Video Banane Ka Apps – [10+ Best] वीडियो बनाने वाला ऐप्स।

आज के समय में बहुत सारे लोग अपने मोबाइल फोन से YouTube Channel और WhatsApp Status के लिए Video Edit करना पसंद करते है। अगर

Editorial Team

Video-Banane-Ka-Apps

आज के समय में बहुत सारे लोग अपने मोबाइल फोन से YouTube Channel और WhatsApp Status के लिए Video Edit करना पसंद करते है। अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो Video Banane Ka Apps ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। जी हाँ! क्यूंकि आज हम ऐसे ही कुछ सबसे बेस्ट ऐप्स के बारे में बात करेंगे, जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपकी Best App For Video Making या Video Banane Ke Liye Kaun Sa App Download Karen की तलाश खत्म हो जाएगी।

जैसा की हम सब जानते है कि Android और iOS के ऐप स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद है जो वीडियो को एडिट करने में मदद कर सकते है। हालाँकि, उनमें से आसान और बेहतर ऐप का चयन करना कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए आज के लेख में हम आपको टॉप 10+ वीडियो बनाने वाले ऐप्स के बारे में बताउंगी, जो आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होंगे।

Video Banane Ka Apps

Video Banane Ka Apps

Android और iOS दोनों की ऐप स्टोर पर बहुत से तरह Video Editing App मौजूद है पर उन सब में ऐसी कौन सी विशेषताएं है जो एक साधारण Video Maker को Professional विडियो बनाने वाला App बना सकता है वो भी आप आगे जानेंगे।

अधिकांश मोबाइल यूजर्स, YouTubers और Video Creators इन्ही में से किसी एक Video Maker इस्तेमाल करते है। तो बिना समय गवाए आइये जानते है सबसे बेस्ट Video Banane Ka Apps Kaun Sa Hai –

1. InShot Video Editor

यह एप्लीकेशन आसान और अच्छी क्वालिटी के A-Z फीचर्स के साथ बेहतर Videos बनाने में आपकी मदद करेगा। इसे आप All In One वीडियो मेकर बोल सकते है जो तमाम अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इसका सबसे अच्छा Feature यह है कि आप इस ऐप की मदद से अपनी Photos को एक Videos में बदल सकते है, जिसे हम Photos Slideshow कहते है।

बेस्ट फीचर्स –

  • आप अपने वीडियो में कोई भी Music जोड़ सकते है।
  • वीडियो की स्पीड भी कंट्रोल कर सकते है।
  • इस ऐप में आपको Stickers, Filters, Crop, Rotate, Flip आदि जैसे कई टूल्स भी मिल जायेंगे।
  • Photo Slideshow बना सकते है।

गूगल रेटिंग – 4.6

2. KineMaster

अगर आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, WhatsApp, Instagram या YouTube आदि पर वीडियो डालने के के लिए Video Banane Ka Apps Chahie तो यह मोबाइल पर Video Editing करने का एक ज़बरदस्त ऐप है। आपको इस एक एप्लीकेशन में काफी सारे दिलचस्प फीचर्स मिल जायेंगे, जिससे आप Professional जैसे Video बना सकते है। यह आपको बेस्ट Quality में Video बनाने की सुविधा देता है।

बेस्ट फीचर्स –

  • इससे Reverse और Slow Motion वीडियो बनाए जा सकते है।
  • आप वीडियो में खुद की Voice या कोई भी सोंग जोड़ सकते है।
  • आप इसके माध्यम से अपने YouTube चैनल और Vlog की एडिटिंग आसानी से कर सकते है।

गूगल रेटिंग – 4.4

3. GoPro Quik

GoPro Quick, VLOG बनाने के लिए एक बढ़िया वीडियो एडिटर App है जिसे अमेरिका की GoPro कंपनी ने विकसित किया है। यह मुख्य रूप से Vlogging Camera का निर्माण करती है। आप इस पर कुछ ही समय में अपना Video बना सकते है क्योंकि इसका UI बहुत ही साधारण है, जिसे कोई भी नया व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। इसमें आपको Music भी मिलते है जिन्हे आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इसमें आप Fast, Slow Motion और Reverse विडियो बना सकते है।

बेस्ट फीचर्स –

  • यह ऐप आपकी वीडियो में अपना Watermark नही लगाता है।
  • इस ऐप की मदद से आप 360 Degree Video बना सकते है।
  • Android और iOS दोनों डिवाइसेस के लिए फ्री में उपलब्ध है।
  • फोटोज से Slideshow वीडियो बना सकते है।
  • विभिन्न प्रकार की Premium Theme दी गयी है।

गूगल रेटिंग – 4.4

4. PowerDirector

Mobile में वीडियो एडिटिंग के लिए PowerDirector दूसरा सबसे अच्छा ऐप है। इसे Video Edit की उपयोगिता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी मदद से आप आसानी से एडिटिंग कर सकते है। PowerDirector ऐप का इस्तेमाल Professional दिखने वाले वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। यह Chroma-Key, Copyright Free Materials, Effects, Video Stabilizer जैसे Advanced Features प्रदान करता है।

बेस्ट फीचर्स –

  • यह ऐप ज्यादा हिलने वाली वीडियो को Stabilize करने में मदद करता है।
  • इसमें आपको 50+ Filters मिलेंगे, जिससे आप वीडियो को और इफेक्टिव बना सकते है।
  • आप इस ऐप की मदद से अपने वीडियो में Text भी जोड़ सकते है।
  • यह Intro बनाने के विकल्प प्रदान करता है।
  • Chroma Key ऑप्शन की मदद से आप मनचाही Background लगा सकते है।
  • वीडियो को Slow या Fast कर सकते है।

गूगल रेटिंग – 4.4

5. FilmoraGo

Filmora मोबाइल एप्लीकेशन को WonderShare कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। यह वर्तमान में लाखों YouTubers और Vloggers की पहली पसंद है। FilmoraGo सबसे बेस्ट फ्री HD Video Editor ऐप है जो आपको कई प्रकार के फीचर्स देता है। इस एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह आपको कई तरह के Tools भी प्रोवाइड करता है जो आपके वीडियो को और भी बेहतर बनाने में मदद करते है।

बेस्ट फीचर्स –

  • इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो को Trim और Crop कर सकते है।
  • आप अपनी वीडियो में अलग-अलग तरह के Effects और Filters जोड़ सकते है।
  • यह एप्लीकेशन भी आपके वीडियो पर किसी तरह का Watermark नहीं देगा।
  • इस पर आपको 1000 से भी ज्यादा Royalty Free Music दिए गए है।
  • 200 से अधिक फ्री Stickers दिए गये है।
  • फोटो या वीडियो के Background को Blur कर सकते है।

गूगल रेटिंग – 4.5

6. Video Guru

यह YouTube Video बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय वीडियो एडिटर ऐप है। अक्सर लोग बड़े-बड़े YouTubers से यह सवाल पूछते है कि ऐसा Video Banane Ka Apps Bataiye जिसका इस्तेमाल करके हम अपने यूट्यूब चैनल का इंट्रो वीडियो बना सके। हालाँकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो गुरु एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल बहुत सारे Vloggers और YouTubers अपने चैनल का Intro Edit करने में करते है। यह ऐप Trim, Cut, Fast, Slow इत्यादि फीचर प्रोवाइड करता है।

बेस्ट फीचर्स –

  • आप अपने वीडियो की Multi-Layer Editing कर सकते है।
  • इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में कोई भी Sound Effects जोड़ सकते है।
  • यह ऐप आपको 30 Transition Effects प्रोवाइड करता है।
  • फोटो या वीडियो के Background को Blur कर सकते है।
  • HD Quality में वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

गूगल रेटिंग – 4.6

7. OviCut

OviCut, Magic Effects के साथ सबसे अच्छा स्मार्ट वीडियो Editor App है। इसके अतिरिक्त यह एक लाइव गेमिंग वीडियो एडिटर है जिसमें YouTube, Instagram, TikTok के लिए ट्विच गेम क्लिप को आसानी से Edit कर सकते है। आप गेम क्लिप में Music और Text जोड़ सकते है, Livestreaming Video में Transitions और Effects जोड़ सकते है।

बेस्ट फीचर्स –

  • कई प्रकार के ट्रांजीशन और FX effects प्रोवाइड करता है।
  • आप इस ऐप की मदद से अपने वीडियो में कोई भी Music जोड़ सकते है।
  • इसकी मदद से आप अपने वीडियो का Background Blur कर सकते है।

गूगल रेटिंग – 3.8

8. ActionDirector

यह CyberLink द्वारा विकसित किया गया एक Stylish Video Editor App है। ActionDirector की मदद से कोई भी व्यक्ति एक रोमांचक वीडियो बना सकता है, उसे एडिट कर सकता है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकता है। इसमें कुछ In-Build Effects मौजूद होते है जो आपके वीडियो को और भी ज़्यादा एंटरटेनिंग बना देते है। यदि आप Funny, Action या शादी का Video बनाना चाहते है तो एक बार इसे जरूर Try करें।

बेस्ट फीचर्स –

  • यह आपके वीडियो की Brightness, Contrast और Saturation Level को Adjust करने में मदद करता है।
  • इस ऐप पर दर्जनों Transition Effects मौजूद है।
  • Video में एक से बढ़कर एक स्टीकर भी जोड़ सकते है।
  • वीडियो में Background Music लगा सकते है।

गूगल रेटिंग – 4.4

9. Vlogit Video Editor

यह पहला वीडियो एडिटिंग ऐप है जो बहुत सारे Music और Effect के साथ आता है। इसे खासकर YouTubers और Vloggers के लिए बनाया गया है। यह Application आपके Video में किसी भी तरह का Watermark नहीं प्रोवाइड करता है। आप Directly इस ऐप की मदद से YouTube या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते है।

बेस्ट फीचर्स –

  • इस ऐप की मदद से आप कोई भी वीडियो Trim कर सकते है।
  • आप आसानी से एक Animated Template का उपयोग करके एक अद्भुत Intro-Video बना सकते है।
  • व्लॉजिट कई प्रकार के Sticker और Emoji प्रोवाइड करता है जो आपके वीडियो को और भी अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे।
  • यह 15 से अधिक Languages का समर्थन करता है।
  • Slow Motion और Fast Motion में वीडियो बना सकते है।
  • Photo से Video को Slideshow में बना सकते है।
  • Full HD Quality में वीडियो को डाउनलोड या सेव कर सकते है।

गूगल रेटिंग 3.3

10. Videoshow

यह Stylish, Funny और Memes वाले वीडियो बनाने के बेहतरीन Software है। Videoshow आपको उन वीडियो का उपयोग करके मजेदार मूवी बनाने में सक्षम बनाता है जिन्हें आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस में शूट और स्टोर करते है। यह Directors और Beginners दोनों के लिए एक Best Practical Video Editing ऐप है। कोई भी व्यक्ति बहुत आसान तरीके से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकता है।

इस Video Maker में आपको Blurred Background, Video Dubbing, Fast/Slow Motion, Pan & Zoom इत्यादि अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे।

बेस्ट फीचर्स –

  • म्यूजिक वीडियो, स्लाइड शो, या Vlog बनाने के लिए इसमें मौजूद शानदार थीम का उपयोग करें।
  • यह ऐप कई सारे Background Music प्रोवाइड करता है। इसके अलावा आप वीडियो में अपने डिवाइस से Local Song भी जोड़ सकते है।
  • आप वीडियो में कई तरह की Style और Fonts के टेक्स्ट भी जोड़ सकते है।
  • विभिन्न प्रकार की GIF Images भी बन सकते है।
  • इसमें 50 से भी अधिक Transition Effect दिए गए है।

गूगल रेटिंग – 4.5

11. Funimate Video Editor & Maker

Funimate सबसे अच्छे Video Editing App में से एक है जिसे आप अपने मोबाइल पर उपयोग कर सकते है। साथ ही आप यहां उन लाखों Funimate Users से जुड़ें रह सकते है जो एडवांस वीडियो एडिट करते है। Funimate ऐप के साथ, आप Unique और Advanced Vedio Edit फीचर्स की सहायता से बहुत तेज़ी से PRO Video Edit करने में सक्षम होंगे।

बेस्ट फीचर्स –

  • इस एप्लीकेशन यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।
  • इसमें Overlays और Backgrounds के लिए 1000 से भी अधिक फोटोज जोड़े गए है।
  • यह उपयोगकर्ताओं को Multi Layer Editing की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस पर विभिन्न प्रकार के Animation, Effects, Filters और Transitions उपलब्ध है।
  • Funimate में उपयोगकर्ताओं के लिए 100 से भी अधिक Effects दिए गए है।

गूगल रेटिंग – 4.4

Conclusion

यह बात ज्ञात है कि कोई भी व्यक्ति अपनी Vlogging और YouTube Channel की Journey मोबाइल से ही शुरू करता है। आज के समय में बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म मौजूद है जहाँ आप अपना टैलेंट वीडियो के ज़रिये दिखा सकते है। इसीलिए लोग अक्सर अच्छे Video Banane Ka Apps तलाश करते है। हालाँकि, वीडियो बनाना तो सबके लिए आसान है मगर जब बात एडिटिंग की आती है तो बहुत सारे लोग इसमें मात खा जाते है।

इसलिए आज के लेख में मैंने कुछ सबसे बेस्ट एडिटिंग ऐप्स के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके कोई भी आसानी से अपना वीडियो एडिट कर सकता है। अगर आपको हमारा आज का लेख पसंद आया है तो Comment बॉक्स में अपने विचार हमारे साथ जरूर साँझा करें और इस जानकारी को आगे पहुंचाने के लिए इसे अपने दोस्तों, घरवालों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें।

Video Banane Wala Apps से जुड़े FAQs

प्रश्न 1. यूट्यूब इंट्रो वीडियो एडिट करने के लिए कौन से वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करें?

उत्तर- अपने YouTube चैनल की Intro Video एडिट करने के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल करें।

  • GoPro Quick
  • Video Guru
  • Vlogit

प्रश्न 2. क्या यह सभी वीडियो एडिटिंग ऐप फ्री है?

उत्तर- जी हाँ, ऊपर लेख में बताए गए सभी Video Editing App बिलकुल Free है। कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को आसानी से इंस्टॉल कर सकता है।

प्रश्न 3. Vlog बनाने के लिए कौन से वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करें?

उत्तर- Vlog बनाने के लिए इन वीडियो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करें:

  • PowerDirector
  • KineMaster
  • GoPro Quick

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 123

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment