Best Android Phones Under 10,000 – फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर 10,000 रूपये के अंदर मिलने 10 बेहतरीन एंड्राइड फोन्स!

वर्तमान समय में मोबाइल फोन व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए है। जिनकी मदद से आज हमारे कई काम बड़ी आसानी से

Editorial Team

Table of Contents

वर्तमान समय में मोबाइल फोन व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए है। जिनकी मदद से आज हमारे कई काम बड़ी आसानी से हो जाते है। लोगों पर इन एंड्राइड फोन्स का पागलपन छाया हुआ है। इसी लिए कई कम्पनियाँ नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ बहुत से एंड्राइड फोन्स बाजार में ला रही है। आज आपको बाज़ार में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के कई मोबाइल फोन्स मिल जाएँगे। लेकिन हम आपके लिए Best Android Phones Under 10000 In India की जानकारी लाए है, जो आपको नए फोन ख़रीदने में मदद करेंगी।

आज बाज़ार में अलग-अलग कंपनियों के कई फोन उपलब्ध है और जब हम बाज़ार में कोई नया फोन ख़रीदने जाते है तो उन्हें देख कर कंफ्यूज हो जाते है कि कौन सा फोन अच्छा है? और किसे ख़रीदा जाए। आज अधिकतर फोन में व्यक्ति कैमरा, रैम, इंटरनल मेमोरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले आदि सभी चीजें देखता है। जिनको देख कर एक अच्छा फोन ख़रीदा जा सकता है। इसलिए हम भी आपके बजट के हिसाब से Best Android Phones Under 10000 4G और Best Android Phones Under 10000 In 2019 की जानकारी लाए है।

Best Android Phones Under 10000 In India

Best Android Phones Under 10000 Amazon, Flipkart

अगर आप बेस्ट एंड्राइड फ़ोन खरीदने की सोच रहे है या खरीदने वाले है तो हम आपको कुछ Best Android Phones Under 10000 Flipkart और Best Android Phones Under 10000 Smartprix के बारे में बताने वाले है। जिसकी मदद से आपको एक नया एंड्राइड फोन लेने में आसानी होगी।

Asus Zenfone Max Pro M2

यह एंड्राइड फोन अभी के समय में बहुत चल रहा है इसमें आपको 32GB Storage और 5000mAh की बैटरी मिल जाएगी। यह आपको फ्लिपकार्ट पर 8,455 रूपये में मिलेगा और अमेज़न पर 9,093 रूपये में मिलेगा। आप इसे स्थानीय बाजार से भी 9,000 से 10,000 रूपये के बीच ख़रीद सकते है।

Redmi Note 7

फ्लिपकार्ट पर इस फोन की 4.6 की रेटिंग है। इसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन 6.3 इंच फुल एचडी मिल जाएगी और यह फोन आपको तीन कलर काला, नीला, लाल में उपलब्ध हो जायेगा। इसकी फ्लिपकार्ट प्राइस 9999 रूपये है। यह आपको अपने स्थानीय बाजार में 10,000 से 11,000 हजार के आस-पास मिल जायेगा।

Honor 9N (Midnight Black, 32GB)

यह एक अच्छा एंड्राइड फोन है। इसमें आपको बैक कैमरा 13MP+2MP और फ्रंट कैमरा 16MP मिलेगा। इसमें आपको किरिन 659 ओक्टा कोर प्रोसेसर भी मिल जायेगा। हॉनर 9N आपको अमेज़न पर 9,597 रूपए और फ्लिपकार्ट पर 8,999 रूपए में मिलेगा, जबकि आपके स्थानीय बाजार से भी 9,000 से 10,000 की बीच में मिल जायेगा।

Samsung Galaxy M10

इस सैमसंग के फोन में आपको बहुत से नए फीचर्स मिल जायेंगे और इसमें आपको 6.22 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलेगा। यह आपको अमेज़न पर 8,990 रूपए मिल जायेगा, इसके अलावा यह आपको अपने आस-पास के मार्केट में भी मिल जायेगा।

Realme 2 (Diamond Black, 32GB)

इस फोन में आपको 4230mAh की बैटरी मिल जाएगी। यह तीन कलर काला, नीला, लाल में उपलब्ध है। इसमें आपको क्वालकोम स्नेप ड्रैगन 450, ऑक्टा कोर 1.8 Ghz प्रोसेसर भी मिल जायेगा फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 9,499 रूपये है।

Honor 7C (Black 32GB)

इस फोन में आपको 3GB RAM, 32GB ROM, 5.99 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो आपको फ्लिपकार्ट पर 9399 रूपए और अमेज़न पर 8499 रूपए में मिल जायेगा। आप इसे अपने आस-पास के बाजार से भी 9,000 से 10,000 रूपये के बीच ख़रीद सकते है।

Nokia 5.1 Plus (Black, 32GB)

इस फोन में बहुत से नये फीचर्स ऐड है इसमें आपको 32GB ROM और 5.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें आपको मीडिया टेक हेलियो P60 प्रोसेसर भी मिल जायेगा। यह आपको फ्लिपकार्ट पर 9,999 रूपए में मिल जायेगा।

Mi Redmi Y2 (32GB)

MI रेडमी Y2 फोन आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रे, गोल्ड, रोज गोल्ड कलर में मिलेगा। जिसमें आपको इसमें बैक कैमरा 12MP+5MP और 16MP का फ्रंट कैमरा का मिलेगा। साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी मिल जायेगा। यह आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों पर 8,999 रूपए में मिल जायेगा। यह आपके आस-पास के बाजार में भी 9,000 से 10,000 रूपये हजार में मिल जायेगा।

Micromax Infinity N12

इस फोन में आपको 3GB RAM और 32GB ROM के साथ में 6.2 इंच एक बड़ी स्क्रीन की मिलेगी इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा और 4000mAh की बैटरी भी मिलती है। यह आपको फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपए और अमेज़न पर 9,440 रूपये में मिल जायेगा।

Nokia 3.1 Plus (Blue, 32GB)

यह एक बेस्ट एंड्राइड फोन है इसमें आपको 6 इंच की डिस्प्ले, 3GB RAM और 32GB ROM मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको इसमें 3500mAh की बैटरी भी मिल मिलती है। इस फोन को आप लोकल मार्केट से 9,000 से 10,000 हजार रूपये के बीच ख़रीद सकते है और यह आपको फ्लिपकार्ट पर 9,299 रूपए और अमेज़न पर 9,265 रूपये की कीमत में मिल जायेगा।

Conclusion:

आज के समय में कोई भी मोबाइल फोन ख़रीदना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो भी मोबाइल फोन ख़रीदा जा रहा है, उसकी क्या ग्यारंटी है की वह सभी कार्य अच्छे से करेगा। यह एक समस्या है और इसी समस्या से आपको बचाने के लिए हमने आपको आपके बजट के हिसाब से मात्र 10,000 रूपए में मिल जाने वाले बेस्ट फोन की जानकारी प्रदान की। यह आपको आसानी से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्मार्टप्रिक्स और अपने स्थानीय बाज़ार में भी मिल जाएँगे। अगर आपको हमारी आज की पोस्ट Best Android Phones Under 10000 पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अपने बजट की हिसाब से एक बेस्ट फोन लेने में मदद मिले।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment