IBPS Kya Hai – योग्यता एवं सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट 2022!

IBPS Kya Hai: आईबीपीएस को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं, आईबीपीएस संस्था सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पदों

Editorial Team

IBPS-Kya-Hai-IBPS-Bank-List-IBPS-Exam-Ke-Liye-Qualification-IBPS-PO-2019-IBPS-Exam-Ka-Pattern-IBPS-PO-Exam-2019-Syllabus

IBPS Kya Hai: आईबीपीएस को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं, आईबीपीएस संस्था सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाती है।

IBPS एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं को सबसे अधिक संख्या में नौकरी के अवसर प्रदान करता आ रहा है। आज लगभग हर छात्र का सपना बैंक में नौकरी करने का होता है, और हो भी क्यों ना यह पद करियर, वेतन, और प्रतिष्ठा की दृष्टि से युवाओं के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। प्रत्येक साल में लगभग बीस लाख छात्र IBPS Clerk तथा PO के पद के लिए आवेदन करते है।

अगर आपका भी सपना बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का है, तो आपको इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे IBPS Kya Hota Hai, IBPS Full Form in Hindi क्या है, आईबीपीएस योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, और IBPS Exam Date 2022 क्या है पता होना जरुरी है, और आज आपको ये सारी जानकारी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली हैं।

इसके अलावा यदि आप IBPS PO Kya Hota Hai, IBPS Me Kon Kon Se Bank Aate H और IBPS Ki Taiyari Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आज इस पोस्ट में आप इसके बारे में भी जानेंगे।

IBPS Exam Ki Tayari Kaise Kare

IBPS Kya Hai 

IBPS को Institute Of Banking Personnel Selection कहते हैं। इसकी स्थापना 1975 में हुई थी, IBPS संस्था हर वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में IBPS PO, Clerk, IBPS RRB Clerk और Officer Grade के पदों पर राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाती है, जिसके आधार पर बैंकों में कर्मचारियों का चयन किया जाता है। आईबीपीएस संस्था को बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

IBPS में विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भर्तियां होती हैं जैसे PO, Clerk, SO, बैंक में यह सभी पद बहुत ही प्रतिष्ठित होते हैं।

आईबीपीएस क्या है (IBPS in Hindi) ये तो आपने जान लिया आईये अब IBPS PO Meaning in Hindi से जुड़ी बाकी जानकारी के बारे में जानते हैं:

संस्था का नाम Institute Of Banking Personnel Selection (IBPS)
परीक्षा का स्तर राष्ट्रीय
परीक्षा का उद्देश्य पब्लिक सेक्टर बैंक और रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में PO, Clerk, SO के पदों पर नियुक्ति कराना
परीक्षा का आयोजन साल में एक बार
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा की भाषा हिंदी, इंग्लिश
आधिकारिक वेबसाइट ibps.in

IBPS Full Form in Hindi

IBPS Full Form “Institute Of Banking Personnel Selection” होता है, जिसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कहते हैं। यह भारत की एक ऐसी संस्था है, जो भारत के विभिन्न बैंकों में अलग- अलग पदों के लिए परीक्षा के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति कराती है।

आईबीपीएस योग्यता 

आईबीपीएस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निचे बताई गयी योग्यताएं होनी चाहिए।

  • शैक्षिक योग्यता: IBPS Exam 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। फिर चाहे वह किसी भी विषय में किया हो।
  • आयु सीमा: आईबीपीएस परीक्षा के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए।
  • कंप्यूटर का ज्ञान: उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि IBPS PO, Clerk परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है।
  • भाषा: उम्मीदवार को राज्य क्षेत्र की आधिकारिक भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।

IBPS के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं 

IBPS (PO)

आईबीपीएस पीओ 2021 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यह तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा एक क्वालिफाइंग परीक्षा है, इसमें पास होने उम्मीदवार इसके दूसरे चरण यानि मुख्य परीक्षा में बैठ सकते है। उम्मीदवारों का चयन मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों पर निर्भर करता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में 3 सेक्शन होते है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है तथा इस परीक्षा में अंग्रेजी सेक्शन से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड से 35 प्रश्न और रीजनिंग में भी 35 प्रश्न पूछे जाते है, जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

विषय प्रश्नों की संख्या
इंग्लिश 30
रीजनिंग 35
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड35

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

IBPS PO Mains Exam में 4 Section होते है, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते है, केवल वे ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते है यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होती है, जिसके लिए समय 3 घंटे 30 मिनट का होता है तथा एक गलत जवाब के लिए 0.25 नेगेटिव मार्किंग होती है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
अंग्रेजी भाषा354040 मिनट
मात्रात्मक योग्यता356045 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड456060 मिनट
सामान्य जागरूकता404035 मिनट
अंग्रेजी (निबंध और पत्र लेखन)22530 मिनट
कुल 1572253 घंटे 30 मिनट

Interview (साक्षात्कार)

दोनों परीक्षा पास करने के बाद चयनित उम्मीदवार का साक्षात्कार होता है, इसके लिए आप पूरी तरह से तैयार रहे कि आपसे जो भी प्रश्न पूछे जाये आप उनका विनम्रता से सही जवाब दे, तथा आप अपने जवाब इस तरह से दे की उन्हें प्रभावित कर सके। साक्षात्कार में आपकी क्षमताओं के आधार पर ही आपका चयन किया जाएगा।

IBPS PO के लिए योग्यता

आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष
अधिकतम - 30 वर्ष
राष्ट्रीयता भारत का नागरिक
नेपाल अथवा भूटान के विषय
शैक्षिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री

IBPS PO Exam Date 2022

निचे दी गयी टेबल में आपको IBPS PO Exam Date 2022 से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन और तिथियों के बारे में बताया गया है:

सब्जेक्ट एग्जाम डेट्स
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 15, 16, 22 अक्टूबर 2022
IBPS PO मुख्य परीक्षा 26 नवम्बर 2022

जरूर पढ़े: CID Officer Kaise Bane? – यहां जाने CID ऑफिसर बनने के लिए योग्यता व एग्जाम पैटर्न!

IBPS (Clerk)

उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है। यह परीक्षा दो चरणों में होती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा में 3 सेक्शन होते है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है तथा इसमें 100 अंकों के साथ कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए समय 1 घंटे का होता है। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत जवाब पर .25 की नेगेटिव मार्किंग की भी जाती है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
संख्यात्मक क्षमता353520 मिनट
रीजनिंग353520 मिनट
कुल10010060 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

IBPS Clerk 2022 मेन्स का परीक्षा पैटर्न बदल दिया गया है अब इसमें 4 सेक्शन होंगे जिसमें कुल 190 प्रश्न है जिन्हे हल करने के लिए समय 160 मिनट है। पिछले साल कंप्यूटर एप्टीटुड और रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन अलग-अलग होते थे लेकिन नए अपडेट में दोनों सेक्शन में एक साथ 50 प्रश्न आते है जिसके लिए समय 45 मिनट है। आईबीपीएस मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाती है तथा इसमें प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की कटौती के साथ नेगेटिव मार्किंग भी है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य वित्तीय जागरूकता505035 मिनट
सामान्य अंग्रेजी404035 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड506045 मिनट
मात्रात्मक योग्यता505045 मिनट
कुल190200160 मिनट

IBPS Clerk 2022 Syllabus:

आगे आपको आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस बताया गया है:

  • अंग्रेजी भाषा: इसमें आपका अंग्रेजी का Basic Knowledge होना चाहिए, इसमें आपसे वर्ड फार्मेशन, सेंटेंस अरेंजमेंट, स्पेलिंग सेक्शन आदि तरह के प्रश्न पूछे जाते है।
  • कंप्यूटर एप्टीट्यूड: कम्प्यूटर विषय में कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न आते है जैसे- एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट, एमएस ऑफिस, एमएस वर्ड, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि।
  • सामान्य वित्तीय जागरूकता: इसमें अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, वित्त, कृषि, विपणन आदि को शामिल किया जाता है।
  • मात्रात्मक योग्यता: इसमें आपसे गणित के प्रश्न पूछे जाएँगे जैसे- प्रतिशत और औसत, अनुपात, समय और दूरी, दर, लाभ और हानि, ऊँचाई और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज आदि प्रश्न पूछे जाते है।

IBPS Clerk  के लिए योग्यता

आयु सीमा न्यूनतम - 20 वर्ष, अधिकतम - 28 वर्ष
राष्ट्रीयता भारत का नागरिक
नेपाल अथवा भूटान के विषय
शैक्षिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री

IBPS Clerk 2022 Exam Date

आईबीपीएस क्लर्क CWE VII 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है:

आईबीपीएस एग्जाम डेट्स
IBPS Clerk प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 3, 4 सितम्बर 2022
IBPS Clerk मुख्य परीक्षा 8 अक्टूबर 2022

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े: IPS Kaise Bane? – आईपीएस बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा की पूरी जानकारी!

IBPS RRB

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आईबीपीएस RRB की परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए लिए नियुक्ति की जाती है।

IBPS RRB की परीक्षा भी दो चरणों में ली जाती है-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)

असिस्टेंट पद के लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाता है, इसमें परीक्षार्थी का सिलेक्शन Mains Exam के अंकों सके आधार पर किया जाता है और ऑफिसर ग्रेड ले पदों के लिए Mains Exam क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड लिया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

विषय प्रश्नों की संख्या
रीजनिंग 40
मात्रात्मक योग्यता 40

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

SectionNo. of Question
रीजनिंग 40
मात्रात्मक योग्यता 40
हिंदी/इंग्लिश 40
कंप्यूटर ज्ञान 40
सामान्य जागरूकता 40

IBPS SO

आईबीपीएस एसओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personal Selection “Specialist Officer” होता है, आइबीपीएस एसओ की परीक्षा विशेषज्ञ अधिकारी के पद के लिए आयोजित की जाती है, जैसे आईटी ऑफिसर, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन और विपणन अधिकारी आदि।

IBPS SO की परीक्षा भी तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
रीजनिंग 50 50 40 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज 50 25 40 मिनट
जनरल अवेयरनेस विथ स्पेशल रेफ़रेन्स टू बैंकिंग इंडस्ट्री 50 50 40 मिनट
कुल 150 125120 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पदों के लिए:

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
पेशेवर ज्ञान 60 60 45 मिनट

राजभाषा अधिकारी के पद के लिए:

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
पेशेवर ज्ञान (वैकल्पिक)45 60 30 मिनट
पेशेवर ज्ञान (वर्णनात्मक ज्ञान)2 60 30 मिनट

IBPS SO के लिए योग्यता

आयु सीमा न्यूनतम - 20 वर्ष, अधिकतम - 30 वर्ष
राष्ट्रीयता भारत का नागरिक
नेपाल अथवा भूटान के विषय
शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री

IBPS SO Exam Date 2022

IBPS SOExam Dates
प्रारंभिक परीक्षा 24,31 दिसम्बर 2022
मुख्य परीक्षा 29 जनवरी 20223

IBPS Bank List

भारत में IBPS के द्वारा 19 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks) और सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों (Public Sector Banks) के लिए कर्मचारियों की भर्ती और चयन किया जाता है। भारत में IBPS के अंतर्गत 19 बैंकों में कर्मचारियों की नौकरियों के लिए आवेदन किये जाते है, जिसकी सूची हम आपको नीचे दे रहे है।

  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • देना बैंक
  • इंडियन बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक

IBPS के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पद

  • IBPS Clerk
  • IBPS PO
  • IBPS RRB Clerk
  • IBPS RRB PO
  • IBPS SO

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: IAS Ki Tayari Kaise Kare? – IAS के लिए योग्यता, आयु, सिलेबस, कार्य एवं एग्जाम की सम्पूर्ण जानकारी!

IBPS के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

आईबीपीएस हर साल बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्तियां (IBPS Recruitment) निकालती है, जिन्हें आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ‘ibps.in’ पर जाकर देख सकते हैं।

IBPS Exam 2022 तीन चरणों में होता है – पहला है प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और दूसरा चरण है मुख्य परीक्षा (Mains Exams), मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार तीसरे चरण यानि साक्षात्कार (Interview) के लिए चुने जाते है। आपको एक बात और बता दें की IBPS Clerk Exam में साक्षात्कार नहीं होता है।

IBPS के लिए आवेदन के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. आईबीपीएस पीओ अथवा क्लर्क पद पर आवेदन के लिए आप आईबीपीएस  की आधिकारिक वेबसाइट  “ibps.in” पर जाएँ।
  2. अब आपको इसके होम पेज पर IBPS Probationary Officer/ Clerk भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन पर प्रोवाइड की गई लिंक पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आप “New Registration” पर क्लिक करें और सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डालें।
  4. अपनी फोटो अपलोड करें और हस्ताक्षर जोड़ें।
  5. इसके बाद अपनी मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करें, और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपको आपकी पंजीकरण आईडी यानि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी ईमेल आई डी पर प्राप्त हो जाएंगे।
  7. अब आप परीक्षा केंद्र का चुनाव करें, ध्यान रखें कि फॉर्म जमा हो जाने के बाद आप आप फिर उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते।
  8. इसके बाद आप ऑनलाइन UPI के जरिए या Net Banking के जरिए फीस का भुकतान करें, और इसके बाद आप अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

IBPS Ki Taiyari Kaise Kare

आगे आपको आइबीपीएस की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताई गयी है जिसे जरूर फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको IBPS के Exam Pattern और Syallbus को समझना होगा.
  • इसके बाद IBPS की तैयारी करने के लिए विभिन्न विषयों की कुछ अच्छी बुकों को खरीदें और खुद के नोट्स तैयार करें.
  • आपको एक Proper Time Manage करना होगा, सभी विषयों के लिए समय निश्चित कर ले, इससे आप सारे विषय पर अच्छे से ध्यान दे पाएँगे।
  • अपने कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें, आप तैयारी के लिए इंटरनेट, यूट्यूब की मदद ले सकते हैं और चाहें तो कोई अच्छी कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं.
  • आपको दैनिक होने वाली गतिविधियों पर ध्यान देना होगा जैसे- करेंट अफेयर्स, प्रतिदिन की घटनाओं और बैंकिंग, वित्त उद्योग से जुड़ी जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए आप को Up To Date रहना होगा,
  • सामान्य ज्ञान से आप बैंक की परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आप सामान्य ज्ञान की Books और डेली न्यूज पेपर पढ़े।
  • IBPS Exam में अच्छे अंक लाने के लिए आप IBPS Practice Test और Moc Test की Help ले सकते है और पिछले साल के Question Paper की भी Help ले सकते है।

Conclusion:

तो दोस्तों अब आप भी जान गए होंगे कि किस तरह से आपको IBPS की तैयारी करनी चाहिए। अगर आपका सपना बैंक की नौकरी करने का है तो यह आपके करियर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। IBPS Kya Hai in Hindi, ibps clerk age limit और आईबीपीएस की जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताये, उम्मीद करते है आपको IBPS Exam Ke Bare Me Jankari यहां पूरी तरह प्राप्त हुई होगी आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें? में यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे बता सकते हम तक पहुँचने का पूरा प्रयास करेंगे, धन्यवाद!

IBPS Exam 2022 से जुड़े FAQ’s

  • IBPS Prelims Exam 2022 कब है?

आईबीपीएस प्रीलिम्स की डेट 15, 16, 22 अक्टूबर 2022 है.

  • IBPS SO Full Form क्या होता है?

आईबीपीएस एसओ का फुल फॉर्म Institute of Banking Personal Selection “Specialist Officer” होता है.

  • आईबीपीएस का क्या काम होता है?

आईबीपीएस एक ऐसी संस्था है, जो सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में क्लर्क, पीओ के पदों के लिए परीक्षाएँ आयोजित करवाती है, और बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति करती है.

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 245

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

27 thoughts on “IBPS Kya Hai – योग्यता एवं सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट 2022!”

  1. Sir क्या IBPS exam के लिए Graduation में कितना percentage होना चाहिए।
    Answer जरूर दिजिए गा ।

    Reply
  2. Mujhe IBPS me Qualifications ke bare details me jankari chahiye. Ex- Height kitna chahiye, Graduation me kitna %marks chahiye etc.

    Reply
  3. आपकी जानकारी से मैं संतुष्ट हूँ.
    लेकिन एक प्रश्न है .
    जो part 3 में है वो form apply कर सकता है.

    Reply
  4. Mujhe IBPS ke bare mein puri details chahiye graduation me kitna %change..
    IBPS course kitna month hota hai aur jaruri hai complete english bolna

    Reply

Leave a Comment