Instagram दुनिया की सबसे लोकप्रिय Social Networking Site है, जिसका इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। ये एक ऐसी Application है जिसकी मदद से हम मीलों दूर बैठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से Chatting एवं Photo/ Video Sharing कर सकते है। वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि, इंस्टाग्राम पर उसके ज्यादा से ज्यादा Followers हो इसी के चलते आज का ये आर्टिकल Instagram Par Follower Kaise Badhaye इसी पर आधारित है।
Table of Contents
इंस्टाग्राम एप्लीकेशन धीरे-धीरे करके भारत ही नहीं, अपितु अन्य देशों में काफी प्रचलित हो गई है, जिसके चलते ये अपने उपयोगकर्ता के लिए विभिन्न तरह के नए Features लाती रहती है। जैसे कि आप अब इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके ज्यादा Followers होना जरूरी है। बहुत से ऐसे लोग होते है जो इंस्टाग्राम के जरिये पैसे तो कमाना चाहते है परन्तु उनके इतने Followers नहीं होते, इसलिए वे Google पर Insta Follower Kaise Badhaye का तरीका खोजते रहते है।
अगर आप भी जानना चाहते है कि Instagram Followers Kaise Badhaye या Instagram Me Followers Kaise Badhaye का तरीका क्या है तो आपके इन सारे सवालों के जवाब आपको आज के इस लेख में मिलने वाले है।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
इंस्टाग्राम दुनियाभर में इस्तेमाल किये जाने वाला सबसे लोकप्रिय एप्प है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ये एक ऐसा सोशल मीडिया एप्प है जहाँ पर आप काफी कम समय में Popular हो जाते है पर इसके लिए आपके Followers होना जरूरी है। नीचे हमने आपको Instagram Pe Followers Kaise Badhaye इसके कुछ तरीके बताये है।
1. सबसे पहले अपने Instagram Account को Personal Account से Professional Account में बदले।
2. इसके बाद हर रोज Trending Topics को इंस्टाग्राम पर Post करे।
3. इंस्टाग्राम पर Reach बढ़ाने के लिए हफ्ते में एक बार Live जरूर आये।
4. अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Ads का इस्तेमाल करें।
5. इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए अन्य सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करे।
6. अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को लोगों के साथ Share करने के लिए कहे।
7. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें।
8. यूजर्स द्वारा पसंद किये जाने वाले Topics को ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें।
9. पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट्स और लाइक्स पाने के लिए यूजर्स से पोस्ट में किसी Question के जवाब एवं Reviews मांगे।
10. सही और स्प्टष्ट जानकारी ही पोस्ट करें, इससे यूजर्स के आपके प्रति विश्वाश बढ़ता है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 2 खास तरीके
यदि आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश करते हुए काफी हो गया, लेकिन अब तक आपके इतने फॉलोवर्स नहीं बढ़े है तो आप इन दोनों तरीकों को अपनाकर Instagram Par अपने Followers बढ़ा सकते है। इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के 2 सबसे बेहतरीन तरीके इस प्रकार है –
- Free तरीका
- Paid तरीका
1. Free तरीके से Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये
इसके लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को Professional Account में बदल होगा। नीचे हमने आपको इसके बारे में Step by Step जानकारी दी है कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में कैसे बदल सकते है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में “Instagram App” को Open करे।
2. इसके बाद अब नीचे की ओर आपको दाई तरफ (Right Side) “Profile” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
3. अब ऊपर आपको दाई तरफ (Right Side) तीन लाइन दिखेगी उस पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प शो होंगे, उस में से सबसे पहले वाले विकल्प “Settings” पर क्लिक करे।
5. अब अगले पेज पर आपको “Account” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, सबसे नीचे दिए गए विकल्प “Switch to Professional Account” पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपको Account Type सिलेक्ट करने के 2 ऑप्शन मिलेंगे; Business और Creator जो टाइप आप सेलेक्ट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
(यदि आप Artist, Writer, Photographer या Video Creator है तो Creator के विकल्प पर क्लिक करे और अगर आप Business से जुड़ी Profile बनाना चाहते है तो Business Account पर क्लिक करे)।
8. अब अगली स्क्रीन पर आपको ‘Category’ का ऑप्शन दिखाई देगा, आपने जिस भी Category से सम्बंधित Page बनाया है उसे Select करे।
9. अब आपके सामने “Review Your Contact Info” के नाम से एक नया Page खुलेगा, इस पेज में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि Contact Number, Address आदि इन सब को भरे।
10. अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Professional Account में बदल चुका है। आप अपनी Profile में जाकर Photos या Videos पोस्ट कर सकते है।
तो ये था इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का Free तरीका, चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि Paid तरीका अपनाकर Instagram Par Followers Kaise Badhaye जा सकते है।
2. Paid तरीके से Instagram Ke Followers Kaise Badhaye
Instagram एक ऐसी Social Networking Site है जो टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर के साथ काफी आगे बढ़ चुकी है जिसके चलते आज के समय इसका इस्तेमाल पैसे कमाने एवं किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ज्यादा भी किया जा रहा है। लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी, जिसके बाद ही आप अपने इंस्टाग्राम Followers को बढ़ा सकेंगे।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ाना चाहते है तो नीचे हमने आपको एक Paid तरीका बताया है जिसके जरिये आप इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ा सकते है ये एक ऐसा तरीका है जो बड़े-बड़े Celebrities तक भी अपनाते है।
1. सबसे पहले अपने “Instagram Account” को ओपन करे।
2. अब दाईं तरफ (Right Side) आपको “Instagram Profile” का ऑप्शन दिखेगा उस पर जाये।
3. अब अगली स्क्रीन पर आपको ऊपर की ओर तीन विकल्प दिखेंगे, उसमें से “Promotion” के विकल्प पर क्लिक करे।
4. इसके बाद आपको “Choose a Post” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
5. इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा डाली गई सारी “Post” आ जायेंगी। इन में से वो पोस्ट चुने, जो आपको लगता है कि ये पोस्ट लोगों द्वारा ज्यादा पसंद की जाएगी।
6. जैसे ही आप अपनी Post को सिलेक्ट करेंगे, तो आपके सामने “Most Profile Visits” के नाम से एक ऑप्शन आएगा, उस पर जाये।
7. अब आपको “Special ad Category” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
8. इसके बाद आपको “Location” सिलेक्ट करने को कहा जायेगा।
इसमें आपको वो लोकेशन सिलेक्ट करनी है जहाँ की Audience को आप अपनी Post दिखाना चाहते है, जैसे कि अगर आप India में अपनी पोस्ट दिखाना चाहते है तो “India” को चुने।
9. अब अगली स्क्रीन पर आपको “Interest” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
Interest के ऑप्शन में आपको जिस तरह का Content आप बनाते है वो सिलेक्ट करना है जैसे कि अगर आप Social Media Marketing से जुड़ा Content बनाते है तो उस पर क्लिक करे।
10. इसके बाद आपको अपनी AD के Budget को चुनना है। जितना ज्यादा आप Budget चुनते है तो उतने ही ज्यादा Chances होते है आपके Followers बढ़ने के।
11. Ad के लिए आप पेमेंट Paytm, UPI या Net Banking आदि के द्वारा कर सकते है।
तो ये थे Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App के आसान तरीके, जो आपको जरूर पसंद आये होंगे।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye APK
Facebook के बाद Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Application है जिसका इस्तेमाल Millions के करीब यूजर्स द्वारा किया जा रहा है। इंस्टाग्राम एक ऐसी एप्लीकेशन है, जहाँ पर लोगों में किसके सबसे ज्यादा Followers करके कम्पटीशन चलता रहता है।
बहुत से लोगों द्वारा Google पर सर्च किया जाता है कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye App 2022 क्या है? अगर आप भी इन Apps के बारे में जानना चाहते है तो नीचे हमने आपको कुछ Apps के नाम बताये है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
- Popular Up
- Getinsta
- Followers Gallery
- Top Follow Android
- Insta Followers Pro
- Real Followers
- Fast Followers And Like for Instagram
- Followgir App
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए [Tips]
नीचे हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इसका बिलकुल Free एवं आसान तरीका बताया गया है, जिसके लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क को देने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो हमारे द्वारा नीचे दी गई इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की ट्रिक को Follow करे, जिसके बाद आपके चुटकियो में Followers बढ़ना शुरू हो जायेंगे।
#1. Hashtag Use करके
Hashtag Instagram Followers बढ़ाने में मदद करता है, जब भी आप कुछ भी New Post करते है तो उसके साथ Hashtag का Use करे। आप अपना भी कुछ Best Hashtag बना सकते है जो दुसरे Logo को भी पसंद आये, जैसे आप #Instafollow, #Like 4 Like, #Followback इस प्रकार के Hashtag Use करके अपने Instagram Followers बढ़ा सकते है।
#2. Instagram Information सही लिखे
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सही Information लिखे। इंस्टा में अपना Real Photo लगाये, और Description में अच्छी Information भरे, Instagram Bio में अगर आपकी कोई Website या Blog है तो उसकी Link डाले।
#3. Account को Attractive बनाये
आपका Account दिखने में अच्छा हो, उसकी Profile Photo भी अच्छे रखे और Biography को अच्छे से लिखे। अगर आपके Account में अच्छी Post और Photos, Videos होंगे तो लोग उसको देखना पसंद करेंगे और आपको Follow करेंगे।
#4. Caption लिखे
जब भी आप कोई Post करते है तो उसके Caption में जरुर लिखे, Photo के Caption में कोई सवाल जरुर लिखे, ताकि ज्यादा Comment आ सके और आपके Follower बढ़ सके।
#5. Latest Content Share करे
आज सभी लोग Latest बातों को जानने में Interest रखते है और हर तरह की News से Update रहना पसंद करते है। अगर आप ऐसी कोई Post करते है तो आपको ज्यादा Follower मिल जाएँगे और आपके Followers भी बढ़ जाएँगे।
#6. Instagram Account Promote करे
आपके पास जो भी Social Media Sites है जैसे कि Google+, Twitter तो ऐसी जगह पर अपने Instagram Account के बारे में बताये अपने Profile की Link Share करे, इससे भी आपके Instagram Followers बढ़ सकेंगे।
#7. Facebook से Connect करे
Facebook ऐसी Social Site है जहाँ पर ज्यादातर लोग Active रहते है। Instagram Account आप आसानी से Facebook से Connect कर सकते है। इससे आप जो भी Update करेंगे वो Facebook पर भी दिखाई देगा और जिन लोगों ने आपको अभी तक Follow नहीं किया है वो भी Follow करेंगे।
#8. Like And Comment
जब भी हम Instagram पर या किसी भी Social Networking Site पर किसी दुसरे के Photo या Post Like करते है और Comment करते है तो इससे हमारी Social Site पर होने की Activeness पता चलती है। Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए दूसरों की Post को Like और Comment जरुर करें।
#9. Others को Follow करे
Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए दूसरों को Follow करना होगा, तभी दुसरे Instagram Users आपको Follow करेंगे। आप अपने Follower बढ़ाने के लिए उन सभी को Follow करे, जिन्होंने आपको Follow किया है। ऐसा करने पर जिन्होंने आपको Follow किया है उनके Follower को भी Notification मिलेंगे, जिससे आपके Follower बढ़ जाएँगे।
#10. Photos, Videos और Post Upload करे
Instagram पर आपको Daily Post और Photos, Videos Upload करना होगा, जिससे आपको Like और Comments मिलेंगे और जितने भी Users आपकी Post Like करेंगे। उनके Follower को भी आपकी Post Show होगी, जिससे आपको ज्यादा Follower मिल सकते है।
यह थे Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free तरीके, जिन्हें कोई भी इंस्टाग्रामर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Conclusion
तो ये थे कुछ आजमाए हुए तरीके Instagram Followers Kaise Badhaye से जुड़े उम्मीद है कि दिए गए तरीके आपको जरूर पसंद आएंगे। Instagram Me Followers Kaise Badhaye की जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरूर बताये। इस Post के जरिये आप सभी को Instagram Me Real Followers Kaise Badhaye यह सिखने को मिला, हम आशा करते है की हमने आपको अच्छे से समझाया।
यह जानकारी आप अपने Friends को भी दे और Social Media पर भी यह Post जरुर Share करे, जिससे और भी लोगों को
Instagram Follower Badhane Ke Tarike के बारे में पता चले।
Instagram पर Follower बढ़ाने से जुड़े FAQ
- इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Football Player “Cristiano Ronaldo” के है। Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर 337 Million फॉलोवर्स है।
- इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए क्या करना पड़ता है?
Instagram पर फेमस होने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदलना होगा। इसके बाद हर रोज कुछ न कुछ Trending Topics को अच्छे Hashtags के साथ पोस्ट करना होगा, जिसके बाद आपकी पोस्ट काफी ज्यादा Reach करेगी और आप फेमस हो पाएंगे।
- क्या इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए कोई App है?
जी हाँ, इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए कई सारे Apps मौजूद है जैसे कि Follower Pro, Insta Likes और Get Insta App आदि।
bahut he badiya article likha hai apne.
Comment:very nice
sir iss trick mujhe accha laga..thank u sir useful trick share ke liye
Hi I am looking for a film, 70’s i think, a girl live with her family and a relative or friend of a relative comes to stay but she is a witch. The girl is trying to tell her dad the house guest is a witch and he doesn’t believe her, the witch kills a neighbour but eventually gets caught out. The girl who keeps trying to tell her dad has huge curly hair – thats all i know. Thanks