par Products Kaise Beche
Instamojo Account Ke Fayde भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
आज के समय में ऑनलाइन लेनदेन का कार्य तेजी से बढ़ा है। इससे सारा काम ऑनलाइन ही हो गया है। आपने अगर घर बैठे कुछ Order किया है तो वह कुछ ही समय में आपके पास पहुँच जाता है। इंटरनेट के माध्यम से यह सब काम बहुत ही आसान हो गया है और बहुत ही कम समय में किया जा सकता है।

अगर आप ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की आपके लिए कौन सा Payment Gateway सही होगा इंटरनेट पर बहुत सारे Payment Gateway है लेकिन जिस Payment Gateway Instamojo के बारे में आज हम आपको बता रहे है उसके द्वारा आप आसानी से अपना प्रोडक्ट बेच सकते है।

तो आइये जानते है Instamojo Par Sell Kaise Kare यदि आप भी इसके द्वारा अपना कोई Product बेचना चाहते है तो यह पोस्ट What Is Instamojo In Hindi? शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी और आप इस पर अपना Product बेच पाएँगे।

Instamojo Kya Hai

Instamojo एक Payment Gateway है। इस एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन Payment Receive की जा सकती है। इस पर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Sell कर सकते है। Instamojo के द्वारा Payment का Collection भी होता है। यह सभी Payment Gateway में सबसे ज्यादा Popular Payment Gateway है। यह National Payment के लिए Popular है। इस पर किसी भी तरह का प्रोडक्ट चाहे डिजिटल प्रोडक्ट हो या फिजिकल बेचा जा सकता है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Mudra Loan Kya Hai? Mudra Loan Kaise Prapt Kare – जानिए Mudra Loan Ke Liye Documents क्या-क्या लगेंगे हिंदी में!

Instamojo Account Kaise Banaye

Instamojo पर Account बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। आइये जानते है Instamojo Par Account Kaise Banaye

Step:1 Go To Website

instamojo Signup

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट Instamojo.Com पर जाना है।

Step:2 Click Sign Up

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे उपर Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप Google और Facebook Account से भी इस पर Sign Up कर सकते है।
 

Step:3 Enter Your Details

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। उसमें अपनी सभी Details को सही-सही भरे।

  • Your Email Address – अपना Email Address इसमें Enter करे।
  • Choose A Password – अपने Account के लिए एक Unique Password Enter करे अब Last में Sign Up पर क्लिक करे। 

Step:4 Enter Mobile Number 

Enter Mobile Number

इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर Enter करना है। और Verify Button पर क्लिक करना है। 

Step:5 Enter OTP Code

Verify Code

Verify Button पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP को Enter करके अपने मोबाइल नंबर को Verify करे।

 

Step:6 Choose Your Username

इसमें आपको Username Enter करना है फिर Check Availability पर क्लिक करके Check करना है की Username Available है या नहीं Username Select हो जाने के बाद Next Button पर क्लिक कर दीजिये।

Step:7 Tax Details

Fill Tax Details

अब आगे आपको Tax Details भरना है।

  • Enter Your Pan – अपना Pan Card Number लिखे।
  • Name Of The Business – आप क्या बिज़नेस करना चाहते है कौन सा प्रोडक्ट बेचना चाहते है लिखे।
  • Registered Business Address – अपने Registered Business के लिए एड्रेस Enter करे।
  • State – अपना स्टेट Select करे।
  • Pin Code – इसमें Pin Code Enter करे।
  • Is Your Business Registered With GST? – आपका GST रजिस्ट्रेशन है तो Yes पर क्लिक करे और अपना GST Number Enter करे। नहीं है तो No पर क्लिक करके Next Button पर क्लिक करे।

Step:8 Payout Details

Enter Payment Details

इसमें आपको अपनी Payout Details Enter करना है।

  • Name Of Account Holder – Account Holder का नाम Enter करे।
  • Bank Account Number – अपना Bank Account नंबर Enter करे।
  • Confirm Bank Account Number – इसमें फिर से Bank Account नंबर Enter करके Confirm करे।
  • Bank Ifsc CodeIfsc Code Enter करे।
  • Click Next Button – अब Last में Next Button पर क्लिक कर दीजिये।

Step:9 Click Take Me To My Dashboard

Congratulations, बस अब आपका Instamojo पर Account बन गया है अब आप Take Me To My Dashboard पर क्लिक कर दीजिये।

Instamojo Par Products Kaise Beche

अब जानते है Instamojo पर Product को किस तरह बेचना है और ऑनलाइन Payment कैसे Collect करे। इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है।
जरूर पढ़े: Computer Se Duplicate Files Kaise Delete Kare? – जानिए Mobile Se Duplicate Files Kaise Delete Kare का आसान तरीका!

Step:1 Open Instamojo Account

Open Instamojo Account

सबसे पहले अपने Instamojo Account को ओपन करे। Menu Bar में Create A Payment Link पर क्लिक करे।

Step:2 Enter Product Details

Enter Product Details

अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको कुछ Details Add करना है।

  • Create Payment Link For – किस चीज का Payment Collect करना है या ऑनलाइन सेल करना है वो Select करे।
  • Upload The File You Want To Sell – जो प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच रहे है उसकी फाइल अपलोड करे।
  • Add A Title For Your Link – प्रोडक्ट का Title Add करे।
  • Price – अपने Product की Price लिखे जो आपको लेना है।
  • Description Of The Link – अपने प्रोडक्ट के बारे में कुछ लिखे।
  • Upload A Preview Image – प्रोडक्ट के लिए कोई Image या Icon दे।
  • Setting – अपने प्रोडक्ट के लिए Setting करे।
  • Get Started – और अब Last में Get Started पर क्लिक करे।

Step:3 Sell Your Product

अब आपका प्रोडक्ट Sell होने के लिए Ready हो गया है। आपको नए पेज में प्रोडक्ट की लिंक मिलेगी। इस लिंक को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
तो इस तरह से आप अपना प्रोडक्ट Instamojo पर Sell कर सकते है।

Instamojo Account Ke Fayde

Instamojo का इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते है यह हम आगे जानेंगे। तो जानते है इसके फायदे क्या है।

  • इस पर आप अपना कोई भी प्रोडक्ट अपलोड करके उसे ऑनलाइन Sell कर सकते है।
  • Sms करके Payment के लिए Request कर सकते है।
  • Physical Goods के लिए भी Payment Collect कर सकते है।
  • Social Media से भी Payment Collect कर सकते है।
  • अपने प्रोडक्ट के लिए Discount Code तैयार कर सकते है।

Conclusion

आज की पोस्ट में आपने जाना Instamojo Par Services Kaise Sell Kare और इसके साथ ही Instamojo Account Ke Fayde भी आपने जाने। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Instamojo Kya Hai In Hindi यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Instamojo Par Account Kaise Banaye यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Paytm Account Delete Kaise Kare? – जानिए Paytm Account Delete Karne Ka Tarika बिलकुल सरल भाषा में!
 इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Instamojo Kya Hai ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Instamojo Par Products Kaise Beche में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
 

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment