दोस्तों आप अपने फोन में इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपने ऑनलाइन वीडियोज या मूवीज तो ज़रूर देखी होगी और इसके लिए आपने यूट्यूब का इस्तेमाल भी किया होगा। यूट्यूब पर आपको हर तरह की वीडियोज मिल जाती है और उन वीडियोज के यूट्यूब पैसे भी देता है इसी लिए हम आपको आज एक इसी तरह की एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम Vigo Video App है।
Table of Contents
इस एप्लिकेशन में आपको बहुत सारे फनी, कार्टून, डांसिंग आदि कैटेगरी के वीडियोज मिल जायेंगे और यह एप्लिकेशन इन वीडियोज के कुछ पैसे भी देती है। इसमें आप भी अपना अकाउंट बनाकर वीडियोज अपलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है। अगर आप विगों वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Vigo Video App Kya Hai
Vigo Video App एक ऐसी एप्लिकेशन है जिसमे आपको बहुत तरह के वीडियोज देखने को मिल जायेंगे और आप यहाँ पर अपना वीडियो बनाकर अपलोड भी कर सकते है। विगों वीडियो एप्स में आप 15 से 30 सेकंड के ही वीडियोज अपलोड कर सकते है और आपको यहाँ यूट्यूब की ही तरह अपने वीडियोज के पैसे भी मिलेंगे। इस एप्लिकेशन की 4.3 की रेटिंग है और इसका उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता की संख्या 100 मिलियन के आस-पास पहुँच गई है। यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है फ़ेमस होने का और आप इसके साथ पैसे भी कमा सकते है, हो सकता है भविष्य में ये भी यूट्यूब जितना पॉपुलर हो जाए।
Vigo Video App Kaise Use Kare
यदि आप भी वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में Vigo Video App Download Karna होगा आप निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते है:
Step 1: Download Application
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्लेस्टोर ओपन करे और सर्च बार में Vigo Video – Funny Short Video App सर्च करे और फिर इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर ले।
Step 2: Open Application And Click On Skip
डाउनलोड होने के बाद इसे सिम्पली ओपन कर ले, ओपन होने के बाद आपके सामने कुछ पेज आएँगे आपको उन्हें Skip देना है और मुख्य पेज पर आ जाना है जहाँ आपको बहुत सारे वीडियोज दिखने लगेंगे।
Step 3: Click On Register
अब आपको ऊपर एक Register/Login का बटन दिखेगा, आपको पर उस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको Register करके Login होने के कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे- Phone Number, Email, Facebook, Instagram आप किसी से भी Register करके Login हो जाए, जिससे आपकी Vigo Video App पर एक Account या Id बन जाएगी।
Step 4: Upload Videos
इस एप्लिकेशन में आप सभी तरह के वीडियोज अपलोड कर सकते है इसमें आपके लिए कोई कैटेगरी नहीं होती है वीडियो अपलोड करने के लिए आपको इसके होम पेज पर कैमरा का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दे। अब आपका कैमरा ओपन हो जायेगा आप उससे वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है या आप अपनी पहले से बनी वीडियो को Library Option में जाकर अपलोड कर सकते है। यह ऑप्शन भी आपको वहीं पर मिल जायेगा।
Vigo Video App Se Paise Kaise Kamaye
Vigo Video Application से पैसे कामना काफी आसान है बस आपके पास कुछ न कुछ टैलेंट होना चाहिए जिससे आप बेस्ट से बेस्ट वीडियोज बना सके। जितनी अच्छी वीडियो बना कर आप अपलोड करेंगे उतना ही ज़्यादा आपको Flames मिलेंगे, जिसे आप अपनी देश के पैसे के रूप में बदल सकते है। इसमें एक डॉलर हो जाने पर आप इस पैसे को अपने अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते है, Paypal और Paytm Account के द्वारा। परन्तु इसके लिए आपको अपने Paypal या Paytm Account को Vigo Video App से Link करवा देना है।
Link PayPal And Paytm Account
इसके लिए आपको Setting में जाना है वहाँ आपको कुछ विकल्प दिखेंगे आपको Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने बहुत सारे अकाउंट दिखने लगेंगे जैसे- Facebook, Google, Twitter, YouTube, PayPal और Paytm आप जिस भी अकाउंट को विगो एप्प से कनेक्ट करना चाहते है उसे उसके सामने वाले Link ऑप्शन पर क्लिक करके कनेक्ट कर लेना है और आप Paypal और Paytm को कनेक्ट करके विगो एप्प से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Conclusion:
यह एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन है जिसमे आप अपने टैलेंट को दिखा कर फेमस हो सकते है और इसमें आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे। इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। विगो वीडियो एप्प में आपको वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे फंक्शन भी मिल जायेंगे जिससे आप बहुत अच्छे वीडियो बना सकते है तो अगर आपको हमारी पोस्ट Vigo Video Ki Jankari पसंद आयी हो तो इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे।