Paytm Postpaid Kaise Activate Kare? – जानिए पेटीएम पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल कैसे करते है!

आज की टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीने का तरीका ही बदल दिया है। Paytm द्वारा ग्राहकों को मोबाइल वॉलेट की अच्छी सुविधा दी जा रही है...

Editorial Team

आज की टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीने का तरीका ही बदल दिया है। Paytm द्वारा ग्राहकों को मोबाइल वॉलेट की अच्छी सुविधा दी जा रही है। भारत के बहुत से ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा रहे है और अब Paytm ने एक और सेवा Paytm Postpaid Service शुरू की है। जो क्रेडिट कार्ड की तरह ही आपकी मदद करेगी। इसके बारे में ही आज हम आपको बताने वाले है की Paytm Postpaid Kya Hota Hai

पेटीएम पोस्टपेड एक ऐसी सेवा है जो ग्राहकों को डिजिटल क्रेडिट प्रदान करती है, जिसका उपयोग मूवी टिकट, मोबाइल और डीटीएच, बिजली बिल, ऑनलाइन शॉपिंग और यात्रा टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है। ग्राहक को इस सेवा के कारण कई तरह के लाभ होंगे। यह एक तरह का Payment Mode ही होगा। पेटीएम भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट हो गया है। तो चलिए जानते है Paytm Postpaid Ki Jankari विस्तार से।

Paytm Postpaid Kaise Activate Kare

Paytm Postpaid Kya Hai

पेटीएम पोस्टपेड Paytm द्वारा दी जाने वाली मोबाइल वॉलेट सेवा है। यह फ्री में कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को दिया जाता है। यह भी आपके Paytm Wallet की राशि होती है। जिसका Payment आपको बाद में करना होता है। यानी की आप पहले पैसों का लेन-देन कर सकते है और बाद में Paytm Postpaid Payment कर सकते है। सभी उपयोगकर्ताओं के लिए खर्च करने की एक Paytm Postpaid Limit तय की जाएगी। एक निश्चित सीमा के अंदर का ही भुगतान ग्राहक पेटीएम पोस्टपेड से कर सकेंगे। यह एक निशुल्क सेवा है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Online Shopping Kaise Kare? – जानिए Flipkart Se Shopping Kaise Kare इन बेहद सरल तरीको से!

Paytm Postpaid Eligibility

Paytm Postpaid Service या Paytm Postpaid Offers का लाभ लेने के लिए इसके योग्य होना अनिवार्य है। यदि आप इसका इस्तेमाल करने की योग्यता रखते है तो इसका लाभ ले सकते है।

  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  • पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ लेने के लिए पेटीएम पर अकाउंट होना जरुरी है।
  • पेटीएम अकाउंट की KYC होना जरुरी है।
  • इसके लिए कुछ Paytm Postpaid Terms And Conditions बनाए गए है जिसे फॉलो करना अनिवार्य है।

Paytm Postpaid Kaise Le

पेटीएम पोस्टपेड लेने के लिए आपका Paytm में अकाउंट होना ज़रुरी है। इसके लिए पहले यह निश्चित कर ले की आपकी KYC कम्पलीट है या नहीं। अगर आपकी KYC कम्पलीट है तो नीचे दी गई Steps को Follow कर सकते है:

Step 1: Open App

सबसे पहले अपने “Paytm App” को ओपन करे।

Step 2: Tap On Paytm Postpaid

यहाँ पर आपको सबसे ऊपर “Paytm Postpaid” का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

Step 3: Activate My Paytm Postpaid

इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें “Activate My Paytm Postpaid” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4: Start Shopping Now

यदि आपकी Paytm KYC है तो उसी समय आपको Balance मिल जाएगा और यदि नहीं है तो आपको कुछ जानकारी भरनी है। जिसके बाद पेटीएम पोस्टपेड सर्विस Activate हो जाएगी।

तो अब आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का उपयोग करके इसका लाभ ले सकते है।

Paytm Postpaid Kaise Use Kare

पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करे। जिसके द्वारा आप Paytm Postpaid Use कर पाएँगे। तो आइये जानते है पेटीएम पोस्टपेड कैसे यूज़ करें:

  • Login Paytm – सबसे पहले Paytm Postpaid Login करे।
  • Home Page – इसके बाद Home Page पर बहुत से ऑप्शन दिखायी देंगे।
  • Select Option – इसमें से आपको अपने इस्तेमाल के अनुसार ऑप्शन चुनना है।
  • Use Selected Option – इसके बाद आप चुने गए ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm Postpaid Uses

पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। जानते है इस Service का इस्तेमाल किन कामों के लिए जा सकता है।

जरूर पढ़े: Google Pay Kaise Use Kare? – गूगल पे पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने तक पूरी जानकारी हिंदी में!

Paytm Postpaid Ke Fayde

यदि आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको कई तरह के लाभ भी प्राप्त होंगे जो आगे बताए गए है।

  • यदि आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप इसके माध्यम से Shopping कर सकते है।
  • पेटीएम पोस्टपेड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं होती है।
  • इससे समय की बचत होगी और कहीं जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
  • यदि आप एक तय सीमा के अंदर पैसे जमा कर देते है तो आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा।
  • पेटीएम पोस्टपेड सर्विस कहीं भी और किसी भी समय इस्तेमाल की जा सकती है।
  • अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल करते है तो आपको पेटीएम पोस्टपेड ऑफर भी मिलते रहेंगे।

Paytm Postpaid Ka Bill Kaise Bhare

पेटीएम पोस्टपेड बिल ऑनलाइन भी भरा जा सकता है जिसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: Open Paytm Postpaid

सबसे पहले आपको “Paytm Postpaid” ओपन करना है।

Step 2: Available To Spend

Paytm Postpaid के नीचे खर्च किया गया अमाउंट शो हो रहा होगा इसमें “Pay” पर क्लिक करे:

Step 3: Select Payment Option

जिसके बाद आपको “Type Of Payment” का ऑप्शन मिलेगा। पैमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करे जैसे- Net Banking, UPI, Credit Card या Debit Card.

Step 4: Enter Debit Card Number

Debit Card का इस्तेमाल करने के लिए 16 डिजिट का डेबिट नम्बर डाले।

Step 5: Enter Expiry Date

इसमें डेबिट कार्ड का Expiry Date और Month डालना है।

Step 5: Enter CVV Number

अब कार्ड के पीछे जो “CVV Number” है वो दर्ज करे।

Step 6: Click Pay Now

इसके बाद “Pay Now” पर क्लिक कर दीजिये।

Step 7: Enter OTP Code

अब मोबाइल नंबर पर जो OTP Code आएगा उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दीजिये।

यह पोस्ट भी पढ़े: Airtel Payment Bank Kaise Use Kare? Airtel Payment Bank Se Paise Kaise Bheje – जानिए Airtel Payment Bank Me Paise Kaise Dale हिंदी में!

Paytm Postpaid Late Fee

यदि आप Paytm Postpaid Wallet के पैसों को जमा करने में देर कर देते है तो इस पर आपको Paytm Postpaid Charges भी भरना पड़ेगा। इसके बारे में आगे बताया गया है:

विषय कुल प्रश्नों की संख्या अंक
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी30 30
लैंग्वेज-13030
लैंग्वेज-2 30 30
सोशल स्टडीज एंड मैथमेटिक्स एंड साइंस60 60
कुल 150 150

Conclusion:

पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई है। जिनमें से अब यह अपनी नयी पेटीएम पोस्टपेड सेवा से अपने ग्राहकों को एक और सुविधा देगी। तो दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा यदि आपकी मदद हुई हो तो पोस्ट को लाइक करे और शेयर करे अपने दोस्तों के साथ। अगर इससे सम्बन्धित आपके पास कोई सुझाव है तो कमेंट में हमें बता सकते है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4 / 5. Vote count: 2

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment