9xBuddy 2023 – Best Free & Fast Online Video Downloader

9XBuddy 2023 एक बेहतरीन Free Online Video Downloading वैबसाइट है, जिसकी मदद से आप कोई भी विडियो डाउनलोड कर उसे अपने डिवाइस में save कर

Editorial Team

9xbuddy

9XBuddy 2023 एक बेहतरीन Free Online Video Downloading वैबसाइट है, जिसकी मदद से आप कोई भी विडियो डाउनलोड कर उसे अपने डिवाइस में save कर सकते हैं, वो भी बिना कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज दिए। 9x Buddy से आप विभिन्न प्रकार के चैनल्स जैसे YouTube, Dailymotion, Twitter, Facebook उपरोक्त वेबसाइट के कोई भी वीडियो आप अपने डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर सेव कर सकते है।

9xbuddy

 

देखा जाए जाए तो आजकल अधिकतर लोग घर पर रहकर ही फ्री समय में अपने मोबाइल फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में ही अपनी मनपसंद मूवीज, वीडियोस ऑनलाइन देखना या उन्हें डाउनलोड करके देखना पसंद करते हैं। इसलिए दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही वेबसाइट 9 x buddy के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ से आप अपनी मनपसंद Movies, Videos को आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड कर देख सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में।

9xbuddy 2023

9x buddy app downloader एक विडियो डाउनलोडिंग वेबसाइट है, जहाँ से आप मूवीज, सोंग्स और स्टेटस विडियोज के साथ – साथ तमिल, तेलगू और अपनी मनपसंद हिंदी फिल्मों की विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं वो भी फ्री में। 9x buddy Video Downloader में ऐसे कई सारे चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनसे आप आसानी से वीडियोज डाउनलोड करके उन्हें ऑफलाइन देख सकते है। जब हम कोई भी मनोरंजन की सोशल साइट खोलते हैं, जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर आदि तो उसमें हम ऐसे कई दिलचस्प वीडियो देखते है, कि हम Scroll करते ही चले जाते हैं।

कई वीडियो हमारे दिल को इतने छू जाते हैं, कि हम उन्हे डाउनलोड कर हमेशा के लिए अपने डिवाइस में सेव करना चाहते है, जिससे की हम उसे ऑफलाइन भी देख सकें और लोगों के साथ सोशल मीडिया ऐप जैसे WhatsApp और Instagram पर शेयर भी कर सकें। लेकिन बहुत सी साइट्स हमें अपने फोन में Video सेव करने की Permission नही देती हैं। ऐसे समय पर काम आती हैं, 9Xbuddymovie जैसी साइट जो कि बेस्ट Movies, Videos डाउनलोड कराने वाली साइट है।

Movies Leaked by 9xBuddy

9x Buddy फ्री मूवीज डाउनलोड करने के लिए अन्य टोरेंट वेबसाइटों में से एक है. यह लेटेस्ट रिलीज़ हुई मूवीज और शोज को डाउनलोड करने के लिए भी जाती है। इसने अब तक कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को अपनी वेबसाइट पर रिलीज़ किया है। जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी और गुजराती आदि भाषाओं की मूवीज शामिल है। हाल ही में 9xbuddy downloader free download द्वारा लीक की गयी लेटेस्ट मूवीज और शोज इस प्रकार है –

Latest Bollywood Movies

  • Shiv Shastri Balboa
  • Gandhi Godse Ek Yudh
  • Hunt
  • Pathaan
  • Chhatriwali
  • Mission Majnu
  • Kuttey
  • Lakadbaggha
  • Gunchakkar
  • Cirkus
  • 420 IPC
  • Ajay Wardhan
  • Govinda Naam Mera
  • Blurr
  • Josef – Born in Grace
  • Life Is Good
  • Maarrich
  • Salaam Venky
  • Shadow Assassins
  • Vadh

Latest Telugu Movies

  • Driver Jamuna
  • Kalyanam Kamaneeyam
  • Vaarasudu
  • Waltair Veerayya
  • Veera Simha Reddy
  • Tegimpu
  • 18 Pages
  • Dhamaka
  • Cheppalani Undi
  • Connect
  • Laththi
  • Dr. 56
  • Varalaru Mukkiyam
  • Yashoda
  • Godfather

Latest Hollywood Movies

  • Pamela, a love story
  • Shotgun Wedding
  • You People
  • Puss in Boots: The Last Wish
  • Actual People
  • Dog Gone
  • Lamborghini: The Man Behind the Legend
  • M3GAN
  • Plane
  • The Return of Tanya Tucker: Featuring Brandi Carlile
  • Spin Me Round
  • Aftersun
  • The Pale Blue Eye
  • I Wanna Dance with Somebody
  • White Noise
  • Wildcat
  • On the Edge

Latest Web Series

  • The Watchful Eye
  • Freeridge
  • Engga Hostel
  • Lockwood & Co.
  • Shrinking
  • Ayali
  • Jaanbaaz Hindustan Ke
  • Extraordinary
  • Lost Man Found
  • Rafta Rafta
  • 9-1-1 Lone Star Season 4
  • ATM
  • Bling Empire: New York
  • Cinema Marte Dum Tak
  • Fauda Season 4
  • Leopard Skin
  • Represent
  • Hunt For The Indian Mujahideen
  • Jhansi Season 2

9xbuddy से मूवीज डाउनलोड कैसे करें?

9xbuddies से विडियो डाउनलोड कैसे करें जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. 9xbuddy की साइट पर पहुँचने के लिए किसी भी वेब ब्राउज़र पर 9Xbuddymovies सर्च करें।
  2. वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा जिसपे लिखा होगा ‘Paste 9Xbuddy URL to Extract Video’।
  3. अब जो वीडियो आपको यूट्यूब, फेसबूक, ट्विटर वग़ैरा से चाहिए उसका URL उस वीडियो पर जाकर Copy कर लीजिए।
  4. फिर वह URL साइट पर दिए गए बॉक्स में Paste कर दें।
  5. अब Extract and Download पर क्लिक करें।
  6. Loading होने के बाद आप जब Scroll करेंगे तब वीडियो की कई सारी लिंक दिखेगी।
  7. आपको अपने हिसाब से क्वालिटी को चुनना हैं और Download Now पर क्लिक करना हैं।
  8. यह करते ही आपकी वीडियो स्ट्रीम होने लगेगी।
  9. अब नीचे की तरफ Left Side में आपको 3 Dots पर क्लिक करना हैं।
  10. Click करते ही आपको Download का विकल्प दिखेगा, उस पे क्लिक कर दें।
  11. अब कुछ ही समय में आपकी वीडियो आपके फोन में डाउनलोड होकर सेव हो जाएगी।

9xbuddy Live Link 2023

फिल्मों की पायरेसी करने के कारण 9xbuddy video downloader के ऑफिसियल डोमेन को सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है हालांकि यह फिर से नई नए डोमेन नेम के साथ इंटरनेट पर सक्रिय हो जाती है. इसके कुछ लोकप्रिय डोमेन इस प्रकार है –

  • 9xbuddy.xyz
  • 9xbuddy.org
  • 9xbuddy.com
  • 9xbuddy.net
  • 9xbuddy.info
  • 9xbuddy.in
  • 9xbuddy.cc
  • 9xbuddy.cd

Movie Category on 9xbuddy

इस वेबसाइट की लोकप्रियता का एक मुख्य कारण इस पर Well-Organized Movies है जिससे उपयोगकर्ता आसानी से अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज को खोज कर उन्हें डाउनलोड कर सकते है। इस पर प्रदान की जाने वाली Movies Categories इस प्रकार है –

  • New Bollywood HD Movies
  • New Hollywood Movies 2023
  • Bollywood MP4 Movies
  • English Movies 2023
  • New Punjabi Movies
  • Gujarati Movies
  • South Indian Movies
  • Tamil Movies
  • Tamil Dubbed Movies
  • Web Series
  • Dubbed Movies
  • Telugu Movies
  • Telugu Dubbed Movies
  • TV Shows
  • 720p Movies
  • 1080p Movies
  • 300MB Movies

Movie Quality & Size of 9xBuddy

9xbuddy अपने उपयोगकर्ताओं को Movies और Shows डाउनलोड एवं ऑनलाइन स्ट्रीम करने के अलग-अलग फॉर्मेट के ऑप्शन प्रदान करती है.

Movie Quality:

  • HD
  • 1080p resolution
  • 720p resolution
  • 480p resolution
  • 360p resolution
  • 240p resolution
  • 140p resolution

Movie Size:

  • 700MB Movies
  • 400MB Movies
  • 300MB Movies
  • 150MB Movies
  • 250MB Movies

9xbuddy कब लांच हुई थी?

9x Buddies वेबसाइट 2014 में शुरू हुई थी। इस वेबसाइट ने इतनी लोकप्रियता प्राप्त की जिसके कारण ही इस वेबसाइट ने हाल ही में अपना ऐप भी ऑनलाइन लॉन्च किया है। 9xbuddy के फ़ीचर्स काफी बढ़िया है और नए लांच हुए ऐप्प के बारे में कहें तो यह उपयोग करने के में काफी आसान है।

9xBuddy कैसे काम करती है?

9xbuddy Movies Download करने की एक बेहतरीन वेबसाइट हैं, क्योंकि इससे Latest Movies, Videos Download करना बहुत ही आसान है। जैसे ही कोई New Movie लॉन्च होती है, यह वेबसाइट उसे Unblocked Site पर Copy करके, अपनी वेबसाइट पर Free में Available करवा देती है। क्योंकि यह एक Pirated वेबसाइट हैं जिसके कारण यह अपनी पहचान छुपाती रहती है। हालांकि जैसे ही यह साइबर पुलिस की नज़र में आती है इसे तुरंत ही प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

Special Features of 9xBuddy

  • 9x Buddy Movie से आप दूसरी Site के वीडियो भी बिना एक रुपया खर्च किए डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 9xbuddy Movies साइट Dark Mode भी Support करती है।
  • 9x Buddy Sonylive में आप एक ही वीडियो को कई सारी Quality और Format में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप जितने चाहें उतने वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं बिना कोई सॉफ्टवेयर Install किए।
  • 9x Buddy Downloader से आप YouTube To Mp4 विडियो को Convert भी कर सकते हैं।

9xbuddy से आप कौन सी Videos डाउनलोड कर सकते हैं?

  • 9xboddy केवल आपको सोशल साइट ही नहीं बल्कि streaming साइट जैसे Hotstar, SonyLiv, Voot और Zee5 के वीडियो भी डाउनलोड कराती हैं। जिसके लिए आपको 9Xbuddy SonyLive सर्च करना होगा। और स्ट्रीमिंग साइट पर से वीडियो के URL को Copy करके 9xbuddy downloader पर Paste करना होगा।
  • 9XBuddy IPL 2023 के लेटैस्ट वीडियो, Highlights, Auction Videos और कई प्रकार के IPL Tournament के वीडियो भी डाउनलोड कराता हैं। इसके लिए आपको IPL T20 की साइट से वीडियो की लिंक Copy करनी होगी और 9Xbuddy site पर जाकर पेस्ट करना होगा।

Top 15+ Similar 9xbuddy alternatives

9x Buddy Video Downloader साइट जैसी और भी साइट हैं, जो URL के माधयम से मुफ्त में ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड कराती हैं। ये है। 9x Buddy.com के Alternatives इस प्रकार है –

9Xmovies

9xmovies एक पॉपुलर फ्री मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है, जो इंटरनेट पर कई समय से बॉलीवुड, हॉलीवुड, तमिल, तेलुगु, मलयालम मूवीज और वेब सीरीज आदि को लीक करती आयी है। भारत में कॉपीराइट एक्ट के तहत फिल्म पाइरेसी करना एक आपराधिक काम है।

Extramovies

यह वेबसाइट HD Movies और Web-series के नए और पुराने ऑनलाइन स्ट्रीम और डाउनलोड के लिए एक लोकप्रिय पायरेटेड वेबसाइट है। यह कॉपीराइट कंटेंट को फ्री में अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराती है जो कि फिल्म पायरेसी कहलाता है। हालांकि फिर भी लोग इससे अपनी पसंदीदा फिल्में डाउनलोड करने के लिए आते है।

9xFlix

फ्री मूवीज डाउनलोड करने की यह एक नई उभरती हुई पायरेटेड वेबसाइट है जो लेटेस्ट रिलीज़ मूवीज और शोज को फ्री देखने और डाउनलोड के लिए अपलोड करने में सबसे अग्रणी वेबसाइट मानी जाती है। उपयोगकर्ता इससे अपनी पसंद की Quality और Size में मूवीज डाउनलोड करके अपने फ्री समय में देख सकते है।

Legal Alternatives of 9xbuddy

फिल्में देखने के लिए लीगल प्लेटफॉर्म ही सबसे सुरक्षित तरीका है। हालांकि इस पर Ads फ्री मूवीज और शोज देखने के लिए आपको मंथली और इयरली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। निचे आपको कुछ ऐसे ही लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट दी गयी है –

Popular Searches Of 9x buddy app download

  • 9xbuddy.com & paste the video url
  • 9xbuddy downloader free download
  • 9xbuddy online video downloader
  • 9xbuddy video downloader
  • 9xbuddy alternatives

Conclusion

तो दोस्तों ये थी 9Xbuddy Video Downloader से जुड़ी पूरी जानकारी जिसके बारे में हमने आपको बताया, जैसा कि हमने आपको बताया कि पायरेसी हमारे भारत में प्रतिबंधित है और एक गैरकानूनी कृत्य है, जिसे करने पर सजा का प्रावधान है इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे कि आप फ़िल्में हो या विडियो कुछ भी डाउनलोड करने के लिए लीगल विकल्पों का ही इस्तेमाल करें।

Disclaimer: Piracy यानि फिल्मों, वीडियो, गानो आदि वीडियो कंटैंट को बिना अधिकार के डाउनलोड कराना भारत सरकार के नियम अंतर्गत पूर्ण रूप से गैर-कानूनी और दंडनीय हैं। हिन्दी सहायता इस कार्य का पूर्ण रूप से विरोध करती हैं। यह लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए प्रकाशित किया गया है। इसका उद्देश्य Piracy जैसी करतूतों को प्रोत्साहित करना या बढ़ावा देना बिलकुल नहीं हैं।

9xBuddy 2023 – FAQs

9xbuddy क्या है?

9x Buddy Best Online Downloader है, जिसकी मदद से आप YouTube, Dailymotion, Twitter, Facebook, Soundcloud आदि वेबसाइट के कोई भी वीडियो अपने डिवाइस में डाउनलोड सेव कर सकते है।

क्या 9xbuddy से विडियो डाउनलोड करना सुरक्षित है?

9 x Buddy एक गैर-कानूनी विडियो डाउनलोडर है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपके प्राइवेट डाटा हैक होने का खतरा होता है। इसलिए इससे मूवीज या वीडियोज डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं है।

क्या 9xbuddy Illegal वेबसाइट है?

Movie डाउनलोड करना Illegal नहीं है, लेकिन India की कानून-व्यवस्था के अनुसार फिल्मों या वीडियोज की चोरी करना Illgal है। इसलिए 9x buddies से Movies डाउनलोड करना एक गैर-कानूनी काम है। अगर आप 9xbuddy वेबसाइट को Use करते हुए पाए गए तो आपको दंड भी मिल सकता है, इसलिए आप सावधान रहे।

क्या 9Xbuddy का अपना Mobile App भी है?

हाँ, इंटरनेट पर 9Xbuddy App Download करने के लिए मौजूद है। अगर आप बार-बार साइट में प्रवेश नहीं करना चाहते तो आप इसका Apk Download कर सकते है क्योंकि 9x buddy YouTube ऐप प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

अगर 9Xbuddy काम ना करे तो क्या करें?

अगर साइट काम ना करें तो अपने ब्राउज़र को Refresh करें और फिर भी ना चलें तो अपने फोन का Cache Clear करें। कई बार साइट पर You Are Offline ऐसा दिखेगा। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कई बार सर्वर Down हो जाता है। ऐसे में आप सर्वर के काम करने का इंतज़ार करें या इसके कोई अन्य विकल्प का इस्तेमाल करें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 174

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment