Online Cricket Kaise Dekhe? – ऑनलाइन लाइव क्रिकेट देखने के लिए टॉप 7 ऍप्स!

भारत में अधिकतर लोग क्रिकेट देखना पसंद करते है लेकिन काम की व्यस्तता के कारण बहुत सी महिलाएं अपने पसंदीदा टीवी सीरियल या वे लोग जिन्हे क्रिकेट देखने के शौक है वे क्रिकेट देखने से चूक जाते है।

Editorial Team

Table of Contents

भारत में अधिकतर लोग क्रिकेट देखना पसंद करते है लेकिन काम की व्यस्तता के कारण बहुत सी महिलाएं अपने पसंदीदा टीवी सीरियल या वे लोग जिन्हे क्रिकेट देखने के शौक है वे क्रिकेट देखने से चूक जाते है। इसलिए उन लोगो के लिए आज हम ऐसे बेहतरीन एप्प लेकर आये है जिनकी मदद से वे टीवी एपिसोड, मूवीज, क्रिकेट आदि ऑनलाइन देख सकते है।

ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने के लिए ऐसे बहुत से Apps होते है जिनके जरिए आप लाइव क्रिकेट मैच देखने का आनंद ले सकते है अगर आप को घर से बाहर जाना है और एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते  तो ऐसे समय में आप इन Apps की मदद से ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते है। यदि आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो आप कहीं से भी Online Cricket Match देख सकते है।

जब हम कहीं भी जाते है तो हमारा Phone हमारे पास होता है जिसमें हमारे काम के कई सारे एप्लीकेशन इनस्टॉल होते है लेकिन क्या आप जानते है कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Apps है जो हमारे काम को आसान बनाते है। तो यदि आप भी Live Cricket Dekhne Wala App ढूंढ रहे है, तो आज की हमारी Post में हम आपको 7 ऐसे Apps बताने जा रहे है जिसे अपने फ़ोन पर Install करके आप दुनिया के किसी भी कोने में क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते है।

Live Cricket Dekhne Ke Liye Apps

यदि आप ऑनलाइन क्रिकेट देखना चाहते है तो हम आपको 7 ऐसे पॉपुलर Apps के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते है। ये सभी एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जिन्हे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

Hotstar

हॉटस्टार ऑनलाइन Live Cricket Dekhne Ke Liye एक बेहतरीन एप्प है जो हमे कई सारे Features Provide करता है। इसमें हम TV Serials देखने के साथ ही लाइव क्रिकेट मैच देखने का भी आनंद ले सकते है, बस आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यह दुनियाभर में काफी मशहूर है, जिसका कारण इसकी हाई क्वालिटी की स्ट्रीमिंग है जो आपको बेहतर अनुभव प्रदान करती है।

JioTV Live

आज JioTV Live को सबसे ज्यादा Use किया जा रहा है। आप इस App के जरिये लाइव क्रिकेट ऑनलाइन देखने का आनंद उठा सकते है। इस एप्लीकेशन में क्रिकेट मैच देखने के लिए कोई रिचार्ज करवाना नही पढ़ता है क्योंकि ये एप्लीकेशन Free Live Cricket देखने की सुविधा देता है। इसमें वर्ल्ड के किसी भी मैच को देखा जा सकता है।

Tata Sky

टीवी में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए Tata Sky एक बेहतरीन App है। लेकिन इसके लिए आपको Tata Sky कनेक्शन लेना होगा। Tata Sky TV का Use हम कहीं पर भी कर सकते है बस इसके लिए आपको अपनी टाटा स्काई ID या रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से Tata Sky App में Login करना होगा और फिर टीवी के सभी चैनल आपके मोबाईल में दिखने लगेंगे।

Cricbuzz Cricket

Cricbuzz बॉल बाय बॉल लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड देखने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपके फ़ोन में Slow इंटरनेट कनेक्शन है तब भी यह फ़ास्ट वर्क करता है। इसमें आप लाइव टेक्स्ट कमेन्ट्री अपने फ़ोन में देख सकते है। Cricbuzz एप्लीकेशन को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

Live Cricket TV Match

इस App के जरिए आप बिना स्ट्रीमिंग के ऑनलाइन क्रिकेट देखने का लुत्फ़ ले सकते है। इसमें आप क्रिकेट देखने के साथ अन्य Sports Games का भी मजा ले सकते है यह बहुत से Sports को कवर करता है Moblie फ़ोन पर क्रिकेट देखने के लिए यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जो बॉल बाय बॉल लाइव क्रिकेट स्कोर्स Update देता है। अगर आप 4G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आप बेहतरीन क्वालिटी में Live Cricket Match का आनंद ले सकते है।

DISH Anywhere

अगर आपने DISH कनेक्शन ले रखा है तो आप इस App की मदद से कई सारे Channels अपने में फ़ोन में देख सकते है जैसे- स्पोर्ट्स, फिल्म, एपिसोड आदि। फ़ोन में लाइव क्रिकेट देखने के लिए DISH Anywhere एक अच्छा एप्प है। गूगल प्ले पर इस एप्लीकेशन को 4.4 Rating मिला है तथा इसे अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

SonyLIV–LIVE Sports TV Movies

ऑनलाइन टीवी देखने के लिए Sony Pictures Network India द्वारा बनाया गया यह बेहतरीन App है जो कई प्रकार के फीचर्स Provide करता है। इस App में आप Free Movies के साथ-साथ लाइव क्रिकेट मैच देखने का आनंद भी उठा सकते है बस इसके लिए आपको इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।

Conclusion:

दोस्तों जो 7 Apps हमने आपको बताई है उन सभी एप्प के द्वारा अब आप भी अपने फ़ोन में कभी भी किसी भी समय लाइव क्रिकेट देखने का मज़ा ले सकते है। आपको इनमें से कौन सी एप्प पसंद आई हमे कमेंट करके ज़रूर बताये। अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर Share करे ताकि जो भी क्रिकेट देखना पसंद करते है वे भी अपने फ़ोन में ऑनलाइन लाइव क्रिकेट देखने का लुत्फ़ उठा सके, धन्यवाद!

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Editorial Team

एडिटोरियल टीम, हिंदी सहायता में कुछ व्यक्तियों का एक समूह है, जो विभिन्न विषयो पर लेख लिखते हैं। भारत के लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा भरोसा किया गया। Email के द्वारा संपर्क करें - contact@hindisahayta.in

Tags

Related

Leave a Comment