हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Mouthshut Se Paise Kaise Kamaye क्या आप भी Mouthshut App के द्वारा पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Mouthshut App Kaise Use Kare
Mouthshut App Me Account Kaise Banaye यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे।
आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिससे ऑनलाइन पैसे कमाए जा रहे है और इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आजकल बहुत से तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमाए जाते है। इससे हमारा समय भी बचता है और कहीं जाने की जरुरत भी नहीं होती है।
Table of Contents
इसी तरह Mouthshut App भी एक पैसा कमाने की एप्प है। जिस पर आप आसानी से घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते है। यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है कहीं जाना नहीं चाहते तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया एप्प है पैसे कमाने का। लेकिन इसके लिए पहले आपको इसके एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
तो आइये जानते है Mouthshut App Kya Hai अगर आप इस एप्प के द्वारा पैसे कमाना चाह रहे है तो यह पोस्ट How To Earn Money From Mouthshut In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएँगे।
Mouthshut Kya Hai
Mouthshut Product Review Platform है। इस पर आपको प्रोडक्ट के Reviews देने होते है। इसमें प्रोडक्ट के Reviews देकर पैसे कमाए जाते है। यह एक बहुत ही बड़ी Site है। इस पर कोई लिमिट नहीं होती है। आप जितना काम करना चाहे उतना काम कर सकते है। यदि आप इस पर ज्यादा समय देते है या ज्यादा काम करते है तो आप ज्यादा पैसा कमा सकते है। इसमें आपको काम करने की बहुत सारी Category मिलती है जिसमें आप Review दे सकते है।
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: MPL App Kya Hai? MPL App Me Account Kaise Banaye? – जानिए MPL Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में!
Mouthshut Se Paise Kaise Kamaye
इस पर आपको Product के रिव्यू देना होता है। आप रिव्यू देते है तो आपको इस पर एक रिव्यू के 40 रुपये मिलते है। रिव्यू में आप किसी भी Product पर रिव्यू दे सकते है जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, बाइक लेकिन यह आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा की आपको जिस Product की अच्छे से जानकारी है उसी पर आप अपना रिव्यू दे। आपको रिव्यू अंग्रेजी में लिखना है। यदि आप अंग्रेजी में रिव्यू नहीं लिखते है तो आपका रिव्यू Approve नहीं होता है।
Mouthshut App Par Account Kaise Banaye
Mouthshut App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना है। इन स्टेप्स की मदद से आप इस पर अपना अकाउंट बना सकते है।
Step:1 Go To Website
सबसे पहले आपको Mouthshut.Com पर जाना है।
Step:2 Open New Page
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी Details को भरना है। आप चाहे तो Google Plus से या Facebook से भी Sign Up कर सकते है।
Step:3 Name
इसमें अपना नाम भरे।
Step:4 Mouthshut Id
अपने Mouthshut Account के लिए Id बनाये।
Step:5 Password
Mouthshut Account के लिए पासवर्ड Enter करे।
Step:6 Email Address
इसमें अपनी Email Id लिखे।
Step:7 Select Gender
अब Male/Female Select करे।
Step:8 Date Of Birth
आपकी जन्म तारीख लिखे।
Step:9 City
जहाँ रहते है उस शहर का नाम लिखे।
Step:10 Mobile Number
इस ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल नंबर लिखने है।
Step:11 Country
इसमें अपनी Country Select करे।
Step:12 Captcha
जो Captcha Code दिया गया है उसे सही से भरे।
सारी Details सही से भरने के बाद Submit Button पर क्लिक कर दीजिए। Account Activate करने के लिए आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर एक Code आएगा। उसे अपने पास Save कर ले या कहीं पर Note कर लीजिये।
Mouthshut App Me Account Kaise Banaye
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Mouthshut App को डाउनलोड करना है। तो आइये जानते है Mouthshut App को डाउनलोड करके इस पर Sign In कैसे करना है।
जरूर पढ़े: KB MB GB TB Kya Hai? 1 KB Me Kitne Byte Hote Hai? – जानिए Kitne KB Ka 1MB Hota Hai पूर्ण विस्तार में!
Step:1 Download App
सबसे पहले अपने मोबाइल में Mouthshut App डाउनलोड करे।
Step:2 Install App
अब App को Download करके Install कर लीजिये।
Step:3 Tap On Sign In
Install करके Sign In पर क्लिक करे।
Step:4 Enter Email/ Password
आपने जो Email और Password Mouthshut की Site में डाले है उसे यहाँ Enter करे और इस App का इस्तेमाल करे।
Mouthshut Kaise Use Kare
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको आगे जानकारी दी जा रही है तो जानते है Mouthshut App Kaise Use Kare
- Open Mouthshut App – सबसे पहले अपने मोबाइल में Mouthshut App को ओपन करे।
- Write Your First Review – आपने जिस नाम से इस पर Id बनाई है वो आपको दिखाई देगी। उसके नीचे Write Your First Review लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- Search Your Product – अब आपके सामने एक Search Box आएगा। आप जिस पर भी अपना रिव्यू देना चाहते है उसे Search करे।
- Write Your Review – यहाँ पर आपको 400 Character में लिखना है।
- Click Submit Review – अब इसके बाद Submit Review पर क्लिक कर दीजिये।
आप जैसे ही Submit करते है आपके Account में 40 रुपये एक रिव्यू का मिल जाता है। यह आप पर निर्भर करता है की आप कितने रिव्यू एक दिन में दे देते है।
Mouthshut App Se Paise Kaise Kamaye
Mouthshut App पर रिव्यू देने के बाद इस App से Payment आपको तब मिलती है जब आपके 1000 Ms Point हो जाते है मतलब 1000 रुपये हो जाते है तब आपको अपने पैसे बैंक के द्वारा मिलते है। जब आपके 1000 रुपये हो जाएँगे तब आपको Redeem पर जाना है और वहां आपको 2 डॉक्यूमेंट अपलोड करना है पैन कार्ड और आधार कार्ड में से कोई एक और बैंक पासबुक की कॉपी। इन डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद Mouthshut Account Verify हो जाएगा। जिसके बाद इस App पर आपके द्वारा कमाए गए पैसे आपके Account में आ जाएँगे।
Conclusion
आज की पोस्ट में आपने जाना Mouthshut Kya Hai और इसके साथ ही Mouthshut App Me Account Kaise Banaye यह भी आपने जाना। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Mouthshut App Se Paise Kamane Ka Tarika जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। What Is Mouthshut In Hindi? यह आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छे से जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: Adapter Kya Hai? WiFi Adapter Kya Hai? – जानिए Adapter Aur Charger Me Kya Antar Hai आसान भाषा में!
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Mouthshut Se Paise Kaise Kamaye ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Mouthshut In Hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Hindi Sahayta की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।